Note:- तालिका में कुछ डेटा लुप्त हैं. उसे ज्ञात कीजिये यदि किसी भी प्रश्न में आवश्यक है और फिर आगे बढ़ें.
Q1.यदि 2004 में महाराष्ट्र में भूकंप के कारण घायल होने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या, 2008 में समान राज्य में भूकंप के कारण घायल होने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या से 150% अधिक है.तो 2005 में महाराष्ट्र में भूकंप के कारण घायल होने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या 2008 में समान राज्य में भूकंप के कारण घायल होने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है? (यह दिया गया है कि पूरे वर्ष महाराष्ट्र में भूकंप से घायल व्यक्तियों की कुल संख्या 88,000 हैं)?
(a) 190%
(b) 210%
(c) 200%
(d) 150%
(e) 250%
Q2. 2005 में बिहार,महाराष्ट्र में भूकंप के कारण घायल होने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या 2006 में गुजरात, बिहार में भूकंप के कारण घायल होने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या से कितना प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 25% अधिक
(b) 25% कम
(c) 20% कम
(d) 20% अधिक
(e) 30% कम
Q3. यदि 2005 में गुजरात और असम में भूकंप के कारण घायल होने वाले व्यक्तियों की संख्या के बीच का अंतर 32,000 है और 2005 में असम में भूकंप के कारण घायल होने वाले व्यक्तियों की संख्या समान वर्ष में केरला से 25% अधिक है. तो 2005 में भूकंप के कारण घायल होने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 1,05,000
(b) 1,50,000
(c) 1,10,000
(d) 95,000
(e) 1,15,000
Q4. यदि वर्ष 2006 में राज्य गुजरात, बिहार और महाराष्ट्र में कुल घायल व्यक्तियों में से क्रमश: 32%, 24% और 18% व्यक्तियों का निधन हो जाता है, तो इन तीनों राज्यों में से जीवित व्यक्तियों की कुल संख्या ज्ञात करें.
(a) 54,160
(b) 55,160
(c) 58,160
(d) 57,160
(e) 49,260
Q5. यदि 2008 में बिहार और महाराष्ट्र राज्यों में भूकंप में घायल हुए व्यक्तियों की कुल संख्या के बीच का अनुपात 5: 4 है और 2008 में सभी राज्यों में घायल हुए व्यक्तियों की कुल संख्या 63,000 है तो 2008 में बिहार और महाराष्ट्र में घायल हुए व्यक्तियों की कुल संख्या 2008 में सभी राज्यों में घायल हुए व्यक्तियों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 400/7%
(b) 300/7%
(c) 200/7%
(d) 100/7%
(e) 500/7%
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान होना चाहिए?
Q6. 265 का 40% + 180 का 35% = ? का 50%
(a) 338
(b) 184
(c) 253
(d) 169
(e) 181
Q7. 460 × 15 – 5 × 20 = ?
(a) 6500
(b) 4600
(c) 6200
(d) 7000
(e) 6800
Q8. 5163 – 4018 + 3209 = ?
(a) 4174
(b) 4264
(c) 4804
(d) 4354
(e) 4345
Q10. 4848 ÷ 24 × 11 – 222 = ?
(a) 3200
(b) 2444
(c) 2000
(d) 2500
(e) 2440
Directions (11-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में (?) के स्थान पर क्या मान होगा?
Q11. 121, 144, 190, 259, ? , 466
(a) 351
(b) 349
(c) 374
(d) 328
(e) 381
Q12. 8, 64, 216, 512, 1000, 1728, ?
(a) 4096
(b) 2744
(c) 3375
(d) 2197
(e) 4913
Q13. 3, 4, 10, 33, 136, 685, ?
(a) 3430
(b) 4802
(c) 5145
(d) 4116
(e) 5488
Q14. 16, 12, 18, 40.5, 121.5, 455.625, ?
(a) 2050.1125
(b) 2050.2125
(c) 2050.3125
(d) 2050.4125
(e) 2050.5125
Q15. 4, 18, 48, 100, 180, 294, ?
(a) 448
(b) 424
(c) 436
(d) 460
(e) 412