Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई पीओ 2017 के लिए संख्यात्मक...

एसबीआई पीओ 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी

प्रिय पाठकों,
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि SBI PO बेहद नजदीक है और हम 80 days plan के साथ तैयार हैं जिसमें हम आपको विभिन्न विषयों के साथ नए पैटर्न के प्रश्नों पर दैनिक क्विज़ प्रदान करते हैं, जो आपको इस परीक्षा में काफी मदद करेंगे.

SI and CI questions


यह समय  Bank of Baroda PO और  NIACL Assistant Mains परीक्षा के लिए New Pattern Questions of Quantitative Aptitude की आपकी तैयारी में तेजी लाने का है. . यह बैंकिंग प्रश्न SBI PO Mains 2017, और NICL AO Mains 2017  की भर्ती परीक्षा की तैयारी में भी आपकी सहायता करेंगे.


Q1. एक  कॉलेज में 197 लड़के और 591 लड़कियां हैं. यदि लड़कों का औसत वजन 63 किलोग्राम है और लड़कियों का औसत वजन 51 किलो है, तो कॉलेज में छात्रों का औसत वजन कितनी है ? 
(a) 56 किलोग्राम
(b) 57 किलोग्राम
(c) 54 किलोग्राम
(d) 60 किलोग्राम
(e) इनमे से कोई नहीं



Q2. एक छात्र अपने जन्मदिन पर प्रत्येक छात्र को 5 चॉकलेट की औसत से चॉकलेट बांटता है. यदि शिक्षक और हेडमास्टर के आने पर छात्र उन्हें क्रमश: 10 और 15 चॉकलेट देता हैं, प्रत्येक को वितरित औसत चॉकलेट 5.5 तक बढ़ जाती है, तो कक्षा में छात्रों की संख्या कितनी है ? 
(a) 28
(b) 30
(c) 32
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं


Q3. एक छात्र को जिसने भौतिक विज्ञान की पहली परीक्षा में 180 अंकों में से 30% अंक अर्जित किए, दो परीक्षा में कम से कम 50% के समग्र अंक प्राप्त करने होंगे, दूसरा परीक्षा के अंक150 अंक है. छात्र को समग्र औसत अंक प्राप्त करने के लिए दूसरी परिक्षा में कितने प्रतिशत अंक अर्जित करने होंगे ? 
(a) 80%
(b) 76%
(c) 74%
(d) 70%
(e) इनमे से कोई नहीं


Q4. A, B और C की औसत आय 12,000 रु. प्रति माह और B, C और D की औसत आय 15,000 रु. प्रति माह है. यदि D की औसत आय A की औसत आय की दोगुनी है, तो B और C की औसत कितनी होगी?(रु. में) 
(a) 8,000
(b) 18,000
(c) 13,500
(d) 9,000
(e) इनमे से कोई नहीं


Q5.  एक बल्लेबाज द्वारा खेले गये 100 मैचों में उसकी 36 की औसत की गणना करते समय, उसके एक स्कोर को गलती से 90 के बजाये 40 दर्ज कर दिया जाता है.  अनुमानित प्रतिशत त्रुटि कितनी है?
        (a) 0.6%
(b) 1.36%
(c) 1.34%
(d) 1.21%
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. एक कक्षा में 29 छात्रों का औसत वजन 48 किलो है. अगर शिक्षक का वजन भी शामिल कर लिया जाता है तो औसत वजन 500 ग्राम तक बढ़ जाता है. शिक्षक का वजन ज्ञात कीजिये?
(a) 57 किलो
(b) 60 किलो
(c) 65 किलो
(d) 63 किलो
(e) इनमे से कोई नहीं


Q7.  एक निश्चित छात्रावास में 30 छात्रों के लिए एक भोजनशाला है. यदि छात्रों की संख्या 10 बढ़ जाती है, तो भोजनशाला के व्यय में प्रतिमाह 40 रु. की बढ़त होती है, जबकि प्रत्येक छात्र के औसत व्यय में 2 रूपये की कमी होती है. वास्तविक मासिक व्यय ज्ञात कीजिये?
(a) 390 रु.
(b) 360 रु.
(c) 410 रु.
(d) 480 रु.
(e) इनमे से कोई नहीं


