Direction (1-5): निम्नलिखित पाई चार्ट और तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
दिया गया पाई चार्ट ब्लॉक P में पांच अलग-अलग सोसाइटी (A, B, C, D और E) में रहने वाले लोगों की कुल संख्या का प्रतिशत वितरण दर्शाता है और तालिका संबंधित पांच सोसायटियों में ब्लॉक P में रहने वाले लोगों का ब्लॉक Q में रहने वाले लोगों से अनुपात दर्शाती है।
नोट: (i) सभी सोसायटियों में ब्लॉक P में रहने वाले लोगों की कुल संख्या = 2500
प्रत्येक सोसाइटी में लोगों की कुल संख्या = ब्लॉक P में लोगों की संख्या + ब्लॉक Q में लोगों की संख्या।
Q1. सभी सोसाइटी के ब्लॉक Q में रहने वाले लोगों का योग ज्ञात कीजिए।
(a) 2075
(b) 2175
(c) 2285
(d) 2000
(e) 2170
Q2. सोसाइटी B और E के ब्लॉक P में लोगों के योग का सोसाइटी C और E के ब्लॉक Q में लोगों से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 1:3
(b) 3:1
(c) 1:1
(d) 4:5
(e) 5:7
Q3. सोसाइटी B, C और D के ब्लॉक P में रहने वाले लोगों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 600
(b) 675
(c) 525
(d) 625
(e) 705
Q4. यदि सोसाइटी B के ब्लॉक P में पुरुषों का महिलाओं से अनुपात 3:2 है और सोसाइटी E के ब्लॉक Q में महिलाओं का पुरुषों से अनुपात 7: 8 है, तो सोसाइटी B और E के ब्लॉक P और ब्लॉक Q में पुरुषों की क्रमशः संख्या ज्ञात कीजिए
(a) 425
(b) 400
(c) 530
(d) 470
(e) 420
Q5. एक अन्य सोसाइटी F के ब्लॉक P में लोगों की संख्या, सोसाइटी D के समान ब्लॉक में लोगों की संख्या से 10% अधिक है और सोसाइटी F के ब्लॉक Q में लोगों की संख्या, सोसाइटी B के समान ब्लॉक में लोगों की संख्या से 215 अधिक है। सोसाइटी F में लोगों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 1500
(b) 1550
(c) 1690
(d) 1590
(e) 1650
Directions (6-10): निम्नलिखित बार ग्राफ और तालिका को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
दिया गया बार ग्राफ पांच विभिन्न कंपनियों (P, Q, R, S और T) द्वारा निर्मित कुल वाहनों का प्रतिशत वितरण दर्शाता है और तालिका प्रत्येक कंपनी द्वारा निर्मित कारों का बाइक से अनुपात दर्शाती है।
नोट: निर्मित कुल वाहन = निर्मित कुल कारें + निर्मित कुल बाइक।
(b) R द्वारा निर्मित कुल कारों और T द्वारा निर्मित कुल बाइक के बीच का अंतर 22 है।
Q6. Q द्वारा निर्मित कुल कारों का R और S द्वारा मिलकर निर्मित कुल बाइक से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 21:19
(b) 25:23
(c) 27:22
(d) 23:19
(e) 23:28
Q7. ज्ञात कीजिये P द्वारा निर्मित कुल बाइक, Q द्वारा निर्मित कुल कारों का कितना प्रतिशत है?
(a) 50%
(b) 80%
(c) 120%
(d) 100%
(e) 75%
Q8. T द्वारा निर्मित दो प्रकार की बाइक हैं, इलेक्ट्रिक और गैर-इलेक्ट्रिक, जो क्रमशः 2:3 के अनुपात में हैं। T द्वारा निर्मित कुल इलेक्ट्रिक बाइक और P द्वारा निर्मित कुल कारों के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 32
(b) 38
(c) 30
(d) 24
(e) 46
Q9. यदि S द्वारा निर्मित कुल वाहनों का 85% बेच दिया जाता है और 15% कारें नहीं बिकती हैं, तो S की कुल बिना बिकी बाइक ज्ञात कीजिए।
(a) 1
(b) 7
(c) 2
(d) 5
(e) 3
Directions (11-15): दिया गया लाइन ग्राफ स्कूल P, Q, R, S और T में विद्यार्थियों (लड़कियों + लड़कों) की संख्या के प्रतिशत वितरण को दर्शाता है। दी गई तालिका इन स्कूलों में लड़कियों और लड़कों के छात्रों के अनुपात को दर्शाती है। निम्नलिखित लाइन ग्राफ और तालिका को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
नोट: T में लड़कों की कुल संख्या = 203
Q11. Q में लड़कियों की संख्या का P में लड़कों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 1:1
(b) 1:4
(c) 4:1
(d) 2:5
(e) 4:5
Q12. ज्ञात कीजिये Q में लड़कियों की संख्या, P में लड़कों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 90%
(b) 100%
(c) 75%
(d) 50%
(e) 85%
Q13. Q और S में मिलाकर लड़कों की संख्या तथा P और T में मिलाकर लड़कियों की संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 82
(b) 94
(c) 102
(d) 87
(e) 108
Q14. यदि A में विद्यार्थियों की संख्या, P में विद्यार्थियों की संख्या से 40% अधिक है और R में लड़कों की संख्या का A में लड़कों की संख्या से अनुपात 5: 8 है, तो A में लड़कियों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 154
(b) 166
(c) 196
(d) 174
(e) 182
Q15. यदि सभी स्कूलों में शिक्षकों की संख्या, S में लड़कियों की संख्या से 50% अधिक है, तो सभी स्कूलों में शिक्षकों की संख्या, Q में लड़कों की तुलना में कितनी अधिक/कम है?
(a) 34
(b) 58
(c) 26
(d) 44
(e) 42
Solutions: