Directions (1-5):- निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, दो समीकरण (I) और (II) दिए गए हैं। समीकरणों को हल कीजिए और सही विकल्प पर निशान लगाइए:
(a) यदि x>y
(b) यदि x≥y
(c) यदि x<y
(d) यदि x ≤y
(e) यदि x = y या x और y के बीच कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता।

Directions (6-10):- दिया गया बार ग्राफ 5 अलग-अलग वर्षों में 3 अलग-अलग स्कूलों की एक विशेष कक्षा में छात्रों की संख्या का विवरण दिखाता है।

Q6.सभी वर्षों में स्कूल A के छात्रों की औसत संख्या और सभी वर्षों में स्कूल B के छात्रों की औसत संख्या के बीच कितना अंतर है?
(a) 18
(b) 10
(c) 12
(d) 14
(e) 16
Q7. 2011 और 2012 में मिलाकर स्कूल A के छात्रों की कुल संख्या का 2013 और 2014 में मिलाकर स्कूल C के छात्रों की कुल संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 31:33
(b) 47:55
(c) 55:47
(d) 33:31
(e) 31:37
Q8. यदि 2016 में, स्कूल A, स्कूल B और स्कूल C में छात्रों की कुल संख्या 2015 की तुलना में क्रमशः 10%, 20% और 15% बढ़ जाती है, तो सभी स्कूलों में मिलाकर 2016 में छात्रों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 850
(b) 870
(c) 780
(d) 830
(e) 800
Q9. 2013 में सभी स्कूलों के कुल छात्रों की संख्या, 2011 और 2015 में स्कूल B के कुल छात्रों की तुलना में लगभग कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 52%
(b) 59%
(c) 56%
(d) 63%
(e) 48%
Q10. 2011 और 2013 में मिलाकर सभी स्कूलों के कुल छात्रों की संख्या तथा 2014 और 2015 में मिलाकर सभी स्कूलों के छात्रों की कुल संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 140
(b) 60
(c) 120
(d) 80
(e) 100
Directions (11-15):- निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-

Q12. 52500÷7+ 64680 ÷6 = 19500-?
(a) 1220
(b) 1260
(c) 1280
(d) 1340
(e) 1390

Q14. 47×27+15600÷8+181 = ?
(a) 3320
(b) 3420
(c) 3370
(d) 3400
(e) 3460
Q15. 112.5×5+4560÷6-175×7 = ?
(a)103.5
(b)91.5
(c) 97.5
(d) 110.5
(e) 115.5
Solutions:











IDBI AM/ Bank of India PO क्वांट क्विज 2...
IDBI AM/ Bank of India PO क्वांट क्विज 2...
IDBI AM/ Bank of India PO क्वांट क्विज 2...


