Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
दस छात्र दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं जिसमे प्रत्येक पंक्ति में पांच विद्यार्थी बैठे हैं. पहली पंक्ति में A, B, C, D और E बैठे हैं और सभी का मुख दक्षिण की ओर है. पंक्ति में, P, Q, R, S और T बैठे हैं और उन सभी का मुख उत्तर की ओर है. दी गई बैठने की व्यवस्था में, पंक्ति में बैठे प्रत्येक सदस्य का मुख दूसरी पंक्ति में बैठे व्यक्ति के सामने है. इसके अलावा, उनमें से प्रत्येक पढ़ रहे हैं और प्रत्येक छात्र विभिन्न प्रकार की पत्रिकाएं पढ़ता है अर्थात स्पाइडर, म्यूज़, चाइल्ड, क्रिकेट, ओकोडो, ज़ूबुक्स, चिकाडी, लेडीबग, डीग और अक्विला लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
स्पाइडर पढने वाले जो अंतिम छोर पर बैठा है और E के मध्य दो विद्यार्थी बैठे हैं. P, जो पंक्ति के मध्य में बैठा है वह Q, जो अक्विला नहीं पढता है उसका निकटतम पडोसी नहीं है. T अंतिम छोर पर बैठा है. E ओकिडो पढ़ता है और वह म्यूज़ पढने वाले के ठीक दायें बैठा है. E का मुख Q के निकटतम पडोसी के सामने है. B अंतिम बाएं छोर पर नहीं बैठा है. P दिग नहीं पढता है. C और D,जो स्पाइडर पढता है उनके मध्य एक विद्यार्थी है. S ज़ूबुक्स पढ़ता है और वह अक्विला पढ़ने वाले का तत्काल पड़ोसी है. S चाइल्ड पढने वाले व्यक्ति के सामने नहीं बैठा है. R, जो क्रिकेट पढता है वह डिग पढने वाले के निकटतम पडोसी जो ओकिड़ो पढता है उसके सामने बैठा है. चिकीडी और चाइल्ड पढने वाले के मध्य दो विद्यार्थी बैठे हैं. B चिकीडी नहीं पढता है. T लेडीबग नहीं पढ़ाता है.
Q1.A निम्नलिखित पत्रिका में से कौन सी पढ़ता है?
(a) लेडीबग
(b) चिकीडी
(c) चाइल्ड
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q2. लेडीबग कौन पढता है?
(a) R
(b) B
(c) T
(d) P
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q3. ‘स्पाइडर’, ‘ चिकड़ी’ से उनके बैठने की व्यवस्था में संबंधित अहि. तो लेडीबग उसी बैठने की व्यवस्था के आधार पर किस से संबंधित है?
(a) अक्विला
(b) दिग
(c) म्यूज़
(d) ज़ूबुक्स
(e) क्रिकेट
Q4. नीचे दिए गए पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं. निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित है?
(a) ओकिड़ो
(b) चिकीडी
(c) अक्विला
(d) क्रिकेट
(e) ज़ूबुक्स
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन निश्चित रूप से असत्य है?
(a) B चाइल्ड पढता है.
(b) ज़ूबुक्स पढने वाले और डिग पढने वाले विद्यार्थी के मध्य दो विद्यार्थी बैठे हैं.
(c) वह व्यक्ति जो T म्यूज़ पढता है वह लेडीबग पढने वाले के सामने बैठा है.
(d) वह व्यक्ति जो दिग पढता है वह स्पाइडर पढने वाले के विपरीत बैठा है.
(e) सभी सत्य हैं
Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण ‘H < J’ को निश्चित रूप सत्य दर्शता है?
(a) G < H ≥ I = J
(b) H > G ≥ I = J
(c) J = I ≥ G > H
(d) H ≥ G > I < J
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण सत्य होगा यदि समीकरण ‘K ≥ L > M ≥ N’ निश्चित रूप से सत्य है?
(a) N ≤ K
(b) K = M
(c) K < N
(d) L ≥ N
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण सत्य होगा यदि समीकरण ‘M ≥ K < T = Q’ निश्चित रूप से सत्य है?
(a) Q < K
(b) M ≥ T
(c) M < Q
(d) T = M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. यदि नीला, लाल है, लाल, हरा है, हरा, काला है और काला, सफ़ेद है, तो घांस का रंग क्या है?
(a) लाल
(b) काला
(c) सफ़ेद
(d) हरा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. एक निश्चित कूट भाषा में, RAID को %#*$, RIPE को %*@© लिखा जाता है. इस कूट भाषा में DEAR को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) @©#%
(b) $@#%
(c) @$#%
(d) $©#%
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित व्यवस्था को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
E 4 B % R 3 A 6 # F H @ I 2 D 9 © K U $ W 1 M P 5 * Q 8 T
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा दायें छोर से अठारहवें के दायें से पांचवां है?
(a) ©
(b) I
(c) A
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा बाएं छोर से बारहवें के दायें से चौथा होगा?
(a) 2
(b) D
(c) 9
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएं हैं, जिनके ठीक पहले एक चिन्ह है और ठीक बाद एक वर्ण है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q14. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने वोवेल हैं जिनके ठीक बाद एक संख्या है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
Q15. यदि उपरोक्त व्यवस्था में से सभी संख्याओं को हटा दिया जाए, तो W के बाएं से नौवां निम्नलिखित में से कौन सा होगा?
(a) A
(b) #
(c) R
(d) ©
(e) इनमें से कोई नहीं