Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude for SBI PO Prelims:...

Quantitative Aptitude for SBI PO Prelims: 5th July 2018 (in Hindi)

Dear Students,


Quantitative Aptitude for SBI PO Prelims: 5th July 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Quantitative Aptitude For SBI PO Exam 2018 (Week-08)

संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.
निम्नलिखित अध्ययन योजना SBI PO प्रारंभिक परीक्षा 2018 के लिए आठवाँ सप्ताह विविध प्रश्न सेट के अभ्यास प्रश्नों के साथ शुरू होता है. अनुभाग की उचित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए हम आपको ईमानदारी से सभी सवालों के जवाब देने को आजमाने का प्रयास करने की सलाह देते हैं. इसके बाद, अपने समाधान और दृष्टिकोण के साथ मिलान करें जो बाद में प्रदान किया जाएगा. विषयों पर अपनी पकड़ बढ़ाने के लिए एक ही खंड पर अधिक से अधिक प्रश्नों का अभ्यास करें. सर्वोत्तम पैटर्न के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता के लिए मात्रात्मक अभिक्षमता प्रश्नोत्तरी निम्नलिखित है.

Directions (1-5): निम्नलिखित तालिका विभिन्न वर्षों में एक शहर के व्यक्तियों की कुल संख्या और उन व्यक्तियों का प्रतिशत प्रदर्शित करती है जिन्हें प्राकृतिक आपदाओं के कारण अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है. तालिका में स्थानांतरित लोगों में पुरुषों का महिलाओं से अनुपात भी प्रदर्शित किया गया है.
Note: कुछ डेटा लुप्त है यदि आवश्यकता हो तो ज्ञात करें.


Quantitative Aptitude for SBI PO Prelims: 5th July 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1



Q1. यदि 2005 में कुल 6400 महिलाएं अन्य स्थानों पर स्थानांतरित हो गईं, तो 2005 में लगभग कितने प्रतिशत लोग दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किये गए.
(a) 60%
(b) 55%
(c) 65%
(d) 75%
(e) 50%


Q2. यदि 2006 में स्थानांतरित किए गए लोगों की संख्या, 2005 में अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किये गए पुरुषों से 66 2/3% अधिक है. 2006 में शहर की कुल आबादी ज्ञात कीजिए. (2005 में स्थानांतरित पुरुषों की संख्या = 9600)
(a) 35,000
(b) 30,000
(c) 40,000
(d) 45,000
(e) 50,000


Q3. यदि 2007 में अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किए गए पुरुष और महिलाओं के बीच का अंतर 1440 था तो 2007 में शहर की कुल आबादी ज्ञात कीजिए.
(a) 24,000
(b) 26,000
(c) 28,800
(d) 22,000
(e) 20,400


Q4. यदि 2008 में अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किए गए पुरुषों की संख्या समान वर्ष में स्थानांतरित की गयी महिलाओं की तुलना में 200% अधिक थी. वर्ष 2008 में अन्य स्थानों पर स्थानांतरित की गयी महिलाओं की संख्या ज्ञात कीजिए.
(a) 3600
(b) 4095
(c) 4240
(d) 4190
(e) 3995


Q5. यदि 2009 में स्थानांतरित महिलाओं की कुल संख्या समान वर्ष में अन्य स्थान पर स्थानांतरित की गयी जनसँख्या की  100/3% है. तो 2009 में शहर की आबादी की कुल संख्या ज्ञात कीजिए. (2009 में स्थानांतरित की गयी कुल महिलाओं की कुल संख्या 4320 है).
(a) 44600
(b) 48000
(c) 45000
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं


Q6. राघव हडप्पा संस्कृति के बारे में पढ़ता है और उसे पता चलता है कि 33⅓% व्यक्ति शिकार में रूचि रखते थे. शेष के तीन चौथाई आविष्कारों में रुचि रखते हैं और शेष संगीत और अन्य गतिविधियों में रुचि रखते हैं. संगीत और अन्य गतिविधियों में रुचि रखने वाले पुरुषों का महिलाओं से अनुपात 5: 4 है. यदि हडप्पा संस्कृति की कुल आबादी 27000 है तो संगीत और अन्य गतिविधियों में रुचि रखने वाले पुरुषों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए.
(a) 2000
(b) 2400
(c) 2500
(d) 3000
(e) 3200


Q7. तीन दोस्तों P, Q और R की कार्यकुशलता 3: 4: 5 के अनुपात में है. Q अकेले एक कार्य के तीन चौथाई हिस्से को 18 दिनों में कर सकता है. यदि वे सभी एक साथ कार्य करते हैं तो समान कार्य कितने दिनों में पूरा हो जाता है?
(a) 6 दिन
(b) 8 दिन
(c) 10 दिन
(d) 12 दिन
(e) 14 दिन


Q8. एक शहर की आबादी पहले वर्ष में 10% की दर से बढ़ती है. दूसरे वर्ष में यह 15% घटती है और तीसरे वर्ष में यह 20% बढ़ जाती है. यदि दूसरे वर्ष के बाद शहर की आबादी 37,400 है तो शहर की वर्तमान आबादी ज्ञात कीजिए.
(a) 40,000
(b) 42,000
(c) 45,000
(d) 30,000
(e) 36,000


Q9. ‘KROASHIAN’ शब्द के अक्षरों को ऐसे कितने अलग तरीके से व्यवस्थित किया जा सकता है कि ‘SH’ एक साथ नहीं आए और ‘K’ और ‘N’ हमेशा अंतिम स्थान पर आए?
(a) 3240
(b) 4230
(c) 3640
(d) 4320
(e) 4020


Q10. एक व्यापारी ने 20 रु. प्रति किलो के मूल्य से प्याज खरीदा. उसने 2.4 क्विंटल प्याज खरीदा जिनमें से 16 ⅔% प्याज खराब थे. इस पर हानि को कम करने के लिए, उसने शेष प्याज को 30 रु. प्रति किलो की कीमत पर बेचा व्यवसाय में उसका कुल लाभ / हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए.
(a) 50%
(b) 25%
(c) 40%
(d) 20%
(e) 30%


Directions (11-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में वह संख्या ज्ञात कीजिए जो सामान्य पैटर्न का अनुपालन नहीं करता है.
Q11. 1.5,     4,     19,     119,     959,     9600
(a) 19
(b) 9600
(c) 119
(d) 959
(e)4


Q12. 4.5,     19,     37.5,     72,     142.5,     278
(a) 278
(b) 142.5
(c) 72
(d) 37.5
(e) 19


Q13. 48,     96,     96,     48,     192,     24,     380
(a) 48
(b) 192
(c) 24
(d) 380
(e) 96


Q14. 142,     1000,     62,     214,     14,     6
(a) 62
(b) 214
(c) 1000
(d) 14
(e) 6


Q15. 111,     136,     185,     266,     388,     556
(a) 388
(b) 136
(c) 185
(d) 266
(e) 556







Quantitative Aptitude for SBI PO Prelims: 5th July 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_5.1Quantitative Aptitude for SBI PO Prelims: 5th July 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_6.1



     
Quantitative Aptitude for SBI PO Prelims: 5th July 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_7.1
     You may also like to Read:
Quantitative Aptitude for SBI PO Prelims: 5th July 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_8.1