Q1. किसी विशेष इलाके में गिद्धों की संख्या एक निश्चित ब्याज दर से कम होती है (वार्षिक रूप से संयोजित). यदि इलाके की में गिद्धों की वर्तमान संख्या 29160 और दुसरे और तीसरे वर्ष में गिद्धों की संख्या में आई कमी का अनुपात 10:9 है. 3 वर्ष पूर्व इलाके में गिद्धों की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 30000
(b) 35000
(c) 40000
(d) 50000
(e) 55000
Q2. दत्ता राम A और B को समान दर पर समान राशि उधार देता है. A को दी गई राशि साधारण ब्याज पर चार वर्ष में मूलधन के दोगुनी हो जाती है. जबकि दत्ता राम B को पहले दो वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज पर राशि उधार देता है और दो वर्ष बाद B से प्राप्त राशि को (मूलधन+चक्रवृद्धि ब्याज) B को दोबारा साधारण ब्याज की समान दर पर शेष दो वर्षों के लिए उधार देता है. यदि 4 वर्ष बाद A और B के मध्य की राशि का अनुपात 2750रूपये है तो दत्ता राम ने प्रत्येक को कितनी राशि दी थी?
(a) 40000 रूपये
(b) 6000 रूपये
(c) 8000 रूपये
(d) 80000 रूपये
(e) 8400 रूपये
Q3. रोहित एक कार्य को 12 दिन में कर सकता है रोशन उसी कार्य को 8 दिन में कर सकता है और रितेश उसी कार्य को रोहित और रोशन द्वारा लिए गए समय के 4/5वें समय में पूरा कर सकता है. रोहित और रोशन 3 दिन एकसाथ कार्य करते हैं, फिर रितेश कार्य पूरा करता है. रितेश ने कितने दिन कार्य किया?
(a) 51/25
(b) 4
(c) 2
(d) 36/25
(e) 86/25
Q4. राम अंशकालिक व्यवसाय के रूप में प्याज बेचता है. प्याज की आपूर्ति में हाल की कमी के कारण, वह अपने विक्रय मूल्य को दोगुना कर देता है जबकि उसके कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार लागत मूल्य उसके लिए समान रहती है. उसे ज्ञात होता है की उसका लाभ तिगुना हो गया है. वास्तविक लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये.
(a) 200/3%
(b) 100%
(c) 120%
(d) 316/3%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. बहु भल्ला से उतनी ही छोटी है जितना वह वीर से बड़ी है. यदि भल्ला और वीर की आयु का योग 50 वर्ष है, तो भल्ला और बहु की आयु के मध्य का अंतर कितना है?
(a) 12
(b) 10
(c) 8
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (Q.6-10): निम्नलिखित ग्राफ को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
दिया गया ग्राफ़ तीन अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल सेवाओं का उपयोग करने वाले व्यक्तियों की संख्या दर्शाता है
Q7. 2017 में सभी तीन मोबाइल सर्विस का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या वर्ष 2018 में सभी तीन सर्विस इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों के कितने प्रतिशत है?(दो दशमलव तक पूर्णांक)
(a) 89.72%
(b) 93.46 %
(c) 88.18%
(d) 91.67%
(e) 79.46%
Q8. वर्ष 2016 में जिओ की सर्विस इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों की संख्या उसी वर्ष में सभी तीन सर्विस का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों के लगभग कितने प्रतिशत है?
(a) 18%
(b) 26 %
(c) 11%
(d) 23%
(e) 29%
Q9. वर्ष 2015 में वेरिज़ोन सर्विस का प्रयोग करने वाले व्यक्तयों की संख्या का 2014 में उसी सर्विस का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों से कितना अनुपात है?
(a) 8 : 7
(b) 3 : 2
(c) 19 : 13
(d) 15 : 11
(e) 7 : 8
Q10. 2018 और 2019 में एकसाथ मोबाइल सर्विस लूप का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों की संख्या कितनी है?
(a) 35,000
(b) 30,000
(c) 45,000
(d) 25,000
(e) 40,000
Directions (Q.11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
Q11. 225 का 56% + 150 का 20% = ? – 109
(a) 49
(b) 103
(c) 53
(d) 47
(e) 265
Q12. 625 का 68% + 185 का ? % = 499
(a) 42
(b) 40
(c) 28
(d) 25
(e) 32
Q15. 245 का 36% -210 का 40% =10- ?
(a) 4.2
(b) 6.8
(c) 4.9
(d) 5.6
(e) 5.8