Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude for SBI PO Prelims:...

Quantitative Aptitude for SBI PO Prelims: 26th April 2018 in Hindi

प्रिय छात्रों,

Quantitative Aptitude for SBI PO Exam 2018: 24th April 2018
Quantitative Aptitude For SBI PO Exam 2018
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के Quantitative Aptitude के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.

Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों के साथ तीन कथन I या A, II या B और III या C दिए गये हैं.आपको यह तय करना है कि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कौन-सा कथन पर्याप्त / आवश्यक है और उसके अनुसार अपने उत्तर को चिह्नित करना है

Q1. अपने परिवार में रेनुका की आयु कितनी है?
I. रेनुका, उसके पिता, उसकी मां और उसकी बहन की कुल आयु 90 वर्ष है.
II. रेनुका, उसकी मां और उसकी बहन की औसत आयु 18 वर्ष और 4 महीने है.
III उसकी मां और बहन की औसत आयु उसके पिता की आयु का 4/7 है.
(a) केवल I और II
(b) केवल I और III
(c) केवल II और Ill
(d) सभी I, II और III
(e) इनमे से कोई नहीं

Q2. सोफा सेट का विक्रय मूल्य कितना है यदि कोई छूट नहीं दी जाती है?
I.अर्जित लाभ 20% है
II.यदि विक्रय मूल्य पर 10% कीछूट की पेशकश की जाती है तो 1200 रुपये का लाभ प्राप्त होता है.
III.लागत मूल्य 15000 रुपये है.
(a) तीनों में से कोई भी दो
(b) केवल I और II
(c) केवल I, IIऔरIII
(d) केवल II औरIII
(e) इनमे से कोई नहीं

Q3. 12 लड़कियाँ और 8 बच्चे एक साथ कार्य करते हुए एक कार्य को24 दिनों में पूरा कर सकते हैं. समान कार्य को पूरा करने में 12 पुरुष और 12 लड़कियाँ को कितना समय लगेगा?
A. 2 पुरुष, 3 लड़कियाँ और 2 बच्चे द्वारा एक साथ किये गये कार्य के बराबर कार्य करते हैं
B. 3 लड़कियाँ, 6 बच्चो के बराबर कार्य करती है.
C. वह सभी एक साथ कार्य करते हुए पुरे कार्य को 768/67दिनों में पूरा कर सकते हैं.
(a) उनमें से कोई भी दो
(b) केवल A और B से
(c) केवल C
(d) या तो केवल A या केवल B
(e) किसी भी जानकारी की आवश्यकता नहीं है

Q4. एक ट्रेन, एक प्लेटफार्म को 24 सेकंड में पार करती है,  प्लेटफार्म की लंबाई ज्ञात कीजिये.
A. एक सुरंग और ट्रेन की लंबाई के बीच का अनुपात 7: 5 है.
B. ट्रेन एक सुरंग को 18 सेकंड में पार करती है.
C. ट्रेन की गति 54 किमी / घंटा है.
(a) केवल A और B मिलाकर
(b) केवल B और C मिलाकर
(c) केवल A और C मिलाकर
(d) सभी जानकारी का प्रयोग करने के बाद भी प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया जा सकता
(e) सभी कथन आवश्यक हैं

Q5. लैपटॉप का अंकित मूल्य कितना है? 
A. दुकानदार लैपटॉप पर 15% कीछूट देता है और 20% का कुल लाभ अर्जित करता है.
B. एक टेबल का लागत मूल्य,  लैपटॉप के लागत मूल्य से 40% कम है.
C. टेबल को 560 रुपये में बेचकर 10 प्रतिशत का लाभ अर्जित किया जाता है.
(a) केवल A या B अकेले
(b) केवल B या C अकेले
(c) केवल A और C एक साथ
(d) इनमें से कोई दो मिलाकर
(e)सभी कथन आवश्यक हैं.

Directions (Q.6-10): निम्नलिखित तालिका 4 अलग-अलग वर्षों में विभिन्न राज्यों से एसबीआई पीओ पद के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या दर्शाती है।
 नोट: T = कुल अभ्यार्थी, M : F = पुरुष और महिला अभियार्थियों का अनुपात।

Quantitative Aptitude for SBI PO Prelims: 26th April 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q6. 2016 में, यूपी से PO पद के लिए आवेदन करने वाली कुल महिला अभियार्थियों की संख्या में से 66 2/3% और महाराष्ट्र से PO पद के लिए आवेदन करने वाले कुल पुरुष उम्मीदवारों की संख्या में से 83 1/3% लिखित परीक्षा में योग्य घोषित किये गये है.लिखित परीक्षा में योग्य घोषित किये गये पुरुष और महिला अभियार्थियों के बीच कितना अंतर ज्ञात कीजिए।
 (a) 18
(b) 12
(c) 10
(d) 20
(e) 15

Q7. वर्ष 2016 में सभी राज्यों में PO पद के लिए आवेदन करने वाली महिला अभियार्थियों की एक सूची तैयार की जाती है.किसी तरह पंजाब की महिला अभियार्थियों की संख्या समान राज्य के पुरुष उम्मीदवारों की संख्या के साथ बदल जाती है.सभी राज्यों में PO पद के लिए आवेदन करने वाली महिला उम्मीदवारों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए। 
(a) 266
(b) 166
(c) 156
(d) 257
(e) 167

Q8. सभी वर्षो में केरला से PO पद के लिए आवेदन करने वाले पुरुष अभियार्थियों की औसत संख्या कितनी है?
 (a) 630
(b) 700
(c) 620
(d) 731
(e) 625

Q9. 2015 में पंजाब और केरला बैंक मिलाकर PO पद के लिए आवेदन करने वाले पुरुष अभियार्थियों की संख्या का वर्ष 2018 में गुजरात और महाराष्ट्र राज्य मिलाकर PO पद के लिए आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये? 
(a) 322 : 261
(b) 335 : 274
(c) 217: 249
(d) 5 : 4
(e) 9 : 13

Q10. 2016  में यूपी में PO पद के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं का 66 2/3%, समान वर्ष में गुजरात में PO पद के लिए आवेदन करने वाले पुरुष अभियार्थियों का कितना प्रतिशत है? 

Quantitative Aptitude for SBI PO Prelims: 26th April 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर लगभग मान क्या आना  चाहिए?


Q11.  (19.97) ² + (8.03) ³ × 5.99 =?
(a) 4282
(b) 3472
(c) 3672
(d) 3272
(e) 2872

Q12. 835.01 का  22.12% +  27.95  का 999.98%=?
(a) 464
(b) 420
(c) 498
(d) 341
(e) 496

Q13.  √( 786)×13.93-21.04=?
(a) 398
(b) 371
(c) 302
(d) 317
(e) 471

Q14.  3256.12 × 4.986 =?
(a) 16380
(b) 16180
(c) 16660
(d) 16400
(e) 16280

Q15.  3018.01 ÷ 2.97 – 841.02 =?
(a) 365
(b) 165
(c) 387
(d) 1000
(e) 200





Quantitative Aptitude for SBI PO Prelims: 26th April 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1       Quantitative Aptitude for SBI PO Prelims: 26th April 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1


Quantitative Aptitude for SBI PO Prelims: 26th April 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
     You may also like to Read:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *