Q1. शहर दिल्ली और पटना में मिलाकर ऑनलाइन बेचीं गई बैंकिंग टेस्ट सीरीज की कुल संख्या, इन शहरों में मिलाकर ऑनलाइन बेचीं गई एसएससी बुकलेट्स की कुल संख्या से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
Q2. यदि हिसार में ऑनलाइन बेचीं गई कुल एसएससी बुकलेट्स और बैंकिंग बुकलेट्स पर क्रमश: 25% और 40% का लाभ अर्जित होता है, तो शहर हिसार से दोनों प्रकार की पुस्तकों की ऑनलाइन बिक्री से प्राप्त कुल विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिये. यह दिया गया है कि एक बैंकिंग टेस्ट बुकलेट का क्रय मूल्य 150 रु. है और एक एसएससी बुकलेट का क्रय मूल्य 120 रु. है. (लाख रु. में)
(a) 78
(b) 73
(c) 67.5
(d) 57.5
(e) 63.5
Q3. शहर दिल्ली, पटना और जयपुर में मिलाकर बैंकिंग बुकलेट की ऑनलाइन बिक्री का औसत, इन शहरों में मिलाकर एसएससी बुकलेट की ऑनलाइन बिक्री के औसत का कितना प्रतिशत है?
Q4. सभी पांच शहरों में मिलाकर ऑफलाइन बेचीं गई बैंकिंग बुकलेट की कुल संख्या तथा सभी पांच शहरों में मिलाकर ऑफलाइन बेचीं गई एसएससी बुकलेट की कुल संख्या के मध्य कितना अंतर है? (हज़ार में)
(a) 8.5
(b) 7.75
(c) 4.25
(d) 3.25
(e) 3.75
Q5. हिसार और वाराणसी में मिलाकर बेचीं गई कुल बैंकिंग बुकलेट, पटना और जयपुर में बेचीं गई कुल एसएससी बुकलेट से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 15% अधिक
(b) 15% कम
(c) 25% कम
(d) 25% अधिक
(e) 20% अधिक
Q6. एक हॉस्टल में 11 विद्यार्थी रहते हैं. यदि विद्यार्थियों की संख्या में 4 की वृद्धि होती है, तो मेस के व्यय में प्रति दिन 45 रु. की वृद्धि होती है जबकि प्रति व्यक्ति औसत व्यय 13 रु. घटता है. मेस का मूल व्यय ज्ञात कीजिये.
(a) 555
(b) 440
(c) 660
(d) 550
(e) 750
Q7. एक आयत का क्षेत्रफल 9 वर्ग मी. से घट जाता है, यदि इसकी लम्बाई 5 मी. घटती है और चौड़ाई 3 मी. बढ़ती है. यदि हम लम्बाई में 3 मी और चौड़ाई में 2 मी की वृद्धि करते हैं, तो क्षेत्रफल में 67 वर्ग मी. की वृद्धि होती है. आयत की लम्बाई है:
(a) 17
(b) 9
(c) 18
(d) 11
(e) 13
Q8. एक पिता 68000 रु. की वसीयत छोड़ता है जिसे उसके दो पुत्र, जिनकी आयु 10 वर्ष और 12 वर्ष है, के बीच इस प्रकार से बांटा जाना है कि 18 वर्ष की आयु पर दोनों को समान राशि प्राप्त हो. यदि राशि की गणना 10% की वार्षिक दर पर की जाती है, तो वसीयत के समाया छोटे और बड़े बेटे को क्रमश: कितनी राशि प्राप्त होती है?
(a) 30000 रु., 38000 रु.
(b) 28000 रु., 40000 रु.
(c) 32000 रु., 36000 रु.
(d) 34000 रु., 34000 रु.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. एक निश्चित परीक्षा में, उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अनुत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या का 4 गुना थी. यदि अभ्यर्थियों की संख्या 35 कम होती और 9 अधिक अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण होते, तो उत्तीर्ण और अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों का अनुपात 2 : 1 होता, अभ्यर्थियों की कुल संख्या थी:
(a) 135
(b) 155
(c) 145
(d) 150
(e) 250
Q10. मनीष 2700 रु. का निवेश करके एक व्यवसाय शुरू करता है. कुछ समय बाद, बिरेन्द्र 2025 रु. का निवेश करके उसके साथ व्यवसाय में शामिल होता है.एक वर्ष के अंत में, लाभ को 2:1 के अनुपात में बांटा जाता है. बिरेन्द्र कितने महीने बाद व्यवसाय में शामिल हुआ?
(a) 3 महीने
(b) 4 महीने
(c) 6 महीने
(d) 8 महीने
(e) 10 महीने
Directions (11-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या आयेगा?
Q11. 36, 20, ?, 8, 6, 5
(a) 10
(b) 12
(c) 14
(d) 16
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. 748, 737, 715, 682, 638, ?
(a) 594
(b) 572
(c) 581
(d) 563
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. 7 16 141 190 919 (?)
(a) 1029
(b) 1019
(c) 1020
(d) 1030
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. 36 18 27 67.5 236.25 ?
(a) 1025.25
(b) 1112.25
(c)1432.5
(d) 1063.125
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. 24 536 487 703 678 ?
(a) 768
(b) 748
(c) 764
(d) 742
(e) इनमें से कोई नहीं