आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक आयातकार मेज के चारो ओर बैठे हैं, और उन सभी का मुख केंद्र की ओर है. उन सभी को विभिन्न रंग पसंद है अर्थात लाल, पीला, सफेद, काला, गुलाबी, बैंगनी, नारंगी और हरा लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हो. दो व्यक्ति मेज की प्रत्येक भुजा पर बैठे हैं. वर्ण क्रम के अनुसार कोई भी दो क्रमागत व्यक्ति एकसाथ नहीं बैठे हैं. उदाहरण: A, B के अगले स्थान (आसन्न) पर नहीं बैठा; इसी प्रकार B, C के आसन्न नहीं बैठा है और इसी प्रकार आगे.
A, G जिसे हरा रंग पंसद है उसके बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. A और C के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. वह व्यक्ति जिसे सफ़ेद रंग पसंद है वह C के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा. A और H के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. B और F जिसे गुलाबी रंग पसंद है उनके मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. वह व्यक्ति जिन्हें लाल और नारंगी रंग पसंद है वे समान भुजा पर बैठे हैं. E को न तो लाल न ही नारंगी रंग पसंद है. तीन व्यक्ति काला और लाल पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य बैठे हैं. C को काला रंग पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे पीला रंग पसंद है वह F के आसन्न नहीं बैठा है.
1. C के बाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a)E
(b)A
(c) F
(d)H
(e) B
2. D के विपरीत कौन बैठा है?
(a) A
(b) C
(c) F
(d) E
(e )B
3. निम्नलिखित में से किसे पीला रंग पसंद है
(a) E
(b) D
(c) C
(d) B
(e) A
4. निम्नलिखित में से किसे काला रंग पसंद है?
(a) E
(b) D
(c) C
(d) B
(e) A
5.निम्नलिखित में से कौन A के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) B
(b) C
(c) D
(d) E
(e) F
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
‘search are being carry’ को ‘ VG5 ID2 VF4 ZX4’ लिखा जाता है,
‘how this year had’ को ‘ LV2 SR3 VQ3 ZC2’ लिखा जाता है,
‘two firm under the’ को ‘DN2 RL3 MQ4 SD2’ लिखा जाता है,
Q6. दी गई कूट भाषा में ‘premises’ का कूट क्या है?
(a) IR17
(b) IQ7
(c) IR7
(d) IS7
(e)इनमे से कोई नहीं
Q7. दी गई कूट भाषा में ‘registered’ का कूट क्या है?
(a) WC9
(b) VC19
(c) VN9
(d) VC9
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. दी गई कूट भाषा में ‘transaction’ का कूट क्या है??
(a) IM11
(b) IN10
(c) IM10
(d) JM10
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. दी गई कूट भाषा में ‘money’ का कूट क्या है?
(a) KX4
(b) LV4
(c) LX14
(d) KX3
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. दी गई कूट भाषा में ‘out’ का कूट क्या है?
(a) FS2
(b) FH2
(c) FS12
(d) DS2
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-12): नीचे दिए गये प्रश्नों में कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं जिनके नीचे पांच कथन दिए गये हैं. आपको दिए गए कथनों में से उस कथन के सेट का चयन करना है जो दिए गए निष्कर्षों को संतुष्ट करता है. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों.
Q11. निष्कर्ष: सभी Q के S होने कि संभावना है. कोई T, R नहीं है.
कथन:
(a) सभी S, Q है. कुछ Q, R हैं. कोई R, P नहीं है. कुछ P, T हैं
(b) सभी S, T है. कुछ T, Q हैं. कोई Q, R नहीं है. कुछ R, P हैं
(c) कुछ Q, S हैं . सभी S, R हैं. कोई R, P नहीं है. सभी P, T हैं.
(d) कुछ Q, P हैं. सभी P, R हैं. कोई R, T नहीं है. कुछ T, S हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निष्कर्ष: कुछ कैट डॉग नहीं है. कुछ बर्ड फ्लाई नहीं है.
कथन:
(a) कोई फ्लाई कैट नहीं है. कुछ कैट ट्री हैं. सभी ट्री बर्ड हैं. कोई बर्ड डॉग नहीं है.
(b) सभी फ्लाई ट्री हैं. कोई ट्री डॉग नहीं है. कुछ डॉग बर्ड हैं. सभी बर्ड कैट हैं.
(c) कुछ फ्लाई ट्री हैं. सभी ट्री बर्ड हैं. कोई बर्ड कैट नहीं है. कुछ कैट डॉग हैं.
(d) सभी डॉग ट्री हैं. कोई डॉग बर्ड नहीं है. कुछ बर्ड फ्लाई हैं. सभी फ्लाई कैट हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (13-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं।
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है
(c) यदि प्रत्येक कथन अकेले पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II मिलाकर पर्याप्त नहीं हैं, और प्रश्न का उत्तर देने के लिए अतिरिक्त डाटा की आवश्यकता है।
(e) यदि दोनों कथन मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, लेकिन कोई भी कथन अकेले पर्याप्त नहीं है।
Q13. A, B, C, D, E और F में से सबसे छोटा कौन है?
I. C, A और F से लंबा है. B केवल E और D से छोटा है.
II. A, B और C से छोटा है. A सबसे छोटा नहीं है.
Q14. B, E से किस प्रकार संबंधित है?
I.M और Z, B के भाई हैं और E, Z की पत्नी है.
II.D, U की माँ है और B की पत्नी है.
Q15. V,W,X,Y और Z में, सभी उत्तर कि ओर मुख करके एक सीधी रेखा में बैठे हैं, पंक्ति के मध्य में कौन बैठा है?
I. W, V के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. Z, Y का निकटतम पडोसी है.
II. V, Y के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. W, X के ठीक दायें बैठा है. Z, X के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है.