Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Reasoning Questions for RRB...

Night Class Reasoning Questions for RRB PO and Clerk Exam 2017

प्रिय पाठकों, 
New-Pattern-Reasoning-Questions-for-RRB-PO-Exam
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. और उसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु हम 47 दिन के स्टडी प्लान के अनुसार आपको Seating Arrangement प्रश्न उपलब्ध करा रहे हैं. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यान्पूर्क पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये–
पांच मित्र A, B, C, D और E को पांच विभिन्न कंपनी के जूते पसंद है – पुमा, एडिडास, रिबॉक, वुडलैंड, और नाइके. वे पांच अलग-अलग गेम खेलते हैं अर्थात, फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, बैडमिंटन और टेनिस. वे अलग-अलग वेतन अर्जित करते हैं वे अलग-अलग वेतन अर्जित करते हैं अर्थात, 15000रु, 20000रु, 24000रु, 18000रु और 25000रु. 
वह व्यक्ति जो पुमा के जूते पसंद करता है वह 18000रु अर्जित करता है. 
D, A से 5000रु अधिक कमाता है लेकिन कबड्डी और टेनिस नहीं खेलता है और D को वुडलैंड का जूता पसंद नहीं है. 
वह व्यक्ति जो बैडमिंटन खेलता है वह सबसे अधिक नहीं कमाता है लेकिन रिबॉक का जूता पसंद करता है. 
B क्रिकेट खेलता है लेकिन उसे नाइके और एडिडास पसंद नहीं है. 
E बैडमिंटन नहीं खेलता है लेकिन उसे नाइके का जूता पसंद है और वह 15000रु कमाता है. 
C को या तो वुडलैंड या एडिडास पसंद है लेकिन वह टेनिस नहीं खेलता है 

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति फुटबॉल खेलता है?
(a) A
(b) C
(c) D
(d) E
(e) या तो D या E


Q2. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सही है? 
(a) एडिडास–25000रु
(b) टेनिस –20000रु
(c) C – कबड्डी
(d) पुमा – फुटबॉल
(e) एक से अधिक सही है

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है? 
(a) D को एडिडास पसंद है
(b) A, 15000रु कमाता है
(c) E कबड्डी खेलता है
(d) वह व्यक्ति जो फुटबॉल खेलता है वह 24000रु कमाता है
(e) एक से अधिक सही है

Q4. निम्नलिखित में से किसे पुमा पसंद है?
(a) A
(b) C
(c) D
(d) B
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q5. निम्नलिखित में से कौन अधिकतम वेतन अर्जित करता है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं

Q6. एक निश्चित कूट भाषा में ‘ke pa lo ti’ का अर्थ ‘lamp is burning bright’ और ‘lo si ti ba ke’ का अर्थ ‘bright light is from lamp’ है. उस कूट भाषा में  ‘burning’ का कूट क्या होगा?
(a) si
(b)pa
(c)ti
(d)ke
(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. शहर D शहर F के पूर्व में है. शहर B शहर D के उत्तर की ओर है. शहर H शहर B के दक्षिण की ओर है. शहर F से शहर H किस दिशा की ओर है? 
(a) पूर्व
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर-पूर्व
(d) आंकड़े अपर्याप्त
(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. यदि शब्द ‘DOLPHIN’ के शब्दों को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार बढ़ते क्रम में लगाया जाए, तो बाएं से पांचवां वर्ण क्या होगा?
(a) O
(b) D
(c) I
(d) L
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (9-11): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
यदि ‘A × B’ का अर्थ ‘A, B का पिता है’.
यदि ‘A + B’ का अर्थ ‘A, B की पत्नी है’.
यदि ‘A ÷ B’ का अर्थ ‘A, B की पुत्री है’.
यदि ‘A – B’ का अर्थ ‘A, B का पुत्र है’.

Q9. समीकरण ‘L ÷ M × O – P ÷ Q’ में L, Q से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पोती
(b) भतीजी
(c) डॉटर इन लॉ
(d) डॉटर
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q10. Q, T का भतीजा है यह स्थापित करने के लिए दिये गए समीकरण ‘Q ? R ÷ S × T’ में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आना चाहिए?
(a) +
(b) ×
(c) –
(d) ÷
(e) या तो – या ÷

Q11. समीकरण ‘A – B × C + D – E’ के आधार पर निम्नलिखित में से कौन सा संबंध सही है?
(a) C, A की माँ है
(b) E, B की पत्नी है
(c) D, A का भाई है
(d) E, C की सास है
(e) None is true

Q12. 40 बच्चों की एक कक्षा में, शीर्ष से सुनेत्रा का स्थान आठवाँ है. सुजीत, सुनेत्रा से पांच स्थान नीचे है. नीचे से सुजीत का स्थान क्या है?
(a) 27
(b) 29
(c) 28
(d) 26
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. संख्या 2576489 में ऐसे कितने अंक हैं, जिन्हें बाएं से दायें बढ़ते क्रम में स्थापित करने पर वे समान स्थान पर रहेंगे?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) तीन से अधिक

Q14. यदि समीकरण ‘Z ≥ Y = W ≤ X’ निश्चित रूप से सत्य है तो निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण सत्य नहीं होगा?
(a) W ≤ Z
(b) X ≥ Z
(c) Y ≤ X
(d) (b) और (c)
(e)  सभी सत्य हैं

Q15. निम्नलिखित में से किस समीकरण में, समीकरण ‘A > D’ सत्य होगा?
(a) A = B < C ≤ D
(b) D ≥ B > C > A
(c) B = D > C ≥ A
(d) A ≥ C > B = D
(e) D ≤ B > A > C

यहाँ भी देखें: