Directions (1-5): निम्नलिखित प्रत्येक श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आयेगा-
Q1. 64, ?, 48, 120, 420, 1890
(a) 27
(b) 32
(c) 30
(d) 24
(e) 36
Q2. 7, 5, ?, 17, 63, 309
(a) 10
(b) 3
(c) 8
(d) 7
(e) 9
Q3. 2, 7, 19, 38, 64, ?
(a) 128
(b) 112
(c) 97
(d) 88
(e) 92
Q4. 2, ?, 35, 98, 222, 437
(a) 9
(b) 17
(c) 15
(d) 8
(e) 7
Q5. 4, 8, 17, ?, 58, 94
(a) 38
(b) 27
(c) 29
(d) 37
(e) 33
Q6. एक राशि p% प्रति वर्ष साधारण ब्याज पर दो वर्षों के लिए उधार दी जाती है, इसके बजाय, यदि इसे q अधिक वर्षों के लिए साधारण ब्याज पर 2p% प्रतिवर्ष पर उधार दिया जाता, तो ब्याज पहले के ब्याज का पांच गुना होता। ‘q’ का मान ज्ञात करें?
(a) 5
(b) 2
(c) 3
(d) 1
(e) 4
Q7. 1385 रुपये में 100 किलोग्राम फल खरीदे जाते हैं। इसे इस तरह से बेचा जाता है कि पूरी मात्रा को बेचने के बाद हानि का मान, 28 किलोग्राम फलों को बेचने से प्राप्त राशि से 37½% अधिक है। फलों का प्रति किग्रा विक्रय मूल्य कितना है?
(a) Rs. 10½
(b) Rs. 8½
(c) Rs. 8
(d) Rs. 12
(e) Rs. 10
Q8. समान क्षमता वाले दो कंटेनर A और B का मिश्रण जिसमें शराब और पानी क्रमशः 5: 4 और 3: 7 के अनुपात में हैं, को अन्य बर्तन C में डाला जाता है। यदि बर्तन C में पानी की मात्रा 206 लीटर है, तो बर्तन A में शराब की आरंभिक मात्रा ज्ञात कीजिए।
(a) 110 ली
(b) 95 ली
(c) 90 ली
(d) 100 ली
(e) 80 ली
Q9. A किसी कार्य को x दिनों में कर सकता है और B उसी कार्य को (x+4) दिनों में पूरा कर सकता है। यदि A, B से 25% अधिक कुशल है, तो ज्ञात कीजिए कि A और B मिलकर A से शुरू करते हुए प्रत्येक दिन वैकल्पिक रूप से कार्य करते हुए पूरे कार्य को कितने समय में पूरा कर सकते हैं।
(a) 17¾ दिन
(b) 15⅔ दिन
(c) 18¾ दिन
(d) 20½ दिन
(e) 16¾ दिन
Q10. A, B और C की औसत आयु 40 वर्ष है। A और B की वर्तमान आयु का योग, C की वर्तमान आयु के बराबर है। यदि A की आयु का C की आयु से अनुपात 2: 3 होता है तो B और C की वर्तमान आयु में अंतर क्या हैं?
(a) 25 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 20 वर्ष
(d) 40 वर्ष
(e) 50 वर्ष
Directions (11-15): दिए गए डेटा में एक स्कूल में दो अलग-अलग कक्षाओं में लड़कों और लड़कियों की संख्या दी गई है। ध्यानपूर्वक डेटा का अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।
‘X’ कक्षा में लड़कों की संख्या, ‘Y’ कक्षा में लड़कियों की संख्या के बराबर है। ‘Y’ कक्षा में लड़कों की संख्या, ‘X’ कक्षा में लड़कों की संख्या से 10 अधिक है। ‘X’ कक्षा की लड़कियों की संख्या का ‘Y’ कक्षा की लड़कियों की संख्या से अनुपात 1: 2 है। ‘Y’ कक्षा में कुल छात्रों की संख्या, ‘X’ कक्षा में कुल छात्रों की संख्या से 40% अधिक है।
→ कक्षा ‘X’ में मेंटरों की संख्या = कक्षा ‘X’ में लड़कों की 40%
→ कक्षा ‘Y’ में मेंटरों की संख्या = कक्षा ‘Y’ में लड़कियों की 60%
Q11. कक्षा ‘Y’ में लड़कों की कुल संख्या, कक्षा ‘X’ में लड़कियों की कुल संख्या से कितना प्रतिशत अधिक है?
(a) 120%
(b) 220%
(c) 20%
(d) 60%
(e) 160%
Q12. कक्षा ‘Y’ में मेंटरों की कुल संख्या, कक्षा ‘X’ में मेंटरों की कुल संख्या से कितनी अधिक है?
(a) 20
(b) 40
(c) 60
(d) 80
(e) 100
Q13. कक्षा ‘Z’ में लड़कों की संख्या, कक्षा ‘Y’ में लड़कों की संख्या से 40% अधिक है जबकि कक्षा ‘Z’ में लड़कियों की संख्या, कक्षा ‘X’ लड़कियों की संख्या से 20% अधिक है। कक्षा ‘Z’ में छात्रों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 284
(b) 194
(c) 224
(d) 204
(e) 214
Q14. कक्षा X और Y में मिलाकर लड़कों की कुल संख्या, कक्षा X और Y में मिलाकर लड़कियों की कुल संख्या से कितना अधिक है।
(a) 180
(b) 120
(c) 90
(d) 30
(e) 60
Q15. कक्षा ‘X’ और कक्षा ‘Y’ में उत्तीर्ण लड़कियों की कुल संख्या क्रमश: 20% और 45% है। अनुत्तीर्ण लड़कियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 105
(b) 85
(c) 95
(d) 115
(e) 125
Solutions