Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Reasoning Questions In Hindi...

Night Class Reasoning Questions In Hindi for IBPS Clerk and RBI Assistant Prelims 2017

प्रिय पाठको,

 Reasoning Questions for IBPS Clerk and RBI Assistant Prelims 2017
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है.  reasoning question for bank examsके लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें. 

Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्न वर्ण/संख्या/चिन्ह पर आधारित है. इनका सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.


Z $ 3 H @ 8 B 1 # A 7 C L J U 5 K * E W I 2 F % T

Q1. यदि उपरोक्त व्यवस्था में सभी स्वरों को अंग्रेजी वर्णमाला के वर्णों द्वारा प्रतिस्थापित किया जाता है, तो दी गई व्यवस्था में कितने वर्ण दो बार आयेंगे?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दायें से चौदहवें के दायें से छठे स्थान पर स्थित है?
(a) 8
(b) #
(c) J
(d) E
(e) इनमे से कोई नहीं

Q3. उपरोक्त व्यवस्था में कितनी ऐसी संख्या हैं, जिनके प्रत्येक के ठीक पहले स्वर है और ठीक बाद व्यंजन है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q4. दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह जा निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) BA#
(b) #7A
(c) 5*K
(d) W2I
(e) 3@H

Q5. यदि बाएं से पहले आठ संख्या/चिन्ह/वर्ण को इस प्रकार प्रतिस्थापित किया जाता है कि पहले तत्व को आठवें तत्व से परिवर्तित किया जाता, दुसरे को सातवें और इसी प्रकार, तो निम्नलिखित में से कौन सा तत्व बाएं से छठे स्थान पर होगा?
(a) @
(b) 3
(c) H
(d) B
(e) इनमे से कोई नहीं

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में चार कथन दिए गए है जिनका अनुसरण चार निष्कर्ष संख्या I, II, III और IV द्वारा किया जाता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होने पर भी आपको कथन को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षो का अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष तर्कपूर्ण रूप से कथन का अनुसरण करता है.

Q6. कथन: कुछ पेन रूम है. सभी रूम वाल्स है. कुछ वाल्स ब्रिक्स है. सभी ब्रिक्स स्लेट है.
निष्कर्ष: 
I. कुछ स्लेट वाल्स है.
II. कुछ वाल्स पेन है.
III. कुछ ब्रिक रूम है.
IV. कुछ स्लेट रूम है.
(a) दोनों I और III अनुसरण करता है
(b) दोनों II और III अनुसरण करता है
(c) दोनों I और II अनुसरण करता है
(d) दोनों III और IV अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं

Q7. कथन: कुछ चेयर पेंसिल है. कुछ पेंसिल बोतल है. कुछ बोतल बैग है. कुछ बैग बुक है.
निष्कर्ष: 
I. कुछ बुक पेंसिल है.
II. कुछ बोतल चेयर है.
III. कोई बुक पेंसिल नहीं है.
IV. कुछ बैग चेयर है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) या तो I या III अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) केवल IV अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं

Q8. कथन: कुछ रोड बस है. सभी बस ट्रेन है. कुछ ट्रेन ट्रक है. सभी ट्रक किट है.
निष्कर्ष: 
I. कुछ ट्रक रोड है.
II. कुछ किट बस है.
III. कुछ ट्रेन रोड है.
IV. कुछ किट ट्रेन है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं

Q9. कथन: सभी बेड रिंग है. सभी रिंग बेंगल है. सभी बेंगल टायर है. सभी टायर पेंडेंट है.
निष्कर्ष: 
I. कुछ पेंडेंट बेड है.
II. कुछ टायर रिंग है.
III. कुछ बेंगल बेड है.
IV. कुछ पेंडेंट रिंग है.
(a) दोनों I और II अनुसरण करते है
(b) केवल I, II and III अनुसरण करते है
(c) केवल II, III and IV अनुसरण करते है
(d) केवल I, III and IV अनुसरण करते है
(e) अनुसरण करता है

Q10. कथन: कुछ डेस्क फ्रूट है. सभी फ्रूट फ्लावर है. कोई फ्लावर ब्रांच नहीं है. कुछ ब्रांच रूट्स है. 
निष्कर्ष: 
I. कुछ रूट्स फ्लावर है.
II. कोई डेस्क ब्रांच नहीं है.
III. कुछ फ्लावर डेस्क है.
IV. कुछ ब्रांच डेस्क है.
(a) केवल या तो II या IV अनुसरण करता है.
(b) केवल III अनुसरण करता है
(c) दोनों या तो II या IV and III अनुसरण करता है
(d) दोनों III और IV अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:


एक निश्चित कूट भाषा में ‘milk is very tasty’ को ‘ta la ja sa’ लिखा गया है, ‘tea is black’ को ‘ha ja ka’ और ‘sweet milk and tea’ को ‘ha pa sa ra’ लिखा गया है.

Q11. ‘milk’ के लिए क्या कोड दिया गया है?
(a) ja
(b) la
(c) sa
(d) pa
(e) इनमे से कोई नहीं

Q12. ‘black tea’ को किस प्रकार कोडित किया गया है
(a) ha ja
(b) ka ha
(c) pa ha
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं

Q13. ‘ta’ को किस प्रकार कोडित किया जा सकता है?
(a) very
(b) sweet
(c) या तो tasty या very
(d) black
(e) इनमे से कोई नहीं

Q14. ‘black’ को किस प्रकार कोडित किया जा सकता है?
(a) ra
(b) pa
(c) या तो sa या ka
(d) ka
(e) इनमे से कोई नहीं

Q15. ‘ja’ को किस प्रकार कोडित किया जा सकता है
(a) milk
(b) and
(c) is
(d) tasty
(e) इनमे से कोई नहीं



You May also like to Read:
Night Class Reasoning Questions In Hindi for IBPS Clerk and RBI Assistant Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1