Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
नोएडा सेक्टर -123 में नौ मंजिला इमारत है जिसमे विभिन्न मंजिल पर वैकल्पिक रूप से बहुराष्ट्रीय कंपनी स्थित है. भूतल की संख्या 1 है और इसी प्रकार आगे. नौ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H, और I विभिन्न बहुराष्ट्र कंपनी में कार्य करते हैं जैसे बिरलासॉफ्ट, इन्फोग्रा, इन्फोसिस, फिसर, फ्लिपकार्ट, एयरटेल, फेसबुक, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
I उस कंपनी में कार्य करता है जो सम संख्या वाली मंजिल पर है लेकिन आठवीं मंजिल पर नहीं. I और गूगल में कार्य करने वाले व्यक्ति के मध्य दो मंजिलें हैं. गूगल में कार्य करने वाले और इन्फोग्रा में कार्य करने वाले के मध्य दो मंजिले हैं. गूगल सबसे ऊपर वाली मंजिल पर है. बिरलासॉफ्ट कंपनी विषम संख्या वाली मंजिल पर है. E, बिरलासॉफ्ट में कार्य करता है और वह I के ठीक ऊपर या उसके ठीक नीचे वाली मंजिल पर कार्य नहीं करता है. E और D की मंजिल के मध्य दो मंजिल हैं. D फ्लिप्कार्ट में कार्य करता है. A एयरटेल में कार्य करता है जो की सम संख्या मंजिल पर है. A और फिसर में कार्य करने वाले व्यक्ति के मध्य दो मंजिल हैं. फिसर में कार्य करने वाले और माइक्रोसॉफ्ट में कार्य करने वाले व्यक्ति के मध्य दो मंजिलें हैं. B माइक्रोसॉफ्ट में कार्य करता है जो की फिसर में कार्य करने वाले व्यक्ति के किसी ऊपर वाली मंजिल पर है. C इन्फोसिस में कार्य करता है जो की एक सम संख्या मंजिल पर है लेकिन दूसरी मंजिल पर नहीं. F फेसबुक और गूगल में कार्य नहीं करता है. G गूगल में कार्य नहीं करता है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन तीसरी मंजिल पर रहता है?
(a) E
(b) A
(c) G
(d) D
(e) F
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(a) C-इनफ़ोसिस-नौवीं मंजिल
(b) I- इन्फोग्रा -सातवीं मंजिल
(c) E- बिरलासॉफ्ट -दूसरी मंजिल
(d) G- फेसबुक -तीसरी मंजिल
(e) G-गूगल-नौवीं मंजिल
Q3. F माइक्रोसॉफ्ट से संबंधित है और A फ्लिप्कार्ट से संबंधित है, उसी प्रकार I किससे संबंधित है?
(a) फिसेर्व
(b) गूगल
(c) इंफोसिस
(d) बिरलासॉफ्ट
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. I और E जिन बहुराष्ट्र कंपनी में कार्य करते हैं उनके मध्य कितनी मंजिल हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. D की कंपनी के नीचे कितनी मंजिल हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन से अधिक
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H को विभिन्न रंग पसंद है अर्थात लाल, नीला, पीला, बैंगनी, गुलाबी, क्रीम, सफेद और नारंगी लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. वे सभी एक आयताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं. चार व्यक्ति जो आयताकार मेज के मध्य में बैठे हैं उनका मुख केंद्र से विपरीत ओर है जबकि वे जो मेज के कोनो पर बैठे हैं उनका मुख केंद्र की ओर है.
B मेज के मध्य में बैठा है. दो व्यक्ति B और H के मध्य बैठा हैं, H को क्रीम रंग पसंद है. A, H के ठीक बाएं बैठा है. A और G के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं, G को नारंगी रंग पसंद है. C जिसे सफ़ेद रंग पसंद है वह G के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. D जिसे गुलाबी रंग पसंद है वह E के ठीक दायें बैठा है. E का मुख मेज के केंद्र के विपरीत ओर है. H के एक पडोसी को लाल रंग पसंद है. वह व्यक्ति जिसे लाल रंग पसंद है वह नीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. H के निकटतम पडोसी को पीला रंग पसंद नहीं है. A को नीला रंग पसंद नहीं है.
Q6. G के विकर्णत: विपरीत कौन बैठा है?
(a) D
(b) A
(c) F
(d) H
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q7. E के विपरीत कौन बैठा है?
(a) A
(b) C
(c) H
(d) F
(e)निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q8. निम्नलिखित में से कौन G के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) E
(b) D
(c) C
(d) B
(e) F
Q9. F को निम्नलिखित में से कौन सा रंग पसंद है?
(a) बैंगनी
(b) गुलाबी
(c) पीला
(d) लाल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन D के ठीक बाएं बैठा है?
(a) B
(b) C
(c) H
(d) E
(e) F
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H. सभी को जनवरी और मार्च के महीनों में अपने जन्मदिन का जश्न मनाना है लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हो. प्रत्येक दिए गए महीने में या तो अपना जन्मदिन 8th, 15th, 19th या 23 को मानाता है. दी गई तारिख को केवल एक व्यक्ति जन्मदिन मनाता है=.
A का जन्मदिन दिए गए महीने के 19 को है. A और H के मध्य केवल एक व्यक्ति अपना जन्मदिन मनाता है. H और B के मध्य तीन व्यक्ति अपना जन्मदिन मनाएंगे. H और C के मध्य दो व्यक्ति जन्मदिन मनाते हैं. C और F के मध्य दो व्यक्ति अपना जन्मदिन मनाते हैं. D और E के मध्य केवल एक व्यक्ति जन्मदिन मनाता है. D का जन्मदिन दिए गए महीनों की 23 तारिख को नहीं है.
Q11. 8 जनवरी को किसका जन्मदिन है?
(a) A
(b) B
(c) G
(d) D
(e) H
Q12. C का जन्मदिन किस तारीख को है?
(a) 8 जनवरी
(b) 19 मार्च
(c) 23 जनवरी
(d) 8 मार्च
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन D के ठीक बाद अपना जन्मदिन मनायेगा?
(a) C
(b) H
(c) A
(d) E
(e) F
Q14. A और G के मध्य कितने व्यक्ति अपना जन्मदिन मनाएंगे?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) तीन
(e) कोई नहीं
Q15. E निम्नलिखित में से किस तारिख को अपना जन्मदिन मनायेगा?
(a) 15 जनवरी
(b) 8 मार्च
(c) 23 मार्च
(d) 15 मार्च
(e) इनमें से कोई नहीं
- More questions on Reasoning for Bank exams
- Reasoning ability study notes and tips
- Know all about IBPS RRB 2017 – Dates, Syllabus, Pattern & More!
- Bank Clerk – Vacancy, Job Profile & Salary