Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB/PO/Clerk Bank Exam के लिए,...

IBPS RRB/PO/Clerk Bank Exam के लिए, सितम्बर 2021 में NRA आयोजित करेगा पहली प्रीलिम्स परीक्षा Common Eligibility Test

IBPS RRB/PO/Clerk Bank Exam के लिए, सितम्बर 2021 में NRA आयोजित करेगा पहली प्रीलिम्स परीक्षा Common Eligibility Test | Latest Hindi Banking jobs_2.1

NRA CET To Conduct Prelims Exam For Banks IBPS RRB/PO/Clerk Exam

हाल ही में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक सूचना जारी की है. जिसमें कहा गया है कि सितम्बर 2021 में NRA पहला Common Eligibility Test  आयोजित कर सकता है. असल में जब से NRA CET परीक्षा की चर्चा शुरू हुई है तब से ही एक प्रश्न जो उम्मीदवारों को सबसे अधिक परेशान कर रहा  था कि कब से इसका आयोजन शुरू होगा? क्या इसी साल इसका आयोजन हो सकता है? इन सभी का जवाब इस नोटिस के बाद उम्मीदवारों को मिल गया होगा. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक की मदद से ऑफिसियल नोटिस पढ़ सकते हैं – 



NRA CET – केंद्रीय कैबिनेट ने जब से NRA के गठन को मंजूरी दी है, तब से ही उम्मीदवारों के मन में अनेक प्रश्न है, जिनके  जवाब हम adda247 और बैंकर्सअड्डा की मदद से देने का प्रयास कर रहे हैं. जिससे उम्मीदवारों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े. अगर आप भी बैंकिंग या किसी सरकारी परीक्षा की तैयारी क्र रहे हैं और आगामी बैंकिंग या किसी अन्य competitive exam में बैठने वाले हैं तो आपको हमारी साईट hindi.bankersadda.com में समय समय पर विजिट करते रहें. आप NRA CET से सम्बंधित किसी अन्य अपडेट के लिए इस पेज को बुकमार्क भी कर सकते हैं. इस लेख में हम bank exams में NRA CET के आने से होने वाले परिवर्तन का जिक्र करेंगे.  
यह भी पढ़ें – 

आप सभी जानते हैं कि Common Eligibility Test का आयोजन National Recruitment Agency ( राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी) करेगी. कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट  विभिन्न परीक्षा exam testing agencies जैसे Railways, IBPS और SSC की प्रीलिम्स परीक्षाओं की जगह आयोजित किया जायेगा. यह मुख्य रूप से  testing agencies का बोझ कम करने और उम्मीदवारों के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए किया गया है. जिससे उम्मीदवारों  को कई फॉर्म न भरने पड़ें न ही बार बार यात्रा करनी पड़े. यहाँ हम बताएँगे कि  बैंकों के लिए NRA CET प्रीलिम्स परीक्षा की जगह कैसे लेगा? साथ ही NRA CET में होने वाले सभी परिवर्तनों के बारे में भी चर्चा करेंगे.
NRA CET को लेकर जो सबसे कॉमन प्रश्न है वह यह कि क्या इस वर्ष इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा? जिसका जिक्र हम यहाँ कर रहे हैं, ऐसे की अन्य कई प्रश्नों के उत्तर के लिए आप नीचे दिए गए लिंक की मदद से NRA CET FAQ की जाँच कर सकते हैं. 

NRA CET 2020: NRA और CET के सम्बन्ध में अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर


Q. क्या इस वर्ष परीक्षा NRA द्वारा आयोजित की जाएगी?

Ans. जिन परीक्षाओं की अधिसूचना पहले ही जारी हो चुकी है, उन्हें हमेशा की तरह आयोजित किया जाएगा और अभी NRA की स्थापना भी की जाएगी, जिसमें समय लगेगा. इसलिए हम अगले वर्ष की परीक्षा एनआरए द्वारा आयोजित करने की उम्मीद कर सकते हैं, लेकिन इस वर्ष सभी परीक्षाएं संबंधित exam testing agencies द्वारा आयोजित की जाएंगी.

