Latest Hindi Banking jobs   »   OICL Assistant Syllabus 2025

OICL Assistant Syllabus 2025 PDF: देखें प्रीलिम्स और मेन्स का नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

OICL Assistant भर्ती 2025: एग्जाम पैटर्न और सिलेबस ऑफिशियल रूप से घोषित

ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) द्वारा असिस्टेंट पद के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। यह भर्ती दो चरणों में आयोजित होगी—प्रीलिम्स (Tier 1) और मेन्स (Tier 2), जिसके बाद रीजनल लैंग्वेज टेस्ट भी लिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को सफल होने के लिए प्रत्येक स्टेज के एग्जाम पैटर्न और टॉपिक-वाइज सिलेबस की गहराई से समझ होनी चाहिए। इसीलिए यहाँ हमने OICL प्रीलिम्स और मेन्स दोनों परीक्षाओं के लिए सेक्शन-वाइज टॉपिक्स, एग्जाम शेड्यूल, PDF डाउनलोड लिंक और तैयारी की पूरी रणनीति दी है.

OICL Assistant Exam Schedule 2025

चरण तारीख
प्रीलिम्स परीक्षा 07 सितम्बर 2025
मेन्स परीक्षा 28 अक्टूबर 2025
लैंग्वेज टेस्ट नवम्बर 2025

OICL Assistant Prelims Exam Pattern 2025

अनुभाग प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समय
English Language 30 30 20 मिनट
Reasoning Ability 35 35 20 मिनट
Numerical Ability 35 35 20 मिनट
कुल 100 100 60 मिनट

OICL Assistant Mains Exam Pattern 2025

अनुभाग प्रश्न अंक समय
English Language 40 50 30 मिनट
Reasoning Ability 40 50 30 मिनट
Numerical Ability 40 50 30 मिनट
General Awareness 40 50 15 मिनट
Computer Knowledge 40 50 15 मिनट
कुल 200 250 120 मिनट

OICL Assistant Syllabus 2025 – सेक्शन-वाइज

English Language

  • क्लोज टेस्ट, रीजनिंग कंप्रीहेंशन

  • एरर स्पॉटिंग, फिल इन द ब्लैंक्स

  • वोकैबुलरी: Synonyms/Antonyms

  • Active-Passive Voice, One Word Substitution

Reasoning Ability

  • पजल्स: Seating, Box, Floor Based

  • इनक्वालिटी, सिलोसिज्म

  • कोडिंग-डिकोडिंग, डाटा सफिशिएंसी

  • दिशा ज्ञान, अल्फान्यूमैरिक सीरीज

Numerical Ability

  • Approximation, Simplification

  • Arithmetic: प्रतिशत, लाभ-हानि, समय-दूरी

  • डेटा इंटरप्रिटेशन: Pie Chart, Bar Graph

  • Advance Topics (Mains): Probability, P&C, Mensuration

General Awareness (Mains)

  • करंट अफेयर्स: 6 महीने का अपडेट

  • इंश्योरेंस सेक्टर नॉलेज

  • बैंकिंग और इकोनॉमिक्स से जुड़े विषय

  • स्टेटिक GK, अवार्ड्स, बुक्स

Computer Knowledge

  • कंप्यूटर फंडामेंटल्स, OS Basics

  • Networking, Internet, Email

  • MS Office (Word, Excel, PPT)

  • साइबर सिक्योरिटी, शॉर्टकट कीज

OICL Regional Language Test 2025

जो उम्मीदवार मेन्स परीक्षा पास करेंगे, उन्हें राज्य के स्थानीय भाषा में क्वालिफाइंग टेस्ट देना होगा। इसमें पढ़ना, लिखना और बोलना शामिल हो सकता है। यह टेस्ट केवल क्वालिफाइंग प्रकृति का होगा, लेकिन चयन के लिए अनिवार्य है।

OICL Assistant Syllabus 2025 PDF डाउनलोड करें

यहां क्लिक करके OICL Assistant Syllabus 2025 PDF डाउनलोड करें
(डाउनलोड लिंक जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा)

तैयारी कैसे करें?

  • मॉक टेस्ट की नियमित प्रैक्टिस करें

  • करेंट अफेयर्स और इनश्योरेंस सेक्टर पर विशेष ध्यान दें

  • रीजनिंग और मैथ्स के लिए शॉर्ट ट्रिक्स पर काम करें

  • PDF सिलेबस को डाउनलोड कर पढ़ाई की योजना बनाएं

OICL Assistant – महत्वपूर्ण लिंक-

विवरण लिंक
OICL Assistant Notification 2025 डाउनलोड करें
OICL Assistant Salary 2025 डाउनलोड करें
OICL Assistant Previous Year Paper डाउनलोड करें
प्रैक्टिस मॉक टेस्ट यहां क्लिक करें

अब और देर न करें! अपने OICL Assistant भर्ती के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझकर तुरंत तैयारी शुरू करें!

अधिक अपडेट्स के लिए hindi.bankersadda.com को बुकमार्क करें।

FAQs

OICL असिस्टेंट 2025 में कितने चरण हैं?

OICL असिस्टेंट 2025 भर्ती में 3 चरण हैं: प्रीलिम्स, मेन्स और रीजनल लैंग्वेज टेस्ट

क्या OICL असिस्टेंट मेंस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग है?

हां, OICL असिस्टेंट मेंस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग लागू हो सकती है (अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें)।

OICL असिस्टेंट परीक्षा सिलेबस की तैयारी के लिए सबसे जरूरी सेक्शन कौन सा है?

OICL असिस्टेंट परीक्षा में General Awareness और Quantitative Aptitude स्कोरिंग सेक्शन हैं, लेकिन सभी विषय समान रूप से महत्वपूर्ण हैं.

क्या रीजनल लैंग्वेज टेस्ट अनिवार्य है?

हां, यह चरण क्वालिफाइंग है लेकिन पास करना जरूरी है।

Test Prime
About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.