Directions (1–5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े
और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें:
और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें:
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक खेल खेलने के
लिए एक वृत्ताकार टेबल के चारों ओर बैठे हैं. उनमें से चार A, B, E और F का मुख केंद्र की ओर नहीं है. D, H के बाएं से तीसरे स्थान पर है, जो E के दायें से चौथे स्थान पर है. A, B के दायें से तीसरे स्थान पर जो D के बाएं से तीसरे स्थान पर है. F, C के बाएं से दुसरे स्थान पर है.
लिए एक वृत्ताकार टेबल के चारों ओर बैठे हैं. उनमें से चार A, B, E और F का मुख केंद्र की ओर नहीं है. D, H के बाएं से तीसरे स्थान पर है, जो E के दायें से चौथे स्थान पर है. A, B के दायें से तीसरे स्थान पर जो D के बाएं से तीसरे स्थान पर है. F, C के बाएं से दुसरे स्थान पर है.
Q1. A और B के बीच कितने व्यक्तियों बैठे है (यदि B से घड़ी की सुई की दिशा में गिना जाएँ)?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) दिए गये विकल्पों से अतिरिक्त
Q2. निम्नलिखित में से कौन E के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) G
(b) A
(c) H
(d) D
(e) B
Q3. G की F के सन्दर्भ में क्या स्थिति है?
(a) दायें से तीसरा
(b) बाएं से तीसरा
(c) दायें से दूसरा
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) दिए गये विकल्पों से अतिरिक्त
Q4. निम्नलिखित में से कौन F और C का पड़ोसी है?
(a) E
(b) H
(c) A
(d) B
(e) दिए गये विकल्पों से अतिरिक्त
Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित
रूप में है और एक समूह बनाते है. यह ज्ञात कीजिये की कौन इस समूह से सम्बंधित नहीं
है?
रूप में है और एक समूह बनाते है. यह ज्ञात कीजिये की कौन इस समूह से सम्बंधित नहीं
है?
(a) EC
(b) AG
(c) DE
(d) HA
(e) FB
Directions (6–10): निम्नलिखित व्यवस्था को ध्यानपूर्वक पढ़े
और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
A 5 6 # C @ 7 P L E
T Q S B 4 $ 3 Z Y H 2 8 C 1 M U I %
T Q S B 4 $ 3 Z Y H 2 8 C 1 M U I %
Q6. ऊपर दी गयी व्यवस्था में कितने कांसोनेंट
है जिनके आगे एक कांसोनेंट और पीछे एक वोवेल है?
है जिनके आगे एक कांसोनेंट और पीछे एक वोवेल है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q7. निम्नलिखित में से कौन-सा दायें छोर से
दसवे के बाएं से चौथे स्थान पर है?
दसवे के बाएं से चौथे स्थान पर है?
(a) Q
(b) 4
(c) 8
(d) @
(e) दिए गये विकल्पों से अतिरिक्त
Q8. दी गयी व्यवस्था में कितने अंक है जिसके
आगे एक कांसोनेंट है?
आगे एक कांसोनेंट है?
(a) One
(b) Two
(c) Three
(d) Four
(e) दिए गये विकल्पों से अतिरिक्त
Q9. निम्नलिखित पांच में से चार व्यवस्था में
अपने स्थान के अनुसार एक निश्चित रूप में है और एक समूह बनाते है. कौन इस समूह से
सम्बंधित नहीं है?
अपने स्थान के अनुसार एक निश्चित रूप में है और एक समूह बनाते है. कौन इस समूह से
सम्बंधित नहीं है?
(a) $ Y 2
(b) A # @
(c) C U %
(d) T B Q
(e) 4 Z H
Q10. यदि व्यवस्था में से सभी चिन्ह और अंक
हटा दिए जाए, निम्नलिखित में से कौन बाएं छोर से दसवे स्थान पर स्थित है?
हटा दिए जाए, निम्नलिखित में से कौन बाएं छोर से दसवे स्थान पर स्थित है?
(a) Y
(b) T
(c) Z
(d) L
(e) दिए गये विकल्पों से अतिरिक्त
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े और नीचे दिए गए
प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट
भाषा में,
भाषा में,
‘she whom know Nancy’ को ‘ma co he mx’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Nancy is a better worker’ को ‘mx mh
la sa ox’ के रूप में
लिखा जाता है ,
la sa ox’ के रूप में
लिखा जाता है ,
‘Rohan know Nancy’ को‘mx he kl’ के रूप में लिखा जाता है और
‘whom is worker of Rohan’ को ‘kl mh
co ze ox’ के रूप में
लिखा जाता है.
co ze ox’ के रूप में
लिखा जाता है.
(सभी कूट केवल दो अक्षर के कूट है.)
Q11. दी गयी कूट भाषा में कूट ‘la’ का क्या अर्थ है?
(a) Nancy
(b) is
(c) a
(d) better
(e) या तो (c) या (d)
Q12. ‘worker’के लिए क्या कूट है?
(a) kl
(b) ox
(c) mh
(d) ze
(e) या तो (b) या (c)
Q13. दी गयी कूट भाषा में, निम्नलिखित में से किसका अर्थ ‘a better worker’ है?
(a) la sa mh
(b) sa la ox
(c) ox sa mh
(d) या तो (a) या ( b)
(e) mx mh la
Q14. कूट ‘co’ का क्या अर्थ है?
(a) whom
(b) know
(c) she
(d) Nancy
(e) या तो (a) या ( c)
Q15. दी गयी कूट
भाषा में ,‘she’ के लिए क्या कूट है?
भाषा में ,‘she’ के लिए क्या कूट है?
(a) ma
(b) he
(c) co
(d) mx
(e) mh
Solutions
1. Ans.(c)
2. Ans.(b)
3. Ans.(a)
4. Ans.(d)
5. Ans.(e)
6. Ans.(b)
7. Ans.(b)
8. Ans.(d)
9. Ans.(d)
10. Ans.(c)
11. Ans.(e)
12. Ans.(e)
13. Ans.(d)
14. Ans.(a)
15. Ans.(a)