Home   »   Bank Foundation क्वांट क्विज 2023- 26th...

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023- 26th January

Direction (1-5): कृपया डेटा को ध्यानपूर्वक समझें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नीचे दी गई तालिका पांच अलग-अलग वर्षों, अर्थात 2016, 2017, 2018, 2019 और 2020 में बेचे गए बल्बों की कुल संख्या दर्शाती है। यह प्रत्येक वर्ष बेचे गए सीएफएल बल्बों और एलईडी बल्बों के अनुपात को भी दर्शाती है।
नोट: बेचे गए कुल बल्ब = सीएफएल बल्ब + एलईडी बल्ब

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023- 26th January |_50.1

Q1. 2019 में बेचे गए सीएफएल बल्बों की संख्या का 2020 में बेचे गए एलईडी बल्बों की संख्या से संबंधित अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a)9: 20
(b)20: 9
(c)12: 5
(d)5: 12
(e)9: 5

Q2. यदि 2021 में बेचे गए कुल बल्ब 2020 में बेचे गए कुल बल्बों की तुलना में 30% अधिक थे और उसी वर्ष बेचे गए सीएफएल बल्ब 460 हैं। 2021 में बेचे गए एलईडी बल्बों की संख्या ज्ञात कीजिए?
(a)720
(b)880
(c)1100
(d)940
(e)1260

Q3. ज्ञात कीजिए कि 2016 में बेचे गए एलईडी बल्बों की संख्या 2018 में बेचे गए कुल बल्बों की तुलना में लगभग कितने प्रतिशत अधिक/कम है।
(a)47%
(b)53%
(c)65%
(d)71%
(e)82%

Q4. वर्ष 2017 में खराब बल्ब बेचे गए कुल बल्बों का 3/13 थे। यदि सीएफएल के खराब बल्बों का एलईडी के खराब बल्बों से अनुपात 1:5 है, तो खराब सीएफएल बल्बों की संख्या ज्ञात कीजिए?
(a)400
(b)450
(c)470
(d)300
(e)360

Q5. यदि 2018 में बेचे गए एक सीएफएल बल्ब और एलईडी बल्ब की कीमत क्रमशः 120 रुपये और 90 रुपये है, तो कुल कितनी राशि पर सभी बल्ब बेचे गए? (रुपये में)
(a)88400
(b)54100
(c)64600
(d)82300
(e)70200

Direction (6-10): दंड आलेख को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नीचे दिया गया बार ग्राफ चार अलग-अलग स्कूलों अर्थात A, B, C और D की कक्षा 10 और कक्षा 12 में छात्रों की कुल संख्या को दर्शाता है।

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023- 26th January |_60.1

Q6. स्कूल C की कक्षा 10 और 12 में मिलाकर और स्कूल A में कक्षा 10 और 12 में मिलाकर कुल छात्रों के बीच अंतर ज्ञात कीजिए?
(a)5
(b)7
(c)15
(d)13
(e)9

Q7. स्कूल B में कक्षा 11 में कुल छात्र, स्कूल D की कक्षा 10 और 12 में मिलाकर कुल छात्रों का औसत है। स्कूल B की कक्षा 10,11 और 12 में कुल छात्र ज्ञात कीजिए?
(a)307
(b)327
(c)277
(d)227
(e)177

Q8. यदि प्रत्येक स्कूल (A, B, C और D) की कक्षा 10 में लड़कियों की संख्या लड़कों की संख्या से तीन गुना है, तो कक्षा 10 में सभी चार स्कूलों में लड़कियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए?
(a)155
(b)195
(c)180
(d)165
(e)210

Q9. ज्ञात कीजिए कि स्कूल C की कक्षा 10 में विद्यार्थी, स्कूल A की कक्षा 12 में विद्यार्थियों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a)64%
(b)56%
(c)72%
(d)80%
(e)48%

Q10. सभी चार विद्यालयों की कक्षा 10वीं और सभी चार विद्यालयों की कक्षा 12 में कुल विद्यार्थियों का औसत कितना है?
(a)167.25
(b)129.50
(c)146.25
(d)131.50
(e)110.50

Direction (11-15): कृपया आंकड़ों को ध्यानपूर्वक समझें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। नीचे दी गई तालिका पांच अलग-अलग बाइक, अर्थात A, B, C, D और E द्वारा तय किए गए समय और दूरी को दर्शाती है।
नोट: तय की गई दूरी = लिया गया समय × बाइक की गति

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023- 26th January |_70.1

Q11. यदि बाइक F की गति बाइक C की गति की 4/5 है, तो बाइक F द्वारा 3 घंटे 45 मिनट में तय की गई कुल दूरी ज्ञात कीजिए। (किमी में)
(a)375
(b)425
(c)350
(d)400
(e)325

Q12. यदि बाइक A, बाइक E की गति से 2 घंटे चलती है और फिर अपनी सामान्य गति से चलती है, तो उसके द्वारा 5 घंटे में तय की गई दूरी ज्ञात कीजिए? (किमी में)
(a)220
(b)320
(c)420
(d)360
(e)260

Q13. बाइक D की गति के 125% का बाइक C की गति के 20% से संबंधित अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a)5:7
(b)7:3
(c)8: 5
(d)5: 8
(e)3: 7

Q14. B द्वारा 900 किमी की यात्रा पूरी करने में लिया गया समय ज्ञात कीजिए यदि वह केवल अपनी 25% कम गति से चलता है? (घंटों में)
(a)30
(b)20
(c)10
(d)25
(e)15

Q15. बाइक E और C की मिलाकर संयुक्त गति, बाइक A और B की संयुक्त गति से लगभग कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a)29%
(b)47%
(c)33%
(d)39%
(e)43%

Solution:

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023- 26th January |_80.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023- 26th January |_90.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023- 26th January |_100.1

 

FAQs

Topic Of Quiz

Data Interpretation

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published.