Direction (1 -5): नीचे दी गई तालिका पांच अलग-अलग वर्षों में एक कंपनी के राजस्व, व्यय लाभ और हानि प्रतिशत को दर्शाती है। डेटा को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नोट – सकारात्मक चिह्न (+) लाभ प्रतिशत दर्शाता है और ऋणात्मक चिह्न (-) हानि प्रतिशत दर्शाता है।
Q1. वर्ष 2001 में कंपनी के व्यय और वर्ष 2002 में कंपनी के राजस्व के बीच अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 240 करोड़
(b) 280 करोड़
(c) 200 करोड़
(d) 320 करोड़
(e) 360 करोड़
Q2. यदि वर्ष 2003 में कंपनी का लाभ वर्ष 2001 में कंपनी के लाभ का दो गुना है, तो वर्ष 2001 में वर्ष 2003 में कंपनी के व्यय का अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 4 : 7
(b) 3 :5
(c) 4 : 9
(d) 4: 5
(e) 2 : 3
Q3. वर्ष 2002 में कंपनी का कुल घाटा वर्ष 2004 में कंपनी के लाभ से लगभग कितने प्रतिशत कम है?
(a) 35%
(b) 30%
(c) 25%
(d) 20%
(e) 12%
Q5. यदि 2005 में कंपनी का घाटा 180 करोड़ है। और 2003 में लाभ 120 करोड़ है तो 2005 में कंपनी के व्यय का 2003 में व्यय से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 1:1
(b) 1:2
(c) 2:1
(d) 3:2
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दिए गए गद्यांश का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक स्कूल में, 5 कक्षाओं (अर्थात कक्षा – I, II, III, IV और V) में कुल 243 छात्र हैं। कक्षा – IV के छात्र कक्षा – II के छात्रों की तुलना में 50% अधिक हैं और कक्षा – III के छात्र कक्षा – II के छात्रों की तुलना में 10 अधिक हैं। कक्षा – V के छात्र कक्षा – IV के छात्रों का 80% हैं और कक्षा – I के छात्रों का कक्षा – V के छात्रों से अनुपात 15 : 16 है।
Q6. यदि कक्षा-I और IV में लड़कों का लड़कियों से अनुपात क्रमशः 3:2 और 8:7 है, तो कक्षा-I और IV में मिलाकर लड़कियों की संख्या कक्षा-II में कुल छात्रों का कितना प्रतिशत है?
(a) 115%
(b) 130%
(c) 120%
(d) 135%
(e) 125%
Q7. यदि कक्षा – III और V में बास्केटबॉल, फुटबॉल और क्रिकेट खेलने वाले विद्यार्थियों का अनुपात क्रमश: 2 : 1 : 2 और 2 : 3 : 3 है, तो इन 2 कक्षाओं में मिलाकर फुटबॉल खेलने वाले विद्यार्थियों का इन दोनों वर्गों में मिलाकर क्रिकेट खेलने वाले विद्यार्थियों से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 11 : 9
(b) 1 : 1
(c) 7 : 4
(d) 6 : 1
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8. यदि कक्षा-II में लड़कियों का लड़कों से अनुपात 2:3 है और कक्षा-II में लड़कों का औसत वजन 40 किग्रा है और कक्षा-II में लड़कियों का औसत वजन 25 किग्रा है, तो कक्षा-II का औसत वजन ज्ञात कीजिए।
(a) 33 किग्रा
(b) 34 किग्रा
(c) 37 किग्रा
(d) 36 किग्रा
(e) 35 किग्रा
Q9. कक्षा – II, III और V में छात्रों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 52
(b) 46
(c) 45
(d) 42
(e) 49
Q10. यदि कक्षा – VI में कुल छात्र कक्षा – II और V में छात्रों की औसत संख्या के 150% के बराबर हैं,तो कक्षा-VI में कुल छात्रों और कक्षा-IV में कुल छात्रों के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 18
(b) 9
(c) 12
(d) 6
(e) 15
Directions (11-15): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
A, B, C और D ने साझेदारी में एक व्यवसाय शुरू किया। A ने पूरी अवधि के लिए 5000 रुपये का निवेश किया जबकि चारों के लिए शुरुआती निवेश का औसत 5975 रुपये है। D द्वारा किया गया निवेश B से 25% अधिक है और B द्वारा किए गए निवेश का C के निवेश से अनुपात 10:9 है। वह समयावधि जिसके लिए B ने अपनी राशि का निवेश किया, A की राशि का 2/3 है। समयावधि का योग जिसके लिए C और D ने निवेश किया, कुल समय अवधि के बराबर है जिसके लिए A और B ने निवेश किया और C का लाभ हिस्सा वर्ष के अंत में कुल लाभ का 18/79वां है।
Q11. C के निवेश की अवधि का D के निवेश की अवधि से अनुपात ज्ञात कीजिए ?
(a) 1 : 1
(b) 1 : 2
(c) 2 : 3
(d) 3 : 2
(e) 4 : 3
Q12. D और C के निवेश के बीच का अंतर, B और D के निवेश के बीच के अंतर का कितना प्रतिशत है?
(a) 125%
(b) 100%
(c) 150%
(d) 140%
(e) 160%
Q13. यदि व्यापार अवधि के अंत में, कुल लाभ 15,800 रुपये है, तो A और D के लाभ हिस्से के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) Rs. 800
(b) Rs. 1200
(c) Rs. 1000
(d) Rs. 1500
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. B का लाभ हिस्सा, A के लाभ का कितना प्रतिशत है?
(a) 80%
(b) 75%
(c) 60%
(d) 100%
(e) 65%
Q15. C और D का मिलाकर निवेश चारों के कुल निवेश का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 45%
(b) 48%
(c) 50%
(d) 52%
(e) 54%
Solutions: