Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज :...

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 11th December – Practice Set

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 11th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Practice Set

Q1. 9 संख्याओं का औसत 54 के रूप में दर्ज किया गया है। यदि तीन संख्याओं 36, 55, और 47 को 63, 52 और 41 के रूप में गलत पढ़ा गया था। तो सही औसत ज्ञात कीजिये?

(a)  50

(b) 45.5

(c) 57

(d) 52

(e) 48


Q2. एक चोर ने एक दुकान को लूटा और पूर्वाह्न 11:00 बजे 60 किमी/घंटा की गति से एक कार से भागा। पुलिस ने चोर का पता लगाया और दुकान से 65 किमी/घंटा की गति से पूर्वाह्न 11:15 बजे उसके पीछे भागी। वह समय ज्ञात कीजिए जब चोर पकड़ा जाएगा?

(a) अपराह्न 2 : 00 बजे

(b) अपराह्न 3 :15 बजे

(c) अपराह्न 3 : 30 बजे 

(d) अपराह्न 2 : 30 बजे

(e) अपराह्न 2 : 15 बजे


Q3. एक नाव धारा के अनुकूल 28 किमी और धारा के प्रतिकूल 24 किमी 5 घंटे में तय करती है। वही नाव 6 घंटे में 56 किमी, धारा के अनुकूल और 16 किमी धारा के प्रतिकूल तय करती है। शांत पानी में नाव की गति और धारा की गति के बीच का अनुपात ज्ञात कीजिये?

(a) 3 : 11

(b) 4 : 5

(c)  5 : 4

(d) 11 : 3

(e) 7 : 11


Q4. A, B और C एक कार्य को क्रमशः 24 दिन, 15 दिन और 20 दिन में पूरा कर सकते हैं। यदि वे सभी कार्य पूरा होने तक एक साथ कार्य करते हैं, तो B के वेतन का हिस्सा ज्ञात कीजिए, यदि उनमें से तीन द्वारा अर्जित कुल वेतन 950 रुपये है?

(a) 480 रु

(b) 300 रु

(c) 400 रु

(d) 450 रु

(e) 360 रु


Q5. A और B ने क्रमशः 10,000 रुपये और 12000 रुपये के साथ एक व्यवसाय शुरू किया। यदि A ने 3 महीने के बाद 4000 रुपये निकाले, B ने 5 महीने के बाद 3000 रुपये और मिलाए तथा C ने पिछले दो महीनों के लिए 51000 रुपये का निवेश किया, तो एक वर्ष के अंत में B का हिस्सा ज्ञात कीजिये यदि A और C के लाभ का हिस्सा एक वर्ष के बाद 3600 रु. है।

(a) 55000 रु

(b) 33000 रु

(c) 45000 रु

(d) 42000 रु

(e) 28000 रु

Directions (6-10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-

Q6. 2, 3, 7, 25, 121, ?

(a) 719

(b) 721

(c) 723

(d) 725

(e) 726


Q7. 5, 19, 45, 95, ?, 387

(a) 187 

(b) 189

(c) 191

(d) 193

(e) 195


Q8. 2, 8, 20, 56, 200, ?

(a) 880

(b) 890

(c) 900

(d) 910

(e) 920


Q9. 32, 32, 16, 48, 12, ?

(a) 60

(b) 55

(c) 72

(d) 66

(e) 54


Q10. 6, 10, 19, 27, 54, ?

(a) 66

(b) 68

(c) 70

(d) 72

(e) 74


IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 11th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Q11. वायलिन बजाने वाले विद्यार्थियों की संख्या, तबला बजाने वाले विद्यार्थियों की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है? 

(a) 50%

(b) 120%

(c) 150%

(d) 70%

(e) 125%


Q12. गिटार और कैसिओ एकसाथ बजाने वाले विद्यार्थियों की संख्या का, बांसुरी और वायलिन एकसाथ बजाने वाले विद्यार्थियों की मिलाकर संख्या से अनुपात कितना है?  

(a) 26 : 19

(b) 19 : 17

(c) 17 : 13

(d) 19 : 26

(e) 24 : 25


Q13. कैसिओ, बांसुरी और गिटार एकसाथ बजाने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या क्या है? 

(a) 240

(b) 260

(c) 250

(d) 270

(e) 220

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 11th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q15. गिटार और कैसिओ एकसाथ बजाने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या, तबला, बांसुरी और वायलिन एकसाथ बजाने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या के मध्य अंतर कितना है?  

(a) 120

(b) 122

(c) 125

(d) 128

(e) 124


ALSO CHECK:


Solutions:

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 11th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 11th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 11th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_8.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 11th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_9.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 11th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Prelims 2021-10th December_160.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Prelims 2021-10th December_170.1