प्रिय पाठकों,
Numerical Ability for SBI Clerk Prelims 2018
Numerical Ability खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के प्रश्नों के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.
Q1. चीनी के मूल्य में 20% की वृद्धि हो जाती है, परिणामस्वरूप एक परिवार अपने उपभोग में 20% की कटौती करता है| परिवार का चीनी पर व्यय कितने प्रतिशत घटता है?
(a) 0%
(b) 2.5%
(c) 4%
(d) 5%
(e) 4.5%
Q2. चीनी के मूल्य 20% घटने से 120 रु में 3 किग्रा चीनी अधिक खरीदी जा सकती है| चीनी का आरम्भिक मूल्य (प्रति किग्रा) कितना है:
(a) 15 रु
(b) 12 रु
(c) 10 रु
(d) 8 रु
(e) 14 रु
Q3.अल्कोहल और पानी के एक लीटर मिश्रण में पानी की मात्रा 30% है| इस मिश्रण में मिलाए जाने वाले अल्कोहल की मात्रा ज्ञात कीजिए ताकि मिश्रण में पानी की मात्रा 15% हो जाए:
(a) 1000 मिली
(b) 700 मिली
(c) 300 मिली
(d) 900 मिली
(e) 800 मिली
Q4. ताजे अंगूरों में पानी की मात्रा 70% है, जबकि सूखे अंगूरों में पानी की मात्रा 20% है| 80 किग्रा ताजे अंगूरों से कितने किग्रा सूखे अंगूर प्राप्त किये जा सकते हैं?
(a) 30 किग्रा
(b) 20 किग्रा
(c) 35 किग्रा
(d) 25 किग्रा
(e) 32 किग्रा
Q5. एक पपीते के पेड़ को 2 वर्ष पहले लगाया गया था| यह प्रतिवर्ष 20% की दर से बढ़ता है| यदि वर्तमान में पेड़ की ऊंचाई 540 सेमी है तो जब इसे लगाया गया था तो इसकी ऊंचाई कितनी थी?
(a) 375 सेमी
(b) 370 सेमी
(c) 380 सेमी
(d) 385 सेमी
(e) 390 सेमी
Q6. एक गाँव की जनसंख्या प्रति वर्ष 20% की दर से घटती है| यदि इसकी जनसँख्या 2 वर्ष पहले 10000 थी, तो इसकी वर्तमान जनसँख्या कितनी है?
(a) 4600
(b) 6400
(c) 7600
(d) 6000
(e) 6500
Q7.एक विधेयक संसद में 60% सदस्यों के मतों के साथ पारित कर दिया जाता है जो कि विधेयक का विरोध करने वाले सदस्यों से 60 अधिक थे| सदस्यों की कुल संख्या कितनी है?.
(a) 100
(b) 315
(c) 300
(d) 350
(e) 400
Q8. एक चुनाव में 8% मतदाता अपना मत नहीं देते हैं| इस चुनाव में केवल दो प्रत्याशी हैं| विजयी प्रत्याशी मतदाताओं द्वारा कुल दिए गए मतों का 48% प्राप्त करता है और अपने प्रतिद्वन्द्वी को 1100 मतों से हराता है| चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या कितनी थी?
(a) 21000
(b) 23500
(c) 22000
(d) 27500
(e) 28500
Q9. एक व्यक्ति 76 गायें खरीदता है एवं 20 गायों को 15% के लाभ, 40 गायों को 19% के लाभ पर एवं शेष को 25% के लाभ पर बेचता है और कुल पर 6570 रु का लाभ अर्जित करता है| प्रत्येक गाय का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए|
(a) 450 रु
(b) 425 रु
(c) 420 रु
(d) 400 रु
(e) 520 रु
Q10. एक परीक्षा में A, B से 25% अधिक अंक प्राप्त करता है, B को C से 10% कम अंक प्राप्त होते हैं एवं C,D से 25% अधिक अंक प्राप्त करता है| यदि D का 500 में से प्राप्तांक 320 हैं तो A के प्राप्तांक हैं:
(a) 405
(b) 450
(c) 360
(d) 400
(e) 540
Q11. एक विद्यालय में लड़कों का लड़कियों की संख्या से अनुपात 4 : 1 है| यदि 75% लड़के एवं 70% लडकियां छात्रवृत्ति धारक हैं तो गैर- छात्रवृत्ति धारक विद्यार्थियों का प्रतिशत कितना है?
(a) 50 %
(b) 28 %
(c) 75 %
(d) 26 %
(e) 32 %
Q12. एक परिवार का चावल, मछली एवं तेल पर व्यय क्रमश: 12 : 17 : 3 के अनुपात में है| इन वस्तुओं के मूल्य में क्रमश: 20%, 30% और 50% की वृद्धि होती है| परिवार का इन वस्तुओं पर कुल व्यय कितना बढ़ता है?
Q13. चीनी के मूल्य में 20% की वृद्धि होती है| यदि चीनी पर व्यय को पहले जितना ही रखना हो तो उपभोग में कमी और आरम्भिक उपभोग का अनुपात कितना होगा?
(a) 1 : 3
(b) 1 : 4
(c) 1 : 6
(d) 1 : 5
(e) 6 : 1
Q14. एक नगर की जनंसख्या 3, 11, 250 है| महिलाओं और पुरुषों के मध्य का अनुपात 43 : 40 है| यदि पुरुषों में से 24% पुरुष साक्षर हैं एवं महिलाओं में से 8% महिलाएं साक्षर हैं, तो नगर में साक्षर व्यक्तियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए:
(a) 41800
(b) 48900
(c) 56800
(d) 99600
(e) 96900
Q15. एक बड़े बाग़ में 60% वृक्ष नारियल के हैं, नारियल के वृक्षों में से 25% आम के वृक्ष हैं एवं 20% आम के वृक्ष सेब के वृक्ष हैं| यदि सेब के वृक्षों की संख्या 1500 है तो बाग़ में वृक्षों की संख्या कितनी है?
(a) 48000
(b) 50000
(c) 51000
(d) 45000
(e) 48500
You may also like to Read: