ध्यान दें: तालिका में, कुछ डेटा अज्ञात हैं. यदि किसी भी प्रश्न में इन आंकड़ों की आवश्यकता तो पहले आंकड़े ज्ञात कीजिये और प्रश्न हल कीजिये.
Q1. यदि हीरा स्वीट्स पर सोन पापड़ी का लागत मूल्य नथु स्वीट्स के लागत मूल्य की तुलना में 25% अधिक है. यदि नथु स्वीट्स पर सोन पापड़ी का विक्रय मूल्य हीरा स्वीट्स के 80% है तो नथु स्वीट्स द्वारा सोन पापड़ी पर अर्जित लाभ ज्ञात कीजिये.
(a) 35%
(b) 40%
(c) 45%
(d) 30%
(e) 24%
Q2. यदि सभी पाँचों स्टोर द्वारा काजू लड्डू पर प्राप्त लाभ प्रतिशत का औसत 23% है. तो काजू लड्डू पर नथु स्वीट्स द्वारा अर्जित लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये.
(a) 16%
(b) 36%
(c) 26%
(d) 28%
(e) 32%
Q3. यदि काजू मक्खन की लागत पर रॉयल स्वीट्स का लक्ष्मी स्वीट्स से 3:5 है. तो रॉयल स्वीट का लक्ष्मी स्वीट्स से काजू मक्खन का विक्रय मूल्य का अनुपात ज्ञात कीजिये.
(a) 25 : 49
(b) 9 : 11
(c) 77 : 125
(d) 72 : 125
(e) 125 : 77
Q5. यदि नथु स्वीट्स, जगत राम स्वीट्स और लक्ष्मी स्वीट्स द्वारा एक कि.ग्रा ऑरेंज बर्फी का लागत मूल्य क्रमश: 450, 480 और 360 रूपये है तो इन तीन स्टोर द्वारा एकसाथ ऑरेंज बर्फी पर प्राप्त कुल लाभ ज्ञात कीजिये (रूपये में)
(a) 603 रूपये
(b) 206 रूपये
(c) 306 रूपये
(d) 406 रूपये
(e) 340 रूपये
Direction (6-10): निम्नलिखित बार ग्राफ भारत के पांच अलग-अलग राज्यों में ‘निपा वायरस’ से प्रभावित लोगों की संख्या दिखाता है. तथा तालिका में पुरुष का महिला से अनुपात भी दर्शाया गया है.
निम्नलिखित ग्राफ को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
Q6. तमिलनाडु में निपाह वायरस से प्रभावित पुरुष व्यक्तियों की कुल संख्या निपाह वायरस से प्रभावित केरल के पुरुष व्यक्तियों की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 25% कम
(b) 25% अधिक
(c) 30% कम
(d) 30% अधिक
(e) 20% अधिक
Q7. सभी पांच राज्यों में निपाह वायरस से प्रभावित महिलाओं की औसत संख्या ज्ञात कीजिये.
(a) 14, 200
(b) 12,600
(c) 16,200
(d) 10,400
(e) 12,200
Q8. यदि कर्नाटक में कुल प्रभावित पुरुषों में से 50/3% पुरुष (21-25) वर्ष की आयु समूह के है, कुल प्रभावित पुरुषों में से 100/3% पुरुष (26-30) वर्ष की आयु समूह के हैं और शेष 30 वर्ष की आयु समहू से अधिक के हैं, तो कर्नाटक में एकसाथ 21-25 वर्ष और 26-30 वर्ष वाले व्यक्तियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये जो निपाह वायरस से प्रभावित हैं.
(a) 16,000
(b) 14,000
(c) 12,000
(d) 18,000
(e) 10,000
Q9. तमिलनाडु, मणिपुर और गोवा में निपा वायरस से प्रभावित पुरुषों की कुल संख्या और केरल, मणिपुर और कर्नाटक में निपा वायरस से प्रभावित कुल महिलाओं संख्या में के मध्य कितना अंतर है?
(a) 15,000
(b) 13,000
(c) 14,000
(d) 12,000
(e) 18,000
Q10. तमिलनाडु में निपा वायरस से प्रभावित महिलाओं की कुल संख्या कर्नाटका में निपा वायरस से प्रभावित महिलाओं की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 20%
(b) 30%
(c) 15%
(d) 25%
(e) 22%
Direction (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों का सरलीकरण कीजिये और (?) का मान ज्ञात कीजिये.