Directions (Q.1-5): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
Q1. 6, 32, 152, 450, ?
(a) 444
(b) 448
(c )446
(d) 440
(e) 464
Q2. 25, 30, 66, 211.2, 887.04, ?
(a) 1064.448
(b) 1063
(c) 1060.548
(d) 1162.858
(e) 4612.608
Q3. 132, 156, 182, 210, ?
(a) 260
(b) 240
(c) 280
(d) 300
(e) 230
Q4. 227, 200, 173, 146, ?
(a) 109
(b) 119
(c) 109
(d) 128
(e) 110
Q5. 19, 68, ?, 129, 145, 154
(a) 100
(b) 101
(c) 210
(d) 98
(e) 104
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों के सरलीकरण कीजिये.
Q6. √(?) × √3025 = 2695
(a) 2401
(b) 2209
(c) 2601
(d) 2304
(e) 2400
Q7. (98)^2+(?) = (150)^2 – (80)^2 – 737
(a) 6084
(b) 5759
(c) 5777
(d) 6724
(e) 5658
Q8. 48 + 8 × 0.75 – 5 =?
(a) 22
(b) 36
(c) 49
(d) 56
(e) 46
Q9. 18.657 – 7.549 – 4.111 – 1.630 =?
(a) 4.673
(b) 6.893
(c) 6.562
(d) 5.367
(e) 6.367
Q10. 2950 ÷ 12.5 + 160 =?
(a) 392
(b) 390
(c) 396
(d) 394
(e) 400
Directions (Q.11- 15): आरबीआई ग्रेड बी परीक्षा में पांच छात्र उपस्थित हैं. पेपर में 100 प्रश्न हैं के साथ प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक है.
नोट: किसी भी प्रश्न में पाया गया डेटा अन्य सभी प्रश्नों के लिए मान्य है जब तक कि इसके लिए कोई शर्त न दी गई हो.
गलत प्रश्नों की संख्या = (कुल प्रयास किये गए प्रश्न-कुल प्राप्त अंक)×4/5
सही प्रश्नों की संख्या = कुल प्रयास किये गए प्रश्न – कुल गलत प्रश्न
Q11. सभी छात्रों के सही प्रश्नों की कुल संख्या सभी छात्रों के गलत प्रश्नों की कुल संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 141
(b) 161
(c) 223
(d) 156
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. आदित्य और पुष्कर द्वारा प्राप्त कुल अंक अंशुमन, अवनीष और अलका द्वारा प्राप्त कुल अंकोण का कितना प्रतिशत है? (2 दशमलव स्थानों तक पूर्णांकित करें)
(a) 106.54%
(b) 91.16%
(c) 95.20%
(d) 96.71%
(e) 101.71%
Q13. यदि गलत उत्तर का दंड 0.33 अंक है, तो आदित्य, अंशुमन और पुष्कर द्वारा प्राप्त कुल अंक कितने होंगे?
(a) 192.21
(b) 224.19
(c) 190.86
(d) 219.14
(e) 194.22
Q14. यदि परीक्षा में उत्तीर्ण% अंक 50 अंक है. तो पुष्कर को कम से कम कितने प्रश्नों का सही उत्तर देना चाहिए?(उसने 92 प्रश्नों का प्रयास किया)
(a) 58
(b) 56
(c) 59
(d) 55
(e) 60
Q15. सभी को प्राप्त कुल अंकों का प्रतिशत कितने है?
(a) 59.03%
(b) 53.15%
(c) 52.53%
(d) 45.05%
(e) 55.25%