Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक परीक्षा सेंट जौनपुर में जेम्स कॉलेज में कॉलेज द्वारा आयोजित की जाती है, जिसमें आठ विद्यार्थी P, Q, R, S, T, U, W और Z भाग लेते हैं और वे परीक्षा के लिए एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठते हैं| वे सभी केंद्र के विपरीत ओर उन्मुख होकर बैठे हैं| उनमें से सभी को अलग-अलग प्रकार के पेन पसंद हैं जैसे: पार्कर, मोंटेक्स, सल्लो और जेटर, लेकिन आवश्यक नहीं कि क्रम यही हो| प्रत्येक पेन दो विद्यार्थियों द्वारा पसंद किया जाता है लेकिन आवश्यक नहीं कि क्रम यही हो| ये विद्यार्थी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से सम्बन्धित हैं जैसे: लखनऊ, वाराणसी, आगरा, नॉएडा, मथुरा, जौनपुर, कानपुर और फैजाबाद, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो|
सल्लो पेन पसंद करने वाले विद्यार्थियों के अतिरिक्त कोई भी दो विद्यार्थीजो समान पेन पसंद करते हैं एक-दूसरे के सन्निकट नहीं बैठे हैं| वे जिन्हें जेटर पेन पसंद है, एक-दूसरे के विपरीत बैठे हैं| S न तो फैजाबाद से न ही आगरा से है| वह जो कानपुर से है, फैजाबाद से सम्बन्धित व्यक्ति के ठीक दाएं बैठा है| R, जो नॉएडा से है, पार्कर पेन पसंद करता है| R, U के ठीक दाएं बैठा है, जिसे सल्लो पेन पसंद है| U, आगरा से नहीं है| Q, जो वाराणसी से है, उसे जेटर,पार्कर या मोंटेक्स पेन पसंद नहीं है| Q, T के विपरीत बैठा है| केवल P, जो जौनपुर से है, वह T जो कानपुर से है और वह जो मथुरा से है, उन व्यक्तियों के मध्य बैठा है| वे जिन्हें मोंटेक्स पेन पसंद है, जेटर पेन पसंद करने वाले व्यक्तियों के सन्निकट बैठे हैं|
1. निम्न में से कौन लखनऊ से है?
(a) W
(b) U
(c) Z
(d) कह नहीं सकते
(e) इनमें से कोई नहीं
2. Z निम्न में से किस जिले से सम्बन्धित है?
(a) फैजाबाद
(b) मथुरा
(c) आगरा
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
3. निम्न में से किन विद्यार्थियों को जेटर पेन पसंद है?
(a) P और Q
(b) P और R
(c) W और Z
(d) डाटा अपर्याप्त है
(e) इनमें से कोई नहीं
4. निम्न में से कौन U के बाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) Z
(b) W
(c) S
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
5. निम्न में से किन विद्यार्थियों को मोंटेक्स पेन पसंद है?
(a) Z , U
(b) W, T
(c) S, Q
(d) T, S
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक इमारत में नौ मंजिले हैं जिसमें नौ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H, और I, अलग-अलग विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं| सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है और इस प्रकार आगे| सभी व्यक्तियों का जन्मदिन जनवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर और दिसम्बर लेकिन आवश्यक नहीं कि क्रम यही हो|
A, एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है| A और I, जिसका जन्मदिन दिसम्बर में आता है, के मध्य मंजिलों की संख्या तीन से अधिक है| A, उस मंजिल से ऊपर वाली मंजिल पर रहता है जिस पर I रहता है| I, एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है, लेकिन मंजिल संख्या 3 पर नहीं| I और B, जिसका जन्मदिन अक्टूबर में है, के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं| H, उस व्यक्ति से ठीक ऊपर रहता है जिसका जन्मदिन अप्रैल में आता है| H, एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है| जिस व्यक्ति का जन्मदिन अप्रैल में है और जिसका जन्मदिन मई में है उनके मध्य तीन से अधिक व्यक्ति रहते हैं| C का जन्मदिन जिस महीने में है उसमें 31 से कम दिन है| C, एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है लेकिन उस मंजिल से ठीक ऊपर या ठीक नीचे नहीं जिस पर B रहता है| C और G, जिसका जन्मदिन अगस्त में है के मध्य के मध्य तीन व्यक्ति रहते हैं| F, एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है| E का जन्मदिन जनवरी में है| E, उस मंजिल से नीचे किसी मंजिल पर रहता है जिस पर B रहता है| A का जन्मदिन मार्च में नहीं है|
Q6. C का जन्मदिन निम्न में से किस माह में है?
(a) जून
(b) मार्च
(c) अप्रैल
(d) जुलाई
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. A और I के मध्य कितनी मंजिले हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. A, निम्न में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) आठ
(b) छह
(c) चार
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9.निम्न में कौन सा सही है?
(a) C-अगस्त
(b) I-मई
(c) E-जुलाई
(d) G-जून
(e) कोई सही नहीं है
Q10. मंजिल संख्या 2 पर कौन रहता है?
(a) E
(b) A
(c) G
(d) D
(e) F
Directions (11-15): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए|
पांच मित्र शुभी, मनोज,अनुज, रंजना और नीलम है, जो एक ही MNC में काम करते हैं| उनमें से सभी अलग-अलग शहरों से सम्बन्धित हैं जैसे: आगरा, वाराणसी, कानपुर, दिल्ली, नॉएडा लेकिन आवश्यक नहीं की क्रम यही हो| वे अलग-अलग क्षेत्रों से हैं (अर्थात) शिक्षण, संगीत, चिकित्सा, सॉफ्टवेयर इंजिनियर और फैशन डिजाइनिंग लेकिन आवश्यक नहीं कि क्रम यही हो| उनमें से प्रत्येक एक पांच मंजिला वाली इमारत में एक से पांच तक अलग-अलग मंजिलों (सबसे निचली मंजिल संख्या- 1 है और इसी तरह आगे) पर रहते हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि क्रम यही हो| नीलम, सम संख्या वाली मंजिल पर रहती है| वाराणसी से सम्बन्धित व्यक्ति सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है लेकिन उस मंजिल से ऊपर वाली मंजिल पर जिस पर नॉएडा से सम्बन्धित व्यक्ति रहता है| रंजना सबसे ऊपरी मंजिल पर रहती है| आगरा से सम्बन्धित व्यक्ति और कानपुर से सम्बन्धित व्यक्ति की मंजिलों के मध्य एक मंजिल का अंतराल है| मनोज, वाराणसी से नहीं है| वह जो चिकित्सक है, या तो दिल्ली या आगरा से सम्बन्धित है| नीलम, नॉएडा से सम्बन्धित है| रंजना संगीतज्ञ है और नीलम या तो चिकित्सका या फैशन डिजाइनर है| वह व्यक्ति जो संगीतज्ञ है, आगरा से सम्बन्धित है| वह जो शिक्षक है वाराणसी से नहीं है|
Q11.मनोज किस मंजिल पर रहता है?
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्न में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) शुभी-वाराणसी-शिक्षक
(b) मनोज- कानपूर – सॉफ्टवेयर इंजिनियर
(c) मनोज-कानपूर – शिक्षक
(d)अनुज-नॉएडा- चिकत्सक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. उन मंजिलों के मध्य कितनी मंजिलों का अंतराल है जिन पर शिक्षक और सॉफ्टवेयर इंजिनियर रहते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) एक भी नहीं
Q14. निम्न में से कौन सॉफ्टवेयर इंजिनियर है?
(a) मनोज
(b) शुभी
(c)अनुज
(d) रंजना
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्न में से कौन फैशन डिजानर है?
(a) रंजना
(b) नीलम
(c)अनुज
(d) मनोज
(e) इनमें से कोई नहीं
- More questions on Reasoning for Bank exams
- Reasoning ability study notes and tips
- Know all about IBPS RRB 2017 – Dates, Syllabus, Pattern & More!
- Bank Clerk – Vacancy, Job Profile & Salary