Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Reasoning Questions for Canara...

Night Class Reasoning Questions for Canara Bank PO Exam 2018 In Hindi

प्रिय पाठको,

Night Class Reasoning Questions for Canara Bank PO Exam 2018

Night Class Reasoning Questions for Canara Bank PO Exam 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक सीधी रेखा में बैठे है. इनमे से कुछ का मुख उत्तर दिशा की ओर है जबकि कुछ का मुख दक्षिण दिशा की ओर है. यह सभी हैरी पॉटर फिल्म के विभिन्न पात्रों को पसंद करते है मिनर्वा, होरेस, पोमोना, मार्कस, सीमस, एंजेलीना, पैन्सी और एलिसिया परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
A को मार्कस पसंद है और वह रेखा के एक अंतिम छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है. यहाँ तीन व्यक्ति A और H के मध्य बैठे है, H जोकि होरेस पसंद करता है. H, रेखा के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. G, H के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जो सीमस को पसंद करता है, होरेस पसंद करने वाले व्यक्ति के आसन्न नहीं बैठा है. B को सीमस पसंद है और F के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है जोकि मिनर्वा को पसंद करता है. C को एंजेलीना पसंद नहीं है. E को पैन्सी पसंद नहीं है. B रेखा के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. C और पोमोना के मध्य उतने ही व्यक्ति बैठे है जितने D और पोमोना पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य बैठे है. F का मुख दक्षिण की ओर है. D को न तो पैन्सी न ही एंजेलीना पसंद है. H के निकटतम पडोसी का मुख H की समान दिशा की ओर है (समान दिशा से तात्पर्य यदि H का मुख उत्तर दिशा की ओर है तो H के दोनों निकटतम पडोसी का मुख उत्तर की ओर होगा और इसी प्रकार विपरीत). C, रेखा के एक अंतिम छोर पर बैठा है. G, A के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है, और दोनों का मुख समान दिशा की ओर है (समान दिशा से तात्पर्य है यदि A का मुख दक्षिण दिशा की ओर है तो G का मुख भी दक्षिण दिशा की ओर होगा और इसी प्रकार विपरीत). B, D के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है और दोनों का मुख विपरीत दिशा की ओर है (विपरीत दिशा से तात्पर्य है यदि B का मुख उत्तर दिशा की ओर है तो D का मुख दक्षिण दिशा की ओर होगा और इसी प्रकार विपरीत). 
Q1. निम्नलिखित में से कौन रेखा के अंतिम छोर पर बैठा है?
(a) C,F
(b) G,A
(c) F,B
(d) E,D
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q2. निम्नलिखित में से कौन C के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) D
(b) H
(c) A
(d) F
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन D और B के ठीक मध्य बैठा है?
(a) E
(b) A
(c) F
(d) H
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से किसे एलिसिया पसंद है?
(a) G
(b) B
(c) A
(d) D
(e) F
Q5. निम्नलिखित में से कौन पोमोना पसंद करने वाले व्यक्ति के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) वह व्यक्ति जिसे सीमस पसंद है 
(b) वह व्यक्ति जिसे मार्कस पसंद है
(c) वह व्यक्ति जिसे एलिसिया पसंद है 
(d) वह व्यक्ति जिसे पैन्सी पसंद है 
(e) इनमे से कोई नहीं.
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
‘light are now open’ को ‘ qx  ty  hx  fa’ लिखा गया है, 
‘dance and green field’ को ‘ mo  bq  ct  zd’ लिखा गया है, 
‘vision are with dance’ को ‘ hx  ox  um  bq ’ लिखा गया है, 
‘light field dark vision’ को ‘ zd  ty  et  ox ’ लिखा गया है, 
Q6. एक निश्चित कूट भाषा में ‘open’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a)qx
(b) ty
(c) hx
(d) fa
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q7. एक निश्चित कूट भाषा में ‘with’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) hx
(b) ox
(c) um
(d) bq
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. एक निश्चित कूट भाषा में ‘vision’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) hx
(b) ox
(c) um
(d) bq
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. एक निश्चित कूट भाषा में  ‘and burnt’ के लिए संभावित कोड क्या है?
(a) et mo
(b) mo ct
(c) qx mo
(d) ct zq
(e) cv ty
Q10. एक निश्चित कूट भाषा में ‘light’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a)qx
(b) ty
(c) hx
(d) fa
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक शब्द और संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दिए जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित, इनपुट और पुनर्व्यवस्था चरणों का एक उदाहरण हैं. 
  इनपुट:   other 23 had 55 more 67 it 63 close 21 to 59
  चरण I:  to 67 other 23 had 55 more it 63 close 21 59
  चरण II:  other 59 to 67 23 had 55 more it 63 close 21 
  चरण III: more 23 other 59 to 67 had 55 it 63 close 21
  चरण IV: it 63 more 23 other 59 to 67 had 55 close 21
  चरण V: had 55 it 63 more 23 other 59 to 67 close 21
  चरण VI: close 21 had 55 it 63 more 23 other 59 to 67
चरण V उपरोक्त इनपुट के पुन:व्यवस्थापन का अंतिम चरण है.
उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिये गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
इनपुट:  could 51 make 31 another 43 trip 39 during 25 last 19
Q11. किस चरण में तत्व ‘trip 43 another’ समान क्रम में प्राप्त होते है?
(a) चरण I
(b) चरण IV
(c) चरण V
(d) चरण II
(e) चरण VI
Q12. चरण V में बायें से दुसरे स्थान पर स्थित तत्व और चरण VI में दायें से पहले स्थान पर स्थित संख्या के मध्य कितना अंतर है?
(a) 3
(b) 5
(c) 4
(d) 6
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. चरण IV में, ‘during’ का संबंध ‘25’ से है और चरण II में ‘make’ का संबंध ‘19’ से है. समान आधार पर चरण III  में ‘last’ किस से सम्बंधित होगा?
(a) 31
(b) 43
(c) 19
(d) 25
(e) 39
Q14. चरण IV में निम्न में से कौन सा तत्व ‘last’ और ‘make’ के ठीक मध्य स्थित है?
(a) 19
(b) 31
(c) 39
(d) 25
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. दिए गए इनपुट के आधार पर व्यवस्था में निम्न में से कौन चरण तीसरा है?
(a) last 19 make 31 trip 43 could 51 another 39 during 25
(b) make  19 last 31 trip 43 could 51 another 39 during 25
(c)  last 31 make 19 trip 43 could 51 another 39 during 25
(d) last 19 make 31 trip 43 could 51 another 25 during 39
(e) इनमे से कोई नहीं




Night Class Reasoning Questions for Canara Bank PO Exam 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1