Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class: Reasoning Quiz for BOM/IBPS...

Night Class: Reasoning Quiz for BOM/IBPS Exam


Night Class: Reasoning Quiz for BOM/IBPS Exam | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions(1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा उत्तर दीजिये:

A, B, C, D, E तथा F छ: लड़के है जिनमे से प्रत्येक अलग-अलग शहरों से सम्बंधित है,  अर्थात दिल्ली, आगरा, कानपुर, लखनऊ, पीलीभीत और जयपुर, परन्तु आवश्यक नहीं
इसी क्रम में सम्बंधित हो
. इनमे से प्रत्येक विभिन्न बैंकों को के लिए चयनित हुए है , अर्थात भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन, बड़ौदा, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और पीएनबी बैंक ,  परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. B जयपुर से सम्बंधित
है परन्तु न ही
आईसीआईसीआई बैंक
या न ही भारतीय स्टेट बैंक के लिए चयनित हुआ है
,
D
 न तो तो
दिल्ली से या न ही लखनऊ से सम्बंधित है
,  परन्तु यूनियन के
लिए चयनित हुआ है
.
वह जो आईसीआईसीआई  के लिए चयनित हुआ है जयपुर से सम्बंधित नहीं है. वह जो पीएनबी में चयनित हुआ है लखनऊ से सम्बंधित है. F, आईसीआईसीआई में चयनित नहीं हुआ है. या तो C या Fबैंक ऑफ़ बडौदा में
चयनित हुआ है वह न तो पीलीभीत से, न ही लखनऊ से सम्बंधित है
. A, कानपूर से
सम्बंधित है तथा वह या तो स्टेट बैंक या बैंक ऑफ़ बडौदा में चयनित हुआ है
. F , दिल्ली से
सम्बंधित नहीं है
. वह जो बैंक ऑफ़ बडौदा में है आगरा से सम्बंधित है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन पीलीभीत से सम्बंधित है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) निर्धारित नहीं किया
जा सकता
Q2. निम्नलिखित में से कौन आईसीआईसीआई में चुना गया?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) निर्धारित नहीं किया
जा सकता
Q3.  जो एचडीएफसी के लिए चुना गया है किस शहर से सम्बंधित है?
(a)दिल्ली  
(b) जयपुर
(c) पीलीभीत
(d) आगरा
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. वह जो आगरा से
सम्बंधित है निम्नलिखित में से किस बैंक के लिए चुना गया है
?
(a) बैंक ऑफ़ बडौदा    
(b) आईसीआईसीआई 
(c)  या तो  बैंक ऑफ़ बडौदा  या आईसीआईसीआई    
(d) एचडीएफसी
(e) निर्धारित नहीं किया
जा सकता
Q5. निम्नलिखित में से
कौन सा व्यक्ति-शहर संयोग गलत है
?
(a) A–कानपूरएसबीआई    
(b) D–पीलीभीतयूनियन 
(c) F–लखनऊपीएनबी   
(d) C–दिल्लीआईसीआईसीआई
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. आंचल 20 मीटर उतर की ओर
चलना शुरू करती है
.
 वह दायें
मुडती है तथा
30 मीटर चलती. वह फिर से, दायें मुडती है तथा 28 मीटर चलती है. इसके बाद वह उतर- पूर्व की ओर मुडती है 10 मीटर चलती है. वह अपनी आरम्भिक स्थिति से कितनी दूरी पर
है तथा किस दिशा में है
?
(a) 36 मीटर. उतर-पूर्व  
(b) 32 मीटर. दक्षिण
(c) 30 मीटर. पूर्व
(d) 32 मीटर. दक्षिण-पूर्व
(e) 36मीटर. पूर्व
Q7. छ: मित्र एक रेखा में बैठे है. F , G के बायें बैठा है परन्तु H के दायें बैठा है,  जोकि I के दायें है तथा J, K के बायें है तथा I के ठीक बायें है. उस व्यक्ति को ज्ञात कीजिये जो कि दायें से बीच में बैठा हो ?
(a) J तथा K
(b) H तथा I
(c) F तथा G
(d) J तथा G
(e) G तथा H
Q8. यदि ‘P + Q’ अर्थ P
, Q का पिता है. ‘P – Q’ अर्थ है  ‘P , Q की पत्नी है , ‘ P×Q’ अर्थ है ‘ P , Q का भाई है  तथा  ‘P ÷ Q’ अर्थ है  ‘P , Q की पुत्री है.  तो, M + G + C ÷ S का अर्थ है
(a) S ,G की पुत्री है  
(b) C ,G का भाई है  
(c) S , G की पत्नी है
(d) M , S का दादा है  
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions(9-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा
उत्तर दीजिये
:
महात्मा
गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को
2006 में
आरम्भ किया गया इसके अंतर्गत हर ग्रामीण परिवार के कम से कम एक सदस्य एक वर्ष में
100 दिन का रोजगार दिया जाएगा, लेकिन वहाँ
मनरेगा मजदूरी से समता और न्यूनतम मजदूरी की आवश्यकता थी जहां पूर्व में यह
14 राज्यों में कम है
A) मनरेगा हजारो परिवारों को रोजगार दिया.
B) मनरेगा मजदूरी में वृद्धि के लिए अधिसूचना
की उम्मीद है
.
C) सरकार को मनरेगा अधिनियम को संशोधन दो
हिस्सों में करना चाहिए
D) मनरेगा को चुनाव से पहले भुगतान करना
होगा अधिक मजदूरी देनी होगी
Q9.
निम्नलिखित(A), (B), (C) तथा (D) में से कौन का कथन
साधारण मजदूरी तथा मनरेगा के बीच के अंतर को कम से कम करने का तत्काल कारण है
?
(a) केवल A
(b) दोनों Aतथा B
(c) केवल C
(d) केवल D
(e) दोनों B तथाD
Q10.
निम्नलिखित (A), (B), (C) तथा
(D)
में से कौन सा मनरेगा का संभावित प्रभावी
कथन है
?
(a) दोनों C तथा D
(b) केवल A
(c) केवल C
(d) केवल A, B तथा D
(e) दोनों A तथा C
Directions(11
– 15):
निम्नलिखित जानकारी
का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा उत्तर दीजिये
:
आठ व्यक्ति – W, L, X, M, A , V, Z तथा Y – वर्ग मेज के चारो ओर
केंद्र की ओर मुख करके बैठे है
. उनमे से चार व्यक्ति
 कोनो पर बैठे थे तथा बाकि चार भुजाओ के बीच
में बैठे थे
.  इनमे से प्रत्येक विभिन्न कारों को पसंद करते है स्विफ्ट, मारुति, ऑल्टो, जेन, फोर्ड, नैनो, सैंट्रो और सफारीपरन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.  A  उस व्यक्ति के विपरीत बैठा है जिसे फोर्ड पसंद
है तथा
L  के बायें
से तीसरे स्थान पर है
.  L को न मारुती पसंद है और न ही फोर्ड पसंद है.  M,
 L तथा X  के बीच
में बैठा है
,  जोकि जेन
को पसंद करता है
. M को फोर्ड पसंद नहीं है. Y,  जिसे सेंट्रो पसंद है,  X  के बायें से दुसरे स्थान पर
बैठा है
. V, जिसे सफारी पसंद है,  Y का निकटम पडोसी नहीं है.  जिस व्यक्ति को मारुती पसंद है वह उस व्यक्ति के
ठीक दायें बैठा है जिसे आल्टो पसंद है
. वह व्यक्ति जिसे
नेनो पसंद है, जेन पसंद होने वाले व्यक्ति का निकटम पडोसी नहीं है
. W  को नेनो पसंद नहीं है.
Q11. आल्टो पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत कौन बैठा
है
?
(a) Y
(b) X
(c) M
(d) W
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. सफारी पसंद करने वाले व्यक्ति तथा सेंट्रो पसंद
करने वाले व्यक्ति के बीच में कौन बैठा है
?
(a) L
(b) W
(c) X
(d) A
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13.यदि ‘W’ ,मारुती से सम्बंधित है तथा ‘A’ ,नेनो से सम्बंधित है, तो  ‘V’ निम्नलिखित में से
किस से सम्बंधित है
?
(a) सफारी
 (b) स्विफ्ट
(c) आल्टो
(d) फोर्ड
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. A के बायें से चौथे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) L
(b) V
(c) W
(d) M
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. किसेआल्टो कार पसंद है?
(a) Y
(b) W
(c) V
(d) L
(e) इनमे से कोई नहीं
Solutions
6. Ans.(e)
7. Ans.(b)
8. Ans.(c)
9. Ans.(c)
10. Ans.(b)
11. Ans.(a)
12. Ans.(e)
13. Ans.(c)
14. Ans.(c)
15. Ans.(d)
1. Ans.(d) 
2. Ans.(c)
3. Ans.(b) 
4. Ans.(a)
5. Ans.(c)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *