निम्नलिखित आलेख वर्ष 2011-2016 तक भारत के तीन अलग-अलग राज्यों में जन्मे बच्चों की संख्या का प्रतिशत दर्शाता है.
Q1. यदि 2013 में गुजरात में जन्मे बच्चों की कुल संख्या 70,000 थी, तो समान वर्ष 2013 में यूपी में जन्मे बच्चों की कुल संख्या ज्ञात करें.
(a) 85,000
(b) 80,000
(c) 84,000
(d) 1,30,000
(e) 1,02,000
Q2. छह वर्षों में यूपी में जन्में बच्चों के प्रतिशत का कुल औसत मान लगभग सभी वर्षों में गुजरात में जन्में बच्चों के प्रतिशत का कुल औसत मान का कितना गुना है?
(a) 3
(b) 1.5
(c) 2.5
(d) 2
(e) 1.16
Q3. 2014 से 2015 तक, तीनों राज्यों में पैदा हुए कुल बच्चों की संख्या में 20% की बवृद्धि होती है. यदि 2015 में मध्यप्रदेश में पैदा हुए बच्चों की संख्या 60,000 थी तो 2014 में यूपी में जन्में बच्चों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 90,000
(b)1,00,000
(c) 95,000
(d) 85,000
(e) 1,05,000
Q4. If 2012 में यूपी में जन्मे बच्चों की संख्या 80,000 थी, तो 2012 में मध्यप्रदेश और गुजरात में जन्में बच्चों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 1,21,000
(b) 1,15,000
(c) 1,25,000
(d) 1,20,000
(e) 1,00,000
Q5. यदि 2014 में, मध्य प्रदेश में 30,000 बच्चे जन्मे थे, तो उस वर्ष गुजरात और उत्तर प्रदेश में जन्मे बच्चों की संख्या का अनुपात ज्ञात कीजिये.
(a) 2 : 3
(b) 9 : 5
(c) 5 : 9
(d) 6 : 5
(e) 3 : 2
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान होगा?
Q6. 450 का 46% + 19.07 का ?% = 359.56
(a) 795
(b) 805
(c) 815
(d) 800
(e) 820
Q9. 0.03 × 0.01 – 0.003 ÷ 100 + 0.03 = ?
(a) 0.03027
(b) 0.0327
(c) 0.3027
(d) 1.03027
(e) 0.003027
Q10. 17 × 25 – 240 + ? ÷ 41 = 354
(a) 6299
(b) 6929
(c) 9629
(d) 7129
(e) 6992
Q11. एक व्यक्ति प्रति वर्ष 20% की चक्रवृद्धि ब्याज दर पर 6000 रुपये का ऋण लेता है. प्रत्येक वर्ष के अंत में वह 2000 रुपये वापस देता है. अपनी सभी बकाया राशि को पूरा करने के लिए वह तीसरे वर्ष के अंत में कितनी राशि का भुगतान करेगा?
(a) 5,088 रुपये
(b) 5,530 रुपये
(c) 5,453 रुपये
(d) 3,088 रुपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. दो संख्याओं का अनुपात 1 2/3:2 1/4 है. यदि प्रत्येक संख्या में 10 की बढत होती है तो अनुपात 4:4 1/2 गुना हो जाता है. बड़ी संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 8.5
(b) 7.5
(c) 9
(d) 12.5
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. एक प्रकार के द्रव्य में 30% दूध है, दूसरे में 45% दूध है. एक कंटेनर को पहले तरल के 3 भागों और दूसरे तरल के 7 भागों से भरा जाता है. मिश्रण में दूध का प्रतिशत कितना है:
(a) 40.5%
(b) 41%
(c) 39%
(d) 38.5%
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. A, B, और C की राशि का अनुपात 4: 5: 6 हैं. पहले B, 1/5 A को दे देता है और 1/5 C को दे देता है फिर C, 1/7 A को दे देता है. A, B और C की राशि का अंतिम क्रमश: अनुपात ज्ञात कीजिये:
(a) 3 : 2 : 3
(b) 1 : 2 : 2
(c) 2 : 2 : 1
(d) 2 : 1 : 2
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. एक दुकानदार एक वस्तु पर 20 प्रतिशत की मानक छूट देने के बाद कम कीमत पर अतिरिक्त 15 प्रतिशत की छूट देता है, यदि अर्पिट उस वस्तु को 1360 रूपये में खरीदता है, वास्तिविक मूल्य कितना है?
(a) 3000 रूपये
(b) 2400 रूपये
(c) 2500 रूपये
(d) 2000 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं
You may also like to Read:
- Quantitative Questions for upcoming Banking and Insurance Examinations
- Study Notes of Quantitative Aptitude
- Practice More Data Interpretation Questions
- Quantitative Aptitude Section Strategy