Latest Hindi Banking jobs   »   करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट...

करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 19 अप्रैल 2017

प्रिय पाठकों,
करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 19 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1


बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय SBI PO 2017 के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.

यूपी सरकार ने गोरखपुर और आगरा हवाईअड्डे का नाम बदला
करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 19 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने गोरखपुर और आगरा के हवाई अड्डों के नाम के साथ-साथ विशेष रूप से अक्षम लोगों के कल्याण विभाग का नाम बदलने का निर्णय लिया.
ii. गोरखपुर वायुसेना स्टेशन का नाम, नाथ मठ आंदोलन के संस्थापक महायोगी गोरखनाथ के नाम पर महायोगी गोरखनाथ हवाई अड्डा रखा गया है.
iii. आगरा हवाई अड्डा का नाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय हवाई अड्डा रखा जायेगा. अक्षम लोगों के कल्याण विभाग का नाम अब ‘दिव्यांग जन विकास सशक्तीकरण’ होगा.



राजस्थान और एचपीसीएल ने 43,129 करोड़ रु के समझौते पर हस्ताक्षर किए

करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 19 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. राजस्थान सरकार और एचपीसीएल ने जयपुर में बाड़मेर रिफाइनरी के लिए 43,129 करोड़ रु के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.
ii. बाड़मेर रिफाइनरी देश में बीएस-6 मानक ईंधन का उत्पादन करने वाली पहली इकाई होगी. इस परियोजना में राज्य सरकार की 26% हिस्सेदारी होगी जबकि बाकी हिस्सेदारी एचपीसीएल के पास रहेगी.



नौसेना का मिसाइल विध्वंशक चेन्नई को समर्पित
करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 19 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. तमिलनाडु के सीएम ई के पलनीस्वामी ने भारतीय नौसेना के स्वदेश डिजाईन ‘पी15ए निर्देशित मिसाइल विध्वंशक’, आईएनएस चेन्नई को चेन्नई शहर को सौंपा.
ii. आईएनएस चेन्नई के कप्तान सी आर प्रवीण नायर हैं और इसके 45 अधिकारी हैं. 2016 में पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा जहाज को चालू किया गया था. यह भारत में निर्मित सबसे शक्तिशाली युद्धपोतों में से एक है.





वैश्विक एफडीआई विश्वास सूचकांक में भारत 8वें स्थान पर
करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 19 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. 2017 ए.टी. केअरनी विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) विश्वास सूचकांक में भारत एक स्थान की छलांग लगाकर 8वें स्थान पर पहुंच गया है.
ii. संयुक्त राज्य अमेरिका लगातार पांचवी बार इस सूचकांक में सबसे ऊपर हैयह सूचकांक एक वार्षिक विश्लेषण है कि कैसे राजनीतिक, आर्थिक और विनियामक परिवर्तन आने वाले वर्षों में देशों में एफडीआई प्रवाह को प्रभावित करेगा.





आरबीआई ने जे & के एवं छत्तीसगढ़ में बैंकिंग लोकपाल कार्यालय खोले
करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 19 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. आरबीआई ने जम्मू कश्मीर (जम्मू) और छत्तीसगढ़ (रायपुर) में राज्य के लिए बैंकिंग लोकपाल के दो नए कार्यालय स्थापित किए हैं.
ii. जम्मू और छत्तीसगढ़ में भारतीय रिजर्व बैंक का बैंकिंग लोकपाल कार्यालय का क्रमशः पूरे जम्मू-कश्मीर और छत्तीसगढ़ राज्य पर अधिकार क्षेत्र होगा जो अब तक क्रमशः बैंकिंग लोकपाल कार्यालय,  और भोपाल के कार्यालय के अधिकार क्षेत्र में था.







आरबीआई ने भूटान के रॉयल मोनेटरी अथॉरिटी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए
करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 19 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. आरबीआई ने “सुपरवाइजरी कोऑपरेशन एंड एक्सचेंज ऑफ सुपरवाइजरी इनफार्मेशन” पर भूटान के रॉयल मोनेटरी अथॉरिटी के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.
ii. इसके साथ आरबीआई ने ऐसे 39 समझौता ज्ञापनों, सुपरवाइझरी सहकारिता के लिए एक पत्र और सहयोग के एक वक्तव्य पर हस्ताक्षर किए हैं.



सेबी ने यूजर-फ्रेंडली सुविधाओं के साथ वेबसाइट को पुनः लांच किया
करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 19 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. अपनी डिजिटल उपस्थिति का विस्तार करते हुए, बाजार नियामक सेबी ने अपने वेबसाइट को नए अवतार में लांच किया है जिसमें उपयोगकर्ता के अनुकूल कई सुविधाएँ हैं एवं जो डेस्कटॉप एवं मोबाइल उपकरणों दोनों के लिए अनुकूल है.
ii. नई वेबसाइट वेब सामग्री पहुंच-योग्यता दिशानिर्देशों के अनुरूप है जिससे वेब सामग्री को विशेष रूप से सक्षम लोगों के लिए अधिक सुलभ बनाया जा सके और यह भारतीय सरकार की वेबसाइटों के लिए दिशानिर्देशों के अनुरूप भी है.


आईसीआईसीआई बैंक डाटा सेंटर देश का पहला आईजीबीसी प्लैटिनम रेटेड प्रोजेक्ट बना 
करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 19 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. हैदराबाद में आईसीआईसीआई बैंक डाटा सेंटर ने आईजीबीसी (इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल) ग्रीन डाटा सेंटर रेटिंग सिस्टम के अंतर्गत देश का पहला प्लैटिनम रेटेड प्रोजेक्ट बनने का गौरव हासिल किया है.
ii. आईजीबीसी के अध्यक्ष प्रेम सी जैन ने हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम में आईसीआईसीआई बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर को आईजीबीसी पट्टिका प्रदान की.



विनय शाह एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के नए एमडी और सीईओ नियुक्त
करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 19 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1i. भारतीय जीवन बीमा निगम ने विनय शाह को अपनी बंधक ऋण शाखा और सूचीबद्ध संस्था एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है.
ii. उन्होंने सुनीता शर्मा का स्थान लिया है. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में शामिल होने से पूर्व, शाह एलआईसी में कार्यकारी निदेशक-मार्केटिंग/उत्पाद विकास थे.



आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री देवीनेनी राजशेखर का हैदराबाद में निधन 
करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 19 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1

i. तेलगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री देवीनेनी राजशेखर की हैदराबाद में हृदय की गति रुकने के कारण मृत्यु हो गई.
ii. उन्हें 1994 में एनटीआर मंत्रिमंडल में शिक्षा मंत्री बनाया गया था. 1983 में वे कांकीपाडू से आंध्रप्रदेश विधानसभा के लिए चुने गए थे और 1985, 1989 एवं 1994 में भी इसी विधानसभा क्षेत्र से चुने गए.






उपरोक्त जीके अपडेट से परीक्षा उपयोगी तथ्य
  • गोरखपुर वायुसेना स्टेशन का नाम महायोगी गोरखनाथ हवाई अड्डा होगा.
  • आगरा हवाई अड्डा का नाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय हवाई अड्डा रखा जायेगा.
  • अक्षम लोगों के कल्याण विभाग का नाम अब ‘दिव्यांग जन विकास सशक्तीकरण’ होगा.
  • राजस्थान सरकार और एचपीसीएल ने बाड़मेर रिफाइनरी के लिए 43,129 करोड़ रु के समझौते पर हस्ताक्षर किए.
  • बाड़मेर रिफाइनरी देश में बीएस-6 मानक ईंधन का उत्पादन करने वाली पहली इकाई होगी.
  • राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे हैं.
  • केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हैं.
  • 2017 ए.टी. केअरनी विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) विश्वास सूचकांक में भारत एक स्थान की छलांग लगाकर 8वें स्थान पर पहुंच गया है.
  • इस सूचकांक में सबसे ऊपर यूएसए है.
  • उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में भारत और चीन शीर्ष दो देश हैं.
  • आरबीआई ने जम्मू और कश्मीर एवं छत्तीसगढ़ में बैंकिंग लोकपाल के दो नए कार्यालय स्थापित किए.
  • जम्मू और कश्मीर अब तक नई दिल्ली-एक बैंकिंग लोकपाल कार्यालय के अधिकार क्षेत्र में था.
  • छत्तीसगढ़ अब तक भोपाल के बैंकिंग लोकपाल कार्यालय के अधिकार क्षेत्र में था.
  • आरबीआई का मुख्यालय मुंबई में है और इसके गवर्नर उर्जित पटेल हैं.
  • आरबीआई ने भूटान के रॉयल मोनेटरी अथॉरिटी के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए
  • सुपरवाइजरी कोऑपरेशन एंड एक्सचेंज ऑफ सुपरवाइजरी इनफार्मेशन पर एमओयू साइन हुआ. 
  • भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोब्गे हैं और इसकी राजधानी थिम्पू है.
  • सेबी ने यूजर-फ्रेंडली सुविधाओं के साथ वेबसाइट को पुनः लांच किया.
  • सेबी की फुल फॉर्म भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड है.
  • अजय त्यागी सेबी के चेयरमैन हैं और इसका मुख्यालय मुंबई में है.
  • आईसीआईसीआई बैंक डाटा सेंटर देश का पहला आईजीबीसी प्लैटिनम रेटेड प्रोजेक्ट बन गया है.
  • मुंबई स्थित आईसीआईसीआई बैंक की एमडी और सीईओ चंदा कोचर हैं.
  • यह कार्यक्रम हैदराबाद में आयोजित हुआ.
  • विनय शाह एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के नए एमडी और सीईओ नियुक्त हुए हैं.
  • उन्होंने सुनीता शर्मा का स्थान लिया है.
  • मुंबई स्थित एलआईसी के चेयरमैन विजय कुमार शर्मा हैं.
Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com

CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *