Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude Questions in Hindi for...

Quantitative Aptitude Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk Mains 2017

प्रिय पाठको,
Quantitative-Aptitude-Questions-for-IBPS-PO-Exam-2017
आईबीपीएस परीक्षा के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न

आप बैंक या बीमा क्षेत्र में नौकरी के लिए लक्षित तौयारी में Quantitative Aptitude एक बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है . ये दो हफ्ते बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि IBPS भी तैयार हैं। इसलिए, इन 15 प्रश्नों से आपको क्वांट अनुभाग के तीन महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास करने में मदद मिल सकती है।.

Q1. यदि एक कक्षा में लड़कों का लडकियों से अनुपात B है और लड़कियों का लड़कों से अनुपात G है, तो 3 (B + G) है: 
(a) 3 के बराबर
(b) 3 से कम
(c) 3 से अधिक
(d) एक-तिहाई से कम
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. एक ड्राईवर की आय में उसका वेतन और टिप दोनों शामिल हैं. एक हफ्ते के दौरान उसकी टिप उसके वेतन के पांच-चौथी थी. उसकी टिप से उसकी आय का कितना भिन्न प्राप्त हुआ? 
(a) चार-नौवां
(b) पांच-नौवां
(c) पांच-आठवाँ
(d) पांच-चौथा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. एक पिता द्वारा उसके 12 वर्ष और 14 वर्ष के दोनों पुत्रों के लिए 18750रु की राशि छोड़ दी जाती है, जिससे जब वे दोनों 18 वर्ष के होंगे तब 5% साधारण ब्याज पर प्राप्त योग(मूलधन+ब्याज) समान होगा. वर्तमान में दोनों पुत्रों को दी गई राशि ज्ञात कीजिये.
(a)  9000रु, 9750रु
(b) 8000रु, 1750रु
(c) 9500रु, 9250रु
(d) 10000रु, 8750रु
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. एक बोतल डेटोल से भरी हुई है. उसमें से एक तिहाई निकाल लिया जाता है और फिर उसे भरने के लिए उसमें पानी भर दिया जाता है. यह प्रक्रिया चार बार दोहराई जाती है. बोतल में डेटोल और पानी का अंतिम अनुपात ज्ञात कीजिये.
(a) 13 : 55
(b) 20 : 74
(c) 16 : 65
(d) 10 : 48
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. विजय ने दो विभिन्न प्रकार की अल्कोहल खरीदी. पहले मिश्रण में, अल्कोहल का पानी से 3 : 4 का अनुपात है और दुसरे में 5 : 6 का अनुपात है. यदि वह, दोनों मिश्रणों को आपस में मिला देता है और 18 लीटर का नया मिश्रण बनाता है जिसमें अल्कोहल का पानी से 4 : 5 का अनुपात है, पहले मिश्रण की मात्रा कितनी है(जिसका अनुपात 3: 4 है) जो कि तीसरे प्रकार के मिश्रण का 18 लीटर बनाने की आवश्यक है:
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): नीचे दिए गये प्रश्नों में एक संख्या श्रंखला दी गई है. श्रंखला के बाद एक संख्या दी गई है जिसके बाद (a), (b), (c), (d) और (e) दिए गये हैं. आपको दी गई संख्या से संख्या श्रंखला को पूरा करना है और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर देना है.

Q6. 3  19  103  439  1381  2887
5  (a)  (b)  (c)  (d)  (e)
(b) के स्थान पर क्या आएगा?
(a) 139
(b) 163
(c) 161
(d) 157
(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. 4  13  40  135  552  2765
2  (a)  (b)  (c)  (d)  (e)
(c) के स्थान पर क्या आएगा?
(a) 123
(b) 133
(c) 127
(d) 131
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. 5  12  4  10  3  8
6  (a)  (b)  (c)  (d)  (e)
(d) के स्थान पर क्या आएगा?
(a) 3
(b) 5
(c) 4
(d) 7
(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. 3  13  37  87  191  401
1  (a)  (b)  (c)  (d)  (e)
(d) के स्थान पर क्या आएगा?
(a) 169
(b) 161
(c) 171
(d) 159
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. 8  4  6  15  52.5  236.25
12  (a)  (b)  (c)  (d)  (e)
(c) के स्थान पर क्या आएगा?
(a) 23.5
(b) 16.5
(c) 22.5
(d) 22.25
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15):नीचे दिए गये प्रश्नों में दो समीकरण दिए गये है I और II. आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और–
उत्तर दीजिये (a) यदि p>q
उत्तर दीजिये (b) यदि p≥q
उत्तर दीजिये (c) यदि p<q
उत्तर दीजिये (d) यदि p≤q
उत्तर दीजिये (e) यदि p = q या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता.

Quantitative Aptitude Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1


You may also like to Read:

Quantitative Aptitude Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1            Quantitative Aptitude Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Quantitative Aptitude Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1