NRA CET Vs. Banks Prelims

नीचे दिए गए कुछ बदलाव एनआरई सीईटी में देखने को मिल सकते हैं:

NRA CET  Bank’s Prelims
अनुभाग की संख्या 4 तक बढ़ सकती है वर्तमान में केवल तीन अनुभाग हैं.
समय सीमा बढ़ सकती है एक घंटे की समय सीमा
अनुभागीय समय हो सकता है या नहीं हो सकता है सेक्शनल टाइमिंग है
प्रश्न की संख्या बढ़ सकती है कुल प्रश्नों की संख्या 100 है
स्क्रीनिंग टेस्ट के रूप में कार्य करेगा यह प्रकृति में qualifying है



Change in Sections- वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए, आम तौर पर एक मानक बैंकिंग प्रीलिम्स परीक्षा में तीन खंड होते हैं: मात्रात्मक योग्यता, तर्क क्षमता और अंग्रेजी भाषा. पर ऐसी उम्मीद की जा रही है कि National Recruitment Agency CET परीक्षा के लिए इसकी संख्या बढ़ा कर 4 कर सकती है – तर्क क्षमता, मात्रात्मक योग्यता, अंग्रेजी भाषा और सामान्य जागरूकता.

यह भी पढ़ें –

Change in Syllabus-NRA CET में  एक और बदलाव जो देखने को मिल सकता है, वो  सिलेबस है, जहाँ से प्रश्न पूछे जायेंगे. इसको इस तरह से डिज़ाइन किया जायेगा कि रेलवे, एसएससी या बैंकिंग सभी से सम्बन्धित विषय शामिल हों. क्योंकि की यह परीक्षा इन तीनों की प्रीलिम्स परीक्षाओं की जगह संयुक्त रूप से आयोजित की जाएगी. तीनों परीक्षाओं में पूछे जाने वाले विषय NRA CET इसमें शामिल किये जाने की सबसे अधिक सम्भावना है. जैसे Reading Comprehensions, Error Detection, Blood Relation, Direction Sense, Arithmetic Questions, Number series, Simplification/ Approximation questions आदि टॉपिक शामिल होंगे. 

Change in Time Duration- इस और प्रश्न यह उठता है कि इस परीक्षा में समय सीमा में कोई बदलाव किया  जायेगा या  नहीं? जैसे अभी कुल 60 मिनट में 100 प्रश्न हल करने करने होते हैं. ऐसे में  यदि एक सेक्शन और बढ़ता है तो हो सकता है कि प्रश्नों की संख्या के साथ समय सीमा को भी बढ़ा दिया जाये. इसके साथ ही अनुभागीय समय सीमा ( Sectional time limit) भी एक मुद्दा है जो हो भी सकती है और नहीं भी, क्योंकि SSC और  Railways परीक्षाओं में पहले से ही कोई सेक्शनल समय सीमा नहीं है. 

यह भी देखें – 


Language Options- वर्तमान में अभ्यर्थियों के पास भाषा के संदर्भ में दो विकल्प हैं जिसमें से एक में परीक्षा दे सकते है, लेकिन NRA CET में 12 विभिन्न भाषाओं में परीक्षादी जा सकती है और इस प्रकार से उम्मीदवारों को अधिक स्वतंत्रता मिल सकती है. यह उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सकारात्मक बदलाव है जो English के साथ सहज नहीं हैं और अपनी स्थानीय भाषा के साथ ज्यादा सहज हैं. 


Change in Number of Questions- नए अनुभाग की शुरुआत के साथ या सामान्य रूप से भी प्रश्नों की संख्या बढ़ेगी, ऐसी संभावना है कि प्रश्नों की संख्या 100 से अधिक सकती है.


हम आशा करते हैं कि उपर्युक्त जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी. हम  NRA CETसे संबंधित सभी नवीनतम जानकारी के साथ इस स्थान को अपडेट करते रहेंगे, इसलिए आप हिंदी बैंकर्सअड्डा के साथ बने रहें. 


Prepare with,

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

IBPS RRB/PO/Clerk Bank Exam के लिए, सितम्बर 2021 में NRA आयोजित करेगा पहली प्रीलिम्स परीक्षा Common Eligibility Test | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRB/PO/Clerk Bank Exam के लिए, सितम्बर 2021 में NRA आयोजित करेगा पहली प्रीलिम्स परीक्षा Common Eligibility Test | Latest Hindi Banking jobs_4.1