Direction (1-5): दिया गया पाई चार्ट एक सार्वजनिक संगोष्ठी में भाग लेने वाले छह कक्षाओं के छात्रों के डिग्री अनुसार वितरण को दर्शाता है।

नोट:- ये छात्र 3 अलग-अलग स्कूलों के हैं।
कुल विद्यालय ⇒ डी.ए.वी. स्कूल + जे.एन.वी. स्कूल + डी.पी.एस. स्कूल
Q1.कक्षा IX में, संगोष्ठी में भाग लेने वाली 60% छात्राएँ हैं, जिसमें स्कूल डी.ए.वी. स्कूल, जे.एन.वी. स्कूल और डी.पी.एस. के आधार पर लड़कियों का वितरण 2 : 3 : 1 है। यदि जे.एन.वी. से सेमीनार में भाग लेने वाली IX कक्षा में लड़कियों की संख्या 30 है , तो सभी स्कूलों और सभी कक्षाओं से सेमिनार में भाग लेने वाले छात्रों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 500
(b) 600
(c) 1000
(d) 400
(e) 800

Q3. कक्षा VII, X और XI से सेमिनार में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या का कक्षा VIII, IX और XII से सेमिनार में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 13 :11
(b) 131 : 130
(c) 127 : 113
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) 113 : 111
Q4. जे.एन.वी से सेमिनार में भाग लेने वाले XI कक्षा में छात्रों की संख्या 75 है जो कक्षा XI में सेमिनार में भाग लेने वाले कुल छात्रों का 25% है। यदि डीएवी से आठवीं कक्षा में छात्रों की संख्या 60 है जिन्होंने सेमिनार में भाग लिया, तो जेएनवी और डीपीएस से मिलाकर आठवीं कक्षा में छात्रों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 140
(b) 240
(c) 320
(d) 220
(e) 280
Q5. कक्षा X में सेमिनार में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या, कक्षा IX में सेमिनार में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 60%
(b) 75%
(c) 65%
(d) 80%
(e) 50%
Direction (6-10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) का मान क्या है?
Q6. 17, 21, 30, ?, 104, 225
(a) 41
(b) 55
(c) 46
(d) 45
(e) 51
Q7. ?, 2.25, 2.75, 6.5, 28, 228
(a) 2
(b) 1
(c) 3
(d) 4
(e) 0
Q8. 94, 100, 111, 132, 168, ?
(a) 228
(b) 234
(c) 214
(d) 220
(e) 224
Q9. 66, ?, 212, 242, 254, 256
(a) 156
(b) 146
(c) 136
(d) 149
(e) 145
Q10. 21, 24, 32, 50, ?, 166
(a) 69
(b) 88
(c) 78
(d) 57
(e) 68
 
 
Q15. 6 पुरुषों और 7 महिलाओं में से 5 सदस्यों की एक समिति कितने प्रकार से बनाई जा सकती है जिसमें कम से कम 3 पुरुष आने चाहिए?
(a) 431
(b) 520
(c) 720
(d) 531
(e) 640
Solutions
    










 
																	

 IDBI AM/ Bank of India PO क्वांट क्विज 2...
          IDBI AM/ Bank of India PO क्वांट क्विज 2...
         IDBI AM/ Bank of India PO क्वांट क्विज 2...
          IDBI AM/ Bank of India PO क्वांट क्विज 2...
         IDBI AM/ Bank of India PO क्वांट क्विज 2...
          IDBI AM/ Bank of India PO क्वांट क्विज 2...
        








