Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :...

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 11th December – Practice Set

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 11th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC:  Practice
Set


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W चार महीने अर्थात् जनवरी, मार्च, अप्रैल और मई की दो अलग-अलग तिथियों अर्थात् 11 और 24 को छुट्टी पर जा रहे हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो। 

R, सम तिथि को जाता है और सम संख्या वाले दिनों के महीने में जाता है। R और U के मध्य एक व्यक्ति जाता है। T, V से ठीक पहले जाता है लेकिन समान महीने में नहीं। Q से पहले जितने व्यक्ति जाते हैं, उतने ही व्यक्ति W के बाद जाते है। P, S से पहले जाता है। P, सम संख्या में दिनों वाले महीने में नहीं जाता है। P, Q से ठीक पहले नहीं जाता है। Q, W से पहले जाता है। 


Q1. Q और U के मध्य कितने व्यक्ति जाते हैं?

(a) पांच 

(b) दो 

(c) चार 

(d) तीन 

(e) कोई नहीं 


Q2. S, निम्नलिखित में से किस महीने में जाता है?

(a) मई

(b) अप्रैल 

(c) जनवरी

(d) मार्च

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 


Q3. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन 11 मार्च को जाता है?

(a) P

(b) W 

(c) Q

(d) V

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q4. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन R से ठीक पहले जाता है?

(a) P

(b) T

(c) U

(d) W

(e) इनमें से कोई नहीं 



Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित प्रकार से एक समूह से संबंधित हैं, ज्ञात कीजिए कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है? 

(a) Q

(b) T

(c) R

(d) W

(e) U


Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

एक निश्चित कूट भाषा में: 

‘Light Green Blue Sky’ को ‘en lu ks tm’ लिखा जाता है, 

‘Heart Sky Breath Hard’ को ‘tm ar th dr’ लिखा जाता है,

‘Hard light Blue Answer’ को ‘th en kp ks’ लिखा जाता है

‘Road know lots Answer’ को ‘kp od wk ts’ लिखा जाता है. 


Q6. दी गई कूट भाषा में ‘Green’ का कूट क्या है? 

 (a) En

(b) Lu

(c) Ks

(d) Tm

(e) इनमें से को नहीं


Q7. दी गई कूट भाषा में ‘light Heart Sky’ का कूट क्या हो सकता है? 

(a) en th tm

(b) lu ks dr

(c) en ar tm

(d) tm en ks

(e) इनमें से को नहीं


Q8. दी गई कूट भाषा में ‘know lots Road Hard ’ को क्या लिखा जाता है? 

(a) od wk ts th

(b) od en wk ts

(c) kp dr tm od

(d) wk ts od ks

(e) इनमें से को नहीं 


Q9. दी गई कूट भाषा में ‘Sky’ को क्या लिखा जा सकता है? 

(a) wk

(b) kp

(c) od

(d) ts

(e) इनमें से को नहीं


Q10. दी गई कूट भाषा में ‘Answer Breath’ को क्या लिखा जा सकता है?  

(a) ks ar

(b) wk lu

(c) dr kp

(d) od en

(e) इनमें से को नहीं


Directions (11-13): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक परिवार में नौ सदस्य अर्थात् D, F, M, N, P, R, T, U और Y हैं। T, M की पुत्री है, M, जो D का पिता है। U, R की पुत्रवधू है। P, F का ग्रैंडफादर है। D, U का भाई है। Y, N का दामाद है। परिवार में तीन विवाहित युगल हैं। N के केवल दो पुत्रियाँ हैं। F पुरुष नही हैं। N के केवल तीन संतान हैं।


Q11. निम्न में से P की पत्नी कौन है? 

(a) N

(b) M

(c) F

(d) U

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q12. F, D से किस प्रकार सम्बंधित है?

(a) भाई

(b) पिता

(c) नीस

(d) नेफ्यू

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q13. M, Y से किस प्रकार सम्बंधित है? 

(a) पिता

(b) ससुर

(c) कजिन

(d) भाई

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता  


Q14. शब्द “PARLIAMENT” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनके मध्य उतने ही वर्ण हैं, जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?

(a) तीन से अधिक 

(b) तीन 

(c) दो 

(d) एक 

(e) कोई नहीं 


Q15. यदि संख्या “39682147” में प्रत्येक सम संख्या में 1 जोड़ा जाता है और प्रत्येक विषम अंक से 1 घटाया जाता है और फिर सभी अंकों को बाएँ से दाएं व्यवस्थित किया जाता है, तो इस प्रकार निर्मित नई संख्या में दाएं से तीसरा अंक कौन-सा होगा? 

(a) 3

(b) 5

(c) 7

(d) 6

(e) 8

ALSO CHECK:

Solutions:

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 11th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 11th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 11th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *