प्रिय पाठको,
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे है. इनमे से कुछ का मुख केंद्र की ओर है जबकि कुछ का मुख केंद्र की विपरीत दिशा की ओर है.
A, B के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. C, A के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. D, H के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. G, D के बायें के दुसरे स्थान पर बैठा है. A के निकटतम पड़ोसियों का मुख विपरीत दिशा की ओर है ( विपरीत दिशा से तात्पर्य है यदि एक पडोसी का मुख केंद्र की ओर होगा तो दुसरे पडोसी का मुख केंद्र की विपरीत दिशा की ओर है और इसी प्रकार विपरीत). B के निकटतम पड़ोसियों का मुख समान दिशा की ओर है ( समान दिशा से तात्पर्य है, यदि एक पडोसी का मुख केंद्र की ओर है तो दुसरे पडोसी का मुख भी केंद्र की ओर ही होगा और इसी प्रकार विपरीत). केवल एक व्यक्ति B और D के मध्य बैठा है परन्तु वह व्यक्ति C नहीं है. F, C के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. F, A का निकटतम पडोसी नहीं है. G और A का मुख केंद्र की ओर है. E का मुख केंद्र की ओर नहीं है.
Q1. कितने व्यक्तियो का मुख केंद्र की विपरीत दिशा की ओर है?
(a) तीन
(b) दो
(c) एक
(d) चार
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2.निम्नलिखित में से कौन G के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) A
(b) H
(c) F
(d) D
(e) E
Q3. निम्नलिखित में से कौन C के विपरीत बैठे व्यक्ति के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है?
(a) D
(b) B
(c) A
(d)F
(e) H
Q4. निम्नलिखित में से कौन A के विपरीत बैठा है?
(a) D
(b) B
(c) C
(d)G
(e) H
Q5. कितने व्यक्ति E और B के मध्य बैठे है, जब E के बायें से गिनना शुरू करते है?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) एक
(d) चार
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में एक प्रश्न है और उसके नीचे दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं| आपको यह निर्णय करना है कि कथन में दी जा रही सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है| दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिये
(a) यदि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
(b) यदि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
(c) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है
Q6. “star” को किस प्रकार कोडित किया गया है?
I. एक कूट भाषा में ‘sx vz tf mo’ का अर्थ ‘star burn always night’ और ‘yu mo th lw’ का अर्थ ‘moon and star light’ है.
II. एक कूट भाषा में ‘ua lq mo’ का अर्थ ‘sky high star’ और ‘ ‘ lq ua’ का अर्थ ‘ high sky’ है.
Q7. D किस प्रकार B से सम्बंधित है?
I. A का विवाह B से हुआ है. C, B का पुत्र है. E, दोनों C और D की बहन है.
II. C, A का एकलौता पुत्र है जोकि B से विवाहित है. B, दोनों E और D की माता है.
Q8. अप्रैल महीने के किस दिन बैंक पिओं का परिणाम घोषित किया जायेगा?
I. बैंक पिओं का परिणाम अप्रैल के पहले सप्ताह में घोषित होगा परन्तु 5 अप्रैल के बाद घोषित किया जायेगा.
II. बैंक पिओं का परिणाम अप्रैल के पहले सप्ताह में घोषित होगा परन्तु 1 या 7 अप्रैल को घोषित नहीं होगा.
Q9. पांच व्यक्ति A, B, C, D और E एक पांच मज़िला ईमारत में रहते है, इस ईमारत में भूतल की संख्या 1 है और सबसे उपर के तल की संख्या 5 है, इनमे से कौन तल संख्या 3 पर रहता है?
I. दो व्यक्ति A और E के तल के मध्य रहते है. दो व्यक्ति B और D के मध्य रहते है.
II. तीन व्यक्ति A और D के तल के मध्य रहते है. E, C के तल के ठीक उपर तल पर रहता है.
Q10. पांच व्यक्ति A, B, C, D और E एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे है, इनमे से कुछ का मुख केंद्र की ओर है जबकि कुछ का मिख केंद्र की विपरीत दिशा की ओर है. निम्नलिखित में से कौन E के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. ?
I. A, B के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. C, E के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है जोकि A का निकटतम पडोसी नहीं है .
II. A, E के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. B, D के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है.
Directions (11-12): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन दिया गया है, मान्यता l तथा ll द्वारा इसका अनुसरण किया जाता है. कोई मान्यता है जिसे ऐसे ही मान लिया गया है. आपको कथन और दी गयी मान्यता पर विचार करना है और निर्धारित करना है कि कौन सी मान्यता कथन में निहित है.
उत्तर दीजिये-
(a) यदि केवल मान्यता I में निहित है
(b) यदि केवल मान्यता II में निहित है
(c) यदि या तो I या II में निहित है
(d) यदि न I और न II में ही निहित है
(e) यदि I और II दोनों में निहित है
Q11. कथन: ऋण सहकारी समिति ने ऋण की ऊपरी सीमा को बढ़ाकर 3 लाख रुपए करने का निर्णय लिया है.
मान्यताएं
I. सदस्यों से 3 लाख रु ऋण लेने की मांग की जा सकती है.
II. ऋण सहकारी संस्था के पास ऐसे ऋण का भुगतान करने के लिए पर्याप्त धन हो सकता है.
Q12. कथन: किसानों को बेहतर उपज के लिए रासायनिक उर्वरक से कार्बनिक उर्वरकों पर तुरंत स्विच करना चाहिए.
मान्यताएं
I. सभी किसान केवल रासायनिक उर्वरक का उपयोग करते हैं.
II. जैव उर्वरक किसानों के लिए आसानी से उपलब्ध हैं.
Q13. निम्नलिखित पांच मित्रो में से रोहन, संजीत, दिलीप, सोमेश और फरहान. संजीत, दिलीप से लम्बा है परन्तु रोहन जितना लम्बे नहीं है. सोमेश, संजीत से छोटा है परन्तु फरहान से लम्बा है. इनमे से कौन सबसे छोटा है?
(a) संजीत
(b) दिलीप
(c) फरहान
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) सोमेश
Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
बिंदु A, बिंदु B से 5 मीटर पश्चिम की ओर स्थित है. बिंदु C, बिंदु B से 2 मीटर उत्तर में स्थित है. बिंदु D, बिंदु C से 3 मीटर पूर्व में स्थित है. बिंदु E, बिंदु D के 2 मीटर दक्षिण में स्थित है.
Q14. यदि एक व्यक्ति बिंदु A से 2 मीटर उत्तर की ओर चलता है और दायें मुड़ता है और चलना जारी रखता है, निम्न में से किस बिंदु पर वह सबसे पहले पहुंचेगा?
(a) D
(b) B
(c) E
(d) C
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
Q15. निम्नलिखित में से कौन से बिंदु सीधी रेखा में स्थित है?
(a) ABE
(b) DCA
(c) CED
(d) BDA
(e) ACE