प्रिय पाठकों,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. और उसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु हम 47 दिन के स्टडी प्लान के अनुसार आपको Seating Arrangement प्रश्न उपलब्ध करा रहे हैं. IBPS PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो/ तीन कथन दिए गए है जिसका अनुसरण दो निष्कर्षो I और II द्वारा किया जाता है. आपको सभी कथनों को ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी सत्य मानना है. सभी निष्कर्षो का अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होने पर भी निष्कर्ष, कथन का तर्कपूर्ण रूप से अनुसरण करता है. उत्तर दीजिये
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न ही निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करता है.
Q1. कथन:
सभी प्लेट ग्लास है.
कुछ कप ग्लास है.
निष्कर्ष:
I. कम से कम कुछ कप प्लेट है.
II. कुछ ग्लास कप है.
Q2. कथन:
सभी ट्राली लैंप है.
कोई लैंप चेयर नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कम से कम कुछ ट्राली चेयर है.
II. कुछ चेयर निश्चित रूप से ट्राली नहीं है.
Q3. कथन:
कुछ क्लॉथ शर्ट्स है.
सभी शर्ट्स पेंट्स है.
निष्कर्ष:
I. सभी पेंट्स के क्लॉथ होने की संभावना है.
II. कुछ शर्ट्स क्लॉथ है.
Q4. कथन:
कोई सैंड स्टोन नहीं है
कोई सैंड ट्री नही है.
निष्कर्ष:
I. कोई स्टोन सैंड नहीं है.
II. कोई ट्री स्टोन नहीं है.
Q5. कथन:
कुछ टीचर डॉक्टर है.
कोई डॉक्टर लॉयर नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ टीचर लॉयर नहीं है.
II. कुछ लॉयर डॉक्टर है.
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E, F, G और H एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे है. H, C के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है और E के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. B, H या C का निकटतम पडोसी नहीं है. F, D के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है और C का निकटतम पडोसी है. G, E का पडोसी नहीं है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन C के दायें से दूसरे स्थान पर स्थित है?
(a) H
(b) G
(c) F
(d) E
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन H और E(दोनों का) निकटतम पडोसी है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) G
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित दिए गए युग्मो में से किसमें दूसरा व्यक्ति, पहले व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है?
(a) A, H
(b) C, D
(c) G, H
(d) E, H
(e) F, C
Q9. निम्नलिखित में से कौन B के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है?
(a) C
(b) H
(c) F
(d) A
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन D के विपरीत बैठा है?
(a) A
(b) G
(c) H
(d) E
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
P, Q, R, S, T और U छ: अलग-अलग शहरों में जा रहे है अर्थात कोलकाता, मुंबई, रांची, दिल्ली, जयपुर और पुणे, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. यह सभी यातायात के अलग-अलग तीन साधनों से जायेंगे, अर्थात कार, ट्रेन और हवाई जहाज. कम से कम दो व्यक्ति किसी एक साधन से यात्रा करेंगे.
T, कार द्वारा जयपुर जायेगा और P रांची जायेगा. हवाई जहाज से यात्रा वह व्यक्ति करेंगे जो मुंबई और पुणे जायेंगे. वह व्यक्ति जो ट्रेन द्वारा यात्रा करेगा, वह दिल्ली नहीं जाएगा. Q ट्रेन द्वारा यात्रा करेगा और R कार द्वारा यात्रा करेगा. P ट्रेन द्वारा यात्रा करेगा.
Q11. निम्नलिखित में से कौन दिल्ली जायेगा?
(a) S
(b) R
(c) U
(d) P
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म हवाई जहाज द्वारा यात्रा करेगा?
(a) S, R
(b) P, T
(c) U, R
(d) S, U
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन Q के सन्दर्भ में सत्य है?
(a) जयपुर–कार
(b) दिल्ली– कार
(c) कोलकाता–ट्रेन
(d) पुणे–हवाई जहाज
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. U किस साधन के माध्यम से यात्रा करेगा?
(a) हवाई जहाज
(b) कार
(c) ट्रेन
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा कथन निश्चित रूप से सत्य है?
(a) U, मुंबई जायेगा
(b) R, ट्रेन द्वारा यात्रा करेगा
(c) S, पुणे जायेगा
(d) सभी सत्य है
(e) इनमे से कोई नहीं