Q8. 6 सदस्यों के परिवार की औसत आयु 22 वर्ष है. यदि सबसे छोटे सदस्य की आयु 7 वर्ष है, तो सबसे कम आयु के सदस्य के जन्म के समय परिवार की औसत आयु कितनी थी? 
(a) 15
(b) 18
(c) 21
(d) 22
(e) इनमे से कोई नहीं


Q9. एक कक्षा में 45 छात्रों का औसत वजन 52 किलो है. उनमे से 5 जिनकी औसत आयु 48 किलोग्राम है कक्षा छोड़ देते है और 5 छात्र जिनका औसत वजन 54 किलो है कक्षा में शामिल हो जाते है. तो कक्षा में छात्रों का नया औसत वजय ज्ञात कीजिये? 
(a) 52.6
(b) 52 2/3
(c) 52 1/3
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं


Q10. नौ व्यक्ति अपने भोजन के लिए एक छात्रावास में जाते है. उनमे से आठ अपने भोजन के लिए 12 रु. प्रतिव्यक्ति के अनुसार खर्च करते है और नौवा व्यक्ति सभी नौ छात्रों के औसत व्यय से 8 रूपये अधिक खर्च करता है. उनके द्वारा खर्च की गयी कुल राशि कितनी है:
(a) 104 रु.
(b) 105 रु.
(c) 116 रु.
(d) 117 रु.
(e) इनमे से कोई नहीं


Q11. एक यात्री दो दिनों तक चलता है. दुसरे दिन, यात्री 2 घंटे अधिक और पहले दिन की तुलना में 1 किमी/घंटा की अधिक गति से चलता है. यदि दो दिनों के दौरान वह कुल 64 किमी की दुरी की तय करता है और इस दुरी को तय करने में 18 घंटे का समय लेता है. पहले दिन के दौरान उसकी औसत गति कितनी थी? 
(a) 2 किमी/घंटा
(b) 3 किमी/घंटा
(c) 4 किमी/घंटा
(d) 5 किमी/घंटा
(e) इनमे से कोई नहीं


Q12. एक हवाई जहाज एक वर्गाकार क्षेत्र के चारों ओर क्रमश; 200, 400,600 और 800 किमी/घंटा की गति से चलता है. क्षेत्र के चारो ओर जहाज की औसत गति कि.मी./घंटा में कितनी है:  
(a) 384 
(b) 400
(c) 500
(d) 284
(e) इनमे से कोई नहीं


Q13. सचिन और गांगुली की औसत आयु 35 वर्ष है. यदि कैफ सचिन का स्थान लेता है, औसत आयु 32 वर्ष हो जाती है और यदि कैफ गांगुली का स्थान ले लेता है, तो औसत आयु 38 वर्ष हो जाती है. यदि धोनी और इरफ़ान की औसत आयु सचिन और गांगुली और कैफ की औसत आयु की आधी है. तो पांचो व्यक्तियों की औसत आयु कितनी है? 
(a) 28 वर्ष
(b) 32 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 30 वर्ष
(e) इनमे से कोई नहीं


Q14. दो पहियाँ वाहनों की संख्या का दोगुना तींपहियाँ वाहनों की संख्या के तीगुने के बराबर है और 4 पहियाँ वाहनों की संख्या दो पहियाँ वाहनों की संख्या के बराबर है. प्रति वाहन पहिये की औसत संख्या ज्ञात कीजिये:  
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं


Q15. A और B की औसत आयु 20 वर्ष है. यदि C को A से बदला जाता है, तो औसत 19 हो जाती है और यदि C ,B को बदल देता है तो, औसत 21 हो जाता है. A, B और C की आयु कितनी है? 
(a) 22, 18, 20 
(b) 28, 19, 20
(c) 22, 20, 17 
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
(e) इनमे से कोई नहीं






Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com
एसबीआई पीओ 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1एसबीआई पीओ 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1

एसबीआई पीओ 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_6.1