Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Mains क्वांट क्विज 2022...

IBPS PO Mains क्वांट क्विज 2022 : 18th November – Data Interpretation

Directions (1-5): दिए गए बार चार्ट में, एक विशेष वर्ष में रेल में यात्रा करने वाले ग्रामीण और शहरी लोगों की संख्या दी गई है। एक वर्ष में चार तिमाहियाँ हैं और निम्नलिखित बार ग्राफ वर्ष के तीन तिमाहियों के दौरान रेल द्वारा यात्रा करने वाले लोगों की संख्या का प्रतिशत दर्शाता है। दिए गए ग्राफ में, ग्रामीण क्षेत्र से रेल द्वारा यात्रा करने वालों की कुल संख्या 350 लाख और शहरी क्षेत्र से 275 लाख है।

IBPS PO Mains क्वांट क्विज 2022 : 18th November – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_30.1

Q1. यदि हम वर्ष की चौथी तिमाही को शामिल करते हैं, तो दूसरी तिमाही में यात्रा करने वाले शहरी लोगों का प्रतिशत दिए गए वर्ष में यात्रा करने वाले कुल शहरी लोगों का 20% है। दिए गए वर्ष में प्रति तिमाही यात्रा करने वाले शहरी लोगों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।

(a) 82.375 लाख
(b) 84.775 लाख
(c) 89.355 लाख
(d) 79.525 लाख
(e) 89.375 लाख

Q2. पहली और तीसरी तिमाही में यात्रा करने वाले शहरी लोगों की संख्या और दूसरी और तीसरी तिमाही में यात्रा करने वाले ग्रामीण लोगों की संख्या के बीच अनुपात ज्ञात कीजिए।

(a) 112 : 235
(b) 235 : 112
(c) 490 : 407
(d) 407 : 490
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. यदि हम वर्ष की चौथी तिमाही को शामिल करते हैं, तो तीसरी तिमाही में यात्रा करने वाले ग्रामीण लोगों का प्रतिशत दिए गए वर्ष में यात्रा करने वाले कुल ग्रामीण लोगों का 14% हो जाएगा। तो चौथी तिमाही में यात्रा करने वाले ग्रामीण लोगों की संख्या कितनी है?

(a) 250 लाख
(b) 350 लाख
(c) 450 लाख
(d) 325 लाख
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q4. यदि चौथी तिमाही में यात्रा करने वाले शहरी लोगों की संख्या, दूसरी तिमाही में यात्रा करने वाले शहरी लोगों की तुलना में 45 लाख कम है। तो चौथी तिमाही में यात्रा करने वाले शहरी लोगों की संख्या दिए गए वर्ष में यात्रा करने वाले शहरी लोगों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?

(a) 5.87%
(b) 8.79%
(c) 7.76%
(d) 9.87%
(e) इनमें से कोई नहीं

IBPS PO Mains क्वांट क्विज 2022 : 18th November – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_40.1

IBPS PO Mains क्वांट क्विज 2022 : 18th November – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_50.1

Q6. एक प्रोफेसर को उस महीने में सोमवार और मंगलवार को मिलाकर सभी लेक्चर लेने के लिए 2 लाख रुपये मिलते हैं। यदि लेक्चर पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे सप्ताह में क्रमशः 45 मिनट, 30 मिनट, 1 घंटा 40 मिनट और 40 मिनट के हैं, तो दूसरे सप्ताह के सोमवार को लिए गए लेक्चरों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 4
(b) 6
(c) 3
(d) 12
(e) 8

Q7. एक प्रोफेसर द्वारा प्राप्त राशि ज्ञात कीजिए जो उस महीने के पूरे चौथे सप्ताह में प्रत्येक दिन 40 मिनट की कक्षा में लेक्चर लेता है।
(a) 3.48 लाख
(b) 1.74 लाख
(c) 2.32 लाख
(d) 1.16 लाख
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. एक प्रोफेसर केवल बुधवार को लेक्चर लेता है। ज्ञात कीजिए कि तीसरे सप्ताह में उसके द्वारा लिए गए लेक्चर दूसरे सप्ताह में उसके द्वारा लिए गए लेक्चरों से कितने प्रतिशत अधिक या कम हैं, यदि वह उस महीने के प्रत्येक सप्ताह में 45 मिनट का लेक्चर लेकर 1,21,500 रुपये अर्जित करता है।

(a) 100%
(b) 60%
(c) 80%
(d) 20%
(e) 40%

Q9. दूसरे सप्ताह के बुधवार को 45 मिनट का लेक्चर लेने वाले प्रोफेसर को दी गई राशि का चौथे सप्ताह के शनिवार को 40 मिनट का लेक्चर लेने वाले प्रोफेसर को दी गई राशि से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 1 : 2
(b) 3 : 8
(c) 1 : 3
(d) 3 : 5
(e) 8 : 27

Q10. एक प्रोफेसर को दी जाने वाली राशि जो पूरे दूसरे सप्ताह [प्रत्येक दिन 1 घंटा] लेक्चर लेता है, उस प्रोफेसर को दी गई राशि से 12.5% अधिक है जो पूरे पहले सप्ताह [प्रत्येक दिन 45 मिनट] लेक्चर देता है। दूसरे सप्ताह के सोमवार को लिए गए लेक्चरों की संख्या ज्ञात कीजिए।

(a) 8
(b) 4
(c) 6
(d) 12
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

IBPS PO Mains क्वांट क्विज 2022 : 18th November – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_60.1

IBPS PO Mains क्वांट क्विज 2022 : 18th November – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_70.1

IBPS PO Mains क्वांट क्विज 2022 : 18th November – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_80.1

IBPS PO Mains क्वांट क्विज 2022 : 18th November – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_90.1

IBPS PO Mains क्वांट क्विज 2022 : 18th November – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_100.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *