आज हमने विविध प्रश्न शामिल किए हैं. आपको 14-15 मिनट के भीतर इस प्रश्नों को हल करने का प्रयास करना है यदि आप निर्धारित समय में इसे पूरा करने में विफल, फिर पूर्ण बल के साथ पुन:से प्रयास करें.ये These quantitative aptitude questions IBPS RRB Exam, IBPS PO और IBPS Clerk जैसी परीक्षाओं की दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण हैं
Q1. 7429.98 ÷ 300.02 × 10.004 = ?
(a) 256
(b) 251
(c) 258
(d) 248
(e) 266
Q2. 725 का 15.2% + 643 का 12.8% = ?
(a)110
(b) 192
(c) 172
(d) 196
(e) 207
Q5. 496 ÷ 0.6 × 0.5 = ?
(a) 413
(b) 595
(c) 148
(d) 1653
(e) 498
Q6. एक संख्या के 3/5 के 60% का 40% 504 है. उस संख्या के 2/5 का 25% कितना होगा?
(a) 130
(b) 175
(c) 360
(d) 350
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. दो अंकों वाली एक संख्या और संख्या के दोनों अंकों को आपस में बदल कर प्राप्त संख्या के बीच का अंतर 9 है. संख्या के दोनों अंकों के बीच का अंतर कितना है?
(a) 3
(b) 2
(c) 1
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. एक कक्षा में 32 लड़के और 28 लड़कियां हैं. कक्षा में लड़कों की औसत आयु 14 वर्ष है और कक्षा में लड़कियों की औसत आयु 13 वर्ष है. पूरी कक्षा की औसत आयु कितनी है? (दो दशमलव अंकों तक पूर्णांकित करें)
(a) 13.50
(b) 13.53
(c) 12.51
(d) 13.42
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. एक टेस्ट में जिसमें 70 प्रश्न शामिल होते हैं जिनमें से प्रत्येक प्रश्न एक अंक का हैं, अर्पिता ने पहले 40 प्रश्नों में से 70% सही उत्तर दिए है. पूरे पटेस्ट में 80% अंक अर्जित करने के लिए उसे अन्य 30 प्रश्नों में से कितने प्रतिशत (लगभग) का सही उत्तर देना होगा ?
(a) 60
(b) 80
(c) 93
(d) 85
(e) 76
Q10. मनीषा ने 39,300 रूपये की राशि को 2 वर्षो के लिए 4 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से निवेश किया. वह 2 वर्ष के अंत में कितनी अनुमानित चक्रवृद्धि ब्याज की राशि प्राप्त करेगा?
(a) 6,675 रूपये
(b) 4,650 रूपये
(c) 5,288 रूपये
(d) 3,207 रूपये
(e) 4,237 रूपये
Directions (11-15): आलेख का सावधानीपूर्वक अध्ययन करें और दिए प्रश्नों का उत्तर दें:
Q11. विद्यालय R और U में लड़कों का कुल प्रतिशत कितना है? (दशमलव के बाद दो अंकों तक पूर्णांकित करें)
(a) 78.55
(b) 72.45
(c) 76.28
(d) 75.83
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. विद्यालय टी में लड़कों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 500
(b) 600
(c) 750
(d) 850
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. विद्यालय R में छात्रों की कुल संख्या विद्यालय S में छात्रों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 89
(b) 75
(c) 78
(d) 82
(e) 94
Q14. विद्यालय P और Q में लड़कों की औसत संख्या कितनी है?
(a)1425
(b) 1575
(c) 1450
(d) 1625
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. विद्यालय P में लड़कियों की संख्या का विद्यालय Q में लड़कियों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 27 : 20
(b) 17 : 21
(c) 20 : 27
(d) 21 : 17
(e) इनमे से कोई नहीं