Latest Hindi Banking jobs   »   Quant Questions For IPPB Exam 2017

Quant Questions For IPPB Exam 2017

Quant Questions For IPPB Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
निर्देश (1-5): दी गयी संख्या श्रृंखला
में प्रश्न चिह्न (
?) के स्थान पर क्या मान आना
चाहिये
Q1. 158    78    
38     18     8    
?
(a) 3
(b)5
(c)2
(d)7
(e) 6

Q2. 16    19    
24     33     50    
?
(a) 83
(b) 66
(c) 99
(d) 74
(e) 102
Q3. 402    400    
388     358     302    
?
(a) 212
(b) 236
(c) 190
(d) 182
(e) 210


Q4. 31    15     21    
50     ?     767.25
(a) 160.5
(b) 171.5
(c) 156.5
(d) 122.5
(e) 143.5
Q5. 5.5    8.5    
23     89.5     ?
(a) 455
(b) 420.5
(c) 445
(d) 415.5
(e) 433
Q6. तीन सकारात्मक संख्या दी
गयी हैं,
सभी तीन संख्याओं के औसत का एक तिहाई सबसे बड़ी संख्या
के मान से 8 कम है.
सबसे कम और दूसरी सबसे कम
संख्या का औसत 8 है. सबसे बड़ी संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 11
(b) 14
(c) 10
(d) 9
(e) 13
Q7. पैसे की राशि को योजना A
में
14 वर्ष के लिए निवेश किया जाता
है
जो प्रति वर्ष 8% की दर से साधारण ब्याज प्रदान करती है. 14 वर्ष के बाद
स्कीम
A से प्राप्त राशि को 2 वर्ष के लिए स्कीम B में निवेश किया
जाता है
जो प्रति वर्ष 10% दर से चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक चक्रवृद्धि)
प्रदान करता है. यदि स्कीम B से प्राप्त ब्याज की राशि 6678 रूपये है तो, स्कीम A
में निवेश की गयी राशि ज्ञात कीजिये?
(a)   15500 रूपये
(b)  14500 रूपये
(c)  16000 रूपये
(d)  12500 रूपये
(e)  15000 रूपये
Q8. चार वर्ष पूर्व, A की आयु का ½ और B की आयु का चार गुना का अनुपात 5:12 है. आठ वर्ष पूर्व A की आयु का ½ B की आयु से 2 वर्ष कम है. B की वर्तमान आयु
ज्ञात कीजिये?
(a) 10 वर्ष
(b) 14 वर्ष
(c) 12 वर्ष
(d) 5 वर्ष
(e) 8 वर्ष
Q9. 12 पुरुष एक परियोजना को 20 दिनों में पूरा कर सकते
हैं.
उसी परियोजना को 18 महिलाएं 16 दिनों में और 24 बच्चे 18 दिनों
में पूरा कर सकते हैं.
8 महिलाएं और 16 बच्चे 9
दिनों तक कम करते है और फिर काम छोड़ देते है.
10 पुरुष शेष परियोजना को
कितने दिनों में पूरा करेंगे?
(a) 10 1/2
(b) 10
(c) 9
(d) 11 1/2
(e) 9 1/2
                                                                                                                                               
Q10. एक वस्तु को X रुपये में
खरीदा जाता है और Y रूपये में बेच दिया जाता है,
जिससे 20% का एक
लाभ प्राप्त होता है. यदि X का मूल्य 15% और Y का मूल्य 76 रूपये कम हो जाए, तो 30%
का लाभ प्राप्त होता है. X का मान ज्ञात कीजिये?
(a) Rs. 640
(b) Rs. 400
(c) Rs. 600
(d) Rs. 800
(e) Rs. 840

निर्देश(11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में, दो समीकरण I और II दिए गये है. आपको दोनों
समीकरणों को हल करना है और सही उत्तर पर निशान लगाना है.
(a) If x ≥ y
(b) If x ≤ y
(c) If x < y
(d) If x > y
(e)यदि x और y के बीच संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता है
Q11. I. x^2-3x-88=0
II. y^2+8y-48=0

Q12. I. 5x^2+29x+20=0
II. 25y^2+25y+6=0

Q13.I. 2x^2-11x+12=0
II. 2y^2-19y+44=0

Q14.I. 3x^2+10x+8=0
II. 3y^2+7y+4=0

Q15. I. 2x^2+21x+10=0

Quant Questions For IPPB Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1