प्रिय पाठको,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. Reasoning question for bank exams के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
E 4 B % R 3 A 6 # F H @ I 2 D 9 © K U $ W 1 M P 5 * Q 8 T
Q1. उपरोक्त व्यवस्था में कितने ऐसे चिन्ह है, जिनके प्रत्येक के ठीक पहले संख्या है और ठीक बाद व्यंजन है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q2. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्या है जिनके प्रत्येक के ठीक पहले एक चिन्ह है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q3. उपरोक्त व्यवस्था में बायें अंत से आठवें के दायें से पांचवें स्थान पर कौन स्थित है?
(a) ©
(b) I
(c) A
(d) M
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. उपरोक्त व्यवस्था में दायें अंत से बारहवें के दायें से चौथे स्थान पर कौन स्थित है?
(a) 2
(b) D
(c) 9
(d) M
(e) 1
Q5. यदि उपरोक्त व्यवस्था में सभी संख्याओ को हटा दिया जाता है, तो निम्न में से कौन बायें अंत से छठे स्थान पर स्थित होगा?
(a) #
(b) D
(c) U
(d) %
(e) M
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में, $, @, ©, % और * का प्रयोग विभिन्न अर्थो में किया गया है:
‘P © Q’ का अर्थ ‘P, Q से छोटा नहीं है.’
‘P % Q’ का अर्थ ‘P, Q से न तो छोटा है न ही बराबर है.’
‘P * Q’ का अर्थ ‘P, Q से न तो बड़ा है न ही बराबर है.’
‘P $ Q’ का अर्थ ‘P, Q से बड़ा नहीं है.’
‘P @ Q’ का अर्थ ‘P, Q से न तो बड़ा है न ही छोटा है.’
अब, प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथन को सत्य मानना है, और ज्ञात कीजिये की कि चार निष्कर्ष I, II, III और IV निश्चित रूप से सत्य है आपका उत्तर इसी के अनुसार होगा.
Q6.कथन: A$ T, T @ R, R © M, M % K
निष्कर्ष
I. R @ A
II. R * A
III. K * T
IV. M $ T
(a) या तो I या II सत्य है
(b) III और IV सत्य है
(c) या तो I या II और III सत्य है
(d) या तो I या II और IV सत्य है
(e)या तो I या II और III और IV सत्य है
Q7.कथन: J @ A, A$B, B % H, H © G
निष्कर्ष
I. G * B
II. B © J
III. A * J
IV. J $ G
(a) I और II सत्य है
(b) I, II और III सत्य है
(c) II, III और IV सत्य है
(d) सभी सत्य है
(e)इनमे से कोई नहीं
Q8.कथन: R * A, A % B, B @ V, V $ M
निष्कर्ष
I. R * B
II. V * R
III. B @ M
IV. M % B
(a) कोई भी सत्य नहीं है
(b) केवल III सत्य है
(c) केवल IV सत्य है
(d) या तो III या IV सत्य है
(e)या तो III या IV and II सत्य है
Q9. कथन: A © U, U * C, C % F, F @ K
निष्कर्ष
I. A % C
II. F * U
III. C % K
IV. K * U
(a) कोई भी सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) केवल III सत्य है
(e) केवल IV सत्य है
Q10.कथन: F % Z, Z © A, A$ Y, Y * T
निष्कर्ष
I. F % A
II. T % Z
III. Z % Y
IV. T % A
(a) I और III सत्य है
(b) I और IV सत्य है
(c) I, II और IV सत्य है
(d) I, III और IV सत्य है
(e)इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15) : निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(i) चार व्यक्ति A, B, C और D अलग-अलग व्यंजन खाते है अर्थात. छोले-भटूरे, पूरी-सब्जी, बिरयानी और दाल-चावल, सोमवार से गुरुवार में परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. कोई भी दो व्यक्ति समान व्यंजन समान दिन पर नहीं खाते है. इनमे से प्रत्येक एक व्यंजन एक दिन खाता है और किसी अन्य दिन समान व्यंजन को नहीं खाता है.
(ii) न ही C न ही D, बिरयानी या दाल चावल मंगलवार को खाते है.
(iii) B, पूरी-सब्जी बुधवार को खाता है.
(iv) A, दाल-चावल सोमवार को खाता है.
(v) C, छोले-भटूरे गुरुवार को नहीं खाता है.
(vi) D, पूरी-सब्जी सोमवार को खाता है.
Q11.निम्न में से कौन बिरयानी मंगलवार को खाता है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) या तो A या B
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12.निम्नलिखित में से कौन सा व्यंजन B, गुरुवार को खाता है?
(a) पूरी-सब्जी
(b) छोले-भटूरे
(c) दाल-चावल
(d) बिरयानी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13.किस दिन C, छोले-भटूरे खाता है?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) या तो मंगलवार या गुरुवार
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14.कौन बुधवार को बिरयानी खाता है ?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. निम्न में से कौन सा व्यंजन D, बुधवार को खाता है?
(a) पूरी-सब्जी
(b) दाल-चावल
(c) या तो पूरी-सब्जी या छोले- भटूरे
(d) या तो दाल-चावल या बिरयानी
(e) इनमे से कोई नहीं
You May also like to Read:
“Share Your RRB PO Interview Experience at contact@bankersadda.com”