प्रिय पाठको,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. Reasoning question for bank exams के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की तरफ मुख करके बैठे हैं| उनमें से प्रत्येक को विभिन्न क्रिकेट खिलाड़ी पसंद है, अर्थात- सचिन, युवराज, धोनी, अनिल, राहुल, पुजारा, विराट और रोहित|
A, उस व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जिसका पसंदीदा खिलाड़ी अनिल है| D, G के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है| G, उस व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी नहीं है, जिसका पसंदीदा खिलाड़ी अनिल है| B, जिसका पसंदीदा खिलाड़ी पुजारा है और जिस व्यक्ति का पसंदीदा खिलाड़ी अनिल है, उन दोनों के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है| जिस व्यक्ति का पसंदीदा खिलाड़ी धोनी है, वह उस व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जिसका पसंदीदा खिलाड़ी पुजारा है| H उन व्यक्तियों के मध्य बैठा है, जिनके पसंदीदा खिलाड़ी धोनी और युवराज हैं| E, H का निकटतम पड़ोसी नहीं है| जिस व्यक्ति का पसंदीदा खिलाड़ी युवराज है, वह उस व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जिसका पसंदीदा खिलाड़ी राहुल है| जिस व्यक्ति का पसंदीदा खिलाड़ी विराट है, उसके और F के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है| E, को न तो विराट न ही सचिन पसंद है|
Q1. दी गई बैठक व्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) E, उस व्यक्ति का एक निकटतम पड़ोसी है, जिसका पसंदीदा खिलाड़ी युवराज है
(b) E का पसंदीदा खिलाड़ी धोनी है
(c) जिस व्यक्ति का पसंदीदा खिलाड़ी राहुल है, वह उस व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी है, जिसका पसंदीदा खिलाड़ी रोहित है
(d) जिस व्यक्ति का पसंदीदा खिलाड़ी अनिल है, वह H और उस व्यक्ति के मध्य बैठा है, जिसका पसंदीदा खिलाड़ी युवराज है
(e) जिस व्यक्ति का पसंदीदा खिलाड़ी पुजारा है, वह उस व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जिसका पसंदीदा खिलाड़ी अनिल है
Q2. H को निम्नलिखित में से कौन सा खिलाड़ी पसंद है?
(a) विराट
(b) धोनी
(c) रोहित
(d) अनिल
(e) पुजारा
Q3. जिसका पसंदीदा खिलाड़ी रोहित है, उसके सन्दर्भ में उस व्यक्ति का स्थान क्या है, जिसका पसंदीदा खिलाड़ी सचिन है?
(a) ठीक बाएं
(b) बाएं से तीसरा
(c) दायें से दूसरा
(d) बाएं से चौथा
(e) बाएं से दूसरा
Q4. जिस व्यक्ति का पसंदीदा खिलाड़ी धोनी है और जिस व्यक्ति का पसंदीदा खिलाड़ी विराट है, उनके ठीक मध्य कौन बैठा है/ बैठे हैं?
(a) C और H
(b) G
(c) E और B
(d) D
(e) C और H
Q5. निम्नलिखित में से किसे राहुल पसंद है?
(a) C
(b) D
(c) E
(d) F
(e) G
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘school is far from here’ को “to ga di ba ni” के रूप में लिखा जाता है|
‘here is the school bus’ को “ru to ni di zi” के रूप में लिखा जाता है|
‘come from school’ को “ga ni mo” के रूप में लिखा जाता है|
‘is the bus late’ को ‘ru zi fa to’ के रूप में लिखा जाता है|
Q6. दी गई कूट भाषा में, कूट ‘ga’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) from
(b) here
(c) far
(d) is
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दी गई कूट भाषा में, ‘late’ के लिए कूट क्या है?
(a) to
(b) fa
(c) zi
(d) ru
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. दी गई कूट भाषा में, कूट “fa mo ba” किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) come far late
(b) bus far late
(c) come far school
(d) come late from
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. दी गई कूट भाषा में, कूट ‘ru mo di’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) the bus here
(b) come from here
(c) come the late
(d) come the here
(e) late is come
Q10. दी गई कूट भाषा में, ‘school’ के लिए कूट क्या है?
(a) ba
(b) di
(c) ni
(d) ga
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
B 5 R 1 @ E K 4 F 7 © D A M 2 P 3 % 9 H I W 8 * 6 U J $ V Q #
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा, उपर्युक्त व्यवस्था के बाएं सिरे से सत्रहवें के बाएं से सातवां है?
(a) 7
(b) W
(c) *
(d) 4
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा, उपर्युक्त व्यवस्था में D और U के ठीक मध्य में है?
(a) %
(b) H
(c) 9
(d) 3
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित पांच में से चार उपर्युक्त व्यवस्था में अपने स्थान के आधार पर किसी निश्चित प्रकार से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं| कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) PM3
(b) KFE
(c) 6J*
(d) 15@
(e) 7D4
Q14. उपर्युक्त व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक संख्या है लेकिन ठीक बाद एक व्यंजन नहीं है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q15. उपर्युक्त व्यवस्था में ऐसे कितने व्यंजन हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक बाद अन्य व्यंजन है लेकिन ठीक पहले एक प्रतीक नहीं है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
You May also like to Read: