संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.
Q1. कक्षा में लड़कियों का औसत भार क्या है?
I. कक्षा में सभी 60 विद्यार्थियों का औसत भार 42कि.ग्रा है.
II. कक्षा में लड़कों का औसत भार 43कि.ग्रा है
III. कक्षा की सभी लड़कियों का कुल भार 1144 कि.ग्रा है
(a) तीन में से कोई दो
(b) सभी I, II & III
(c) केवल I और II
(d) केवल II और III
(e) तीनो कथनों में दी गई जानकारी के साथ भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता.
Q2. यदि कोई छूट प्रदान नहीं की जाती तो टीवी का विक्रय मूल्य क्या है?
I. अर्जित लाभ 20% था
II. यदि विक्रय मूल्य पर 10% की छूट दी जाती तो लाभ 1200रूपये होता.
III. लागत मूल्य 15000रूपये है.
(a) तीनों में से कोई दो
(b) केवल I और II
(c) केवल II और III
(d) केवल I और III
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. ट्रेन की गति क्या है?
I. प्लेटफार्म की लंबाई ट्रेन की लंबाई के 150% है.
II. ट्रेन प्लेटफार्म को 25 सेकंड में पार करती है.
III. ट्रेन सिग्नल पोल को 19 सेकंड में पार करती है.
(a) सभी I, II और III
(b) I और या तो II या III
(c) केवल II और III
(d) तीन में से कोई दो
(e) तीनो कथनों में दी गई जानकारी के साथ भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता.
Q4. एक बेलनाकार टैंक का आयतन कितना है?
I. आधार का क्षेत्रफल X वर्ग मीटर है.
II. टैंक की ऊंचाई Y मीटर है.
III. आधार की व्यास टैंक की ऊंचाई के बराबर है.
(a) केवल I और II
(b) केवल II और III
(c) केवल I और III
(d) सभी I, II और III
(e) तीन में से कोई दो
Q5. 5 महिलाओं और 4 पुरुषों में से तीन सदस्यों की एक समिति का गठन इस प्रकार करना है जिस से कम से कम एक सदस्य महिला है. यह कितने विभिन्न तरीकों से किया जा सकता है?
(a) 80
(b) 84
(c) 76
(d) 96
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. एक क्लब जिसमें 100 सदस्य हैं उसमें, 20 कैरम खेलते हैं, 24 टेबल टेनिस खेलते हैं और 16 क्रिकेट खेलते हैं और शेष सदस्य कोई खेल नहीं खेलते हैं. कोई भी सदस्य एक खेल से अधिक खेल नहीं खेलता है. टेबल टेनिस खेलने वाले सदस्यों का कोई भी खेल न खेलने वाले सदस्यों से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a)2 : 5
(b)4 : 7
(c) 3 : 5
(d)8 : 11
(e)इनमें से कोई नहीं
Q12. एक दूधिया के पास 20 लीटर दूध है, वह उसमें 5 लीटर पानी मिलाता है जो बिना किसी कीमत पर उपलब्ध था. यदि शुद्ध दूध की लागत 18रूपये प्रति लीटर है, तो जब वह उस मिश्रण को दूध के लागत मूल्य पर बेचता है तो दूधिये का लाभ प्रतिशत कितना होगा?
(a)20%
(b)23.5%
(c)25%
(d)28%
(e) 32%
Q13. एक वस्तु का अंकित मूल्य 650 रूपये है. एक ग्राहक उस वस्तु को 10% और एक निश्चित प्रतिशत की दो क्रमागत छूट के साथ 561.60 रूपये पर खरीदता है, दूसरी छूट ज्ञात कीजिये?
(a)3%
(b)4%
(c)5%
(d)8%
(e)12%
Q14. एक व्यक्ति 15 घंटे में 45कि.मी धारा के प्रतिकूल और 66कि.मी धारा के अनुकूल नाव चला सकता है. एवं, वह 20 घंटे में 65कि.मी धारा के प्रतिकूल और 77कि.मी धरा के अनुकूल नाव चला सकता है. स्थिर पानी में व्यक्ति की गति और धारा की गति के मध्य का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a)6 कि.मी/घंटा
(b)5 कि.मी/घंटा
(c)8 कि.मी/घंटा
(d)10 कि.मी/घंटा
(e) 3 कि.मी/घंटा
Q15. एक इंटरव्यू पैनल में यह पाया गया की एक उम्मीदवार ने अपनी लंबाई के संबंध में गलत डाटा दिया है फॉर्म भरते समय उसने अपनी लंबाई अपनी वास्तविक लंबाई के 20% अधिक लिखी है. उसकी वास्तविक लंबाई 5 फीट 2 इंच है. अपनी वास्तविक लंबाई प्राप्त करने के लिए उसे फॉर्म में अपनी लंबाई को लगभग कितना प्रतिशत से कम करना चाहिए?
(a)16%
(b)15%
(c)162/3%
(d)18%
(e) 20%