Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये .
T, R, S, Q, M, L, P और K आठ मित्र हैं जो एक वर्गाकार मेज के चारो ओर इस प्रकार बैठे हैं जबकि अन्य चार प्रत्येक भुजा के मध्य में बैठे हैं. वे जो चारो कोनो पर बैठे है उनका मुख केंद्र से विपरीत ओर है जबकि जो भुजा के मध्य में बैठे हैं उनका मुख वर्गाकार मेज के केंद्र की ओर हैं.
P, S के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जिसका मुख केंद्र की और है. Q, M के बाएं से तीसरे स्थान पर है, जो भुजाओं के मध्य में नहीं बैठा है. केवल एक व्यक्ति Q और R के मध्य बैठा है. R, M का निकटतम पडोसी नहीं है. T का मुख केंद्र की और है. K, R का निकटतम पडोसी नहीं है.
Q1.Q और R के ठीक मध्य में कौन बैठा है?
(a) K
(b) L
(c) P
(d) T
(e) M
Q2.L के संदर्भ में M का स्थान क्या है?
(a) दायें से दूसरा
(b) दायें से पांचवां
(c) बाएं से तीसरा
(d) बाएं से चौथा
(e) बाएं से दूसरा
Q3.निम्नलिखित में से कौन सा युग्म भुजा के मध्य में बैठे उन व्यक्तियों को दर्शाता है जिनका मुख एकदूसरे के सामने है?
(a) K, L
(b) T, Q
(c) R, Q
(d) T, S
(e) S, Q
Q4.निम्नलिखित में से कौन K के विपरीत बैठा है?
(a) S
(b) P
(c) L
(d) R
(e) Q
Q5.निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) M
(b) K
(c) R
(d) P
(e) L
Directions (6-10): नीचे दिये गये प्रत्येक प्रश्न में, अंकों/अक्षरों का एक समूह दिया गया है जिसके बाद (a), (b), (c) तथा (d) से क्रमांकित प्रतीकों के चार संयोजन दिए गए हैं। आपको ज्ञात करना है कि कौन सा संयोजन नीचे दिए गए अंकों /अक्षरों की कूट प्रणाली पर आधारित अक्षरों के समूह को सही-सही निरुपित करता है। यदि कोई भी संयोजन अंकों के समूह को सही से निरुपित नहीं करता है, तो आपका उत्तर (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ होगा
शर्त
1. यदि पहला वर्ण वोवेल है और अंतिम वर्ण एक कांसोनैंट है तो उनके कूटों को आपस में बदला जाएगा.
2. यदि पहला वर्ण कांसोनैंट है और अंतिम वर्ण एक वोवेल है तो उन्हें वोवेल के कूट के रूप में कूटित किया जायेगा.
3. यदि पहला और अंतिम वर्ण एक वोवेल है तो दोनों को पहले वर्ण के कूट के रूप में कूटित किया जाएगा.
Q6. IRHMEJ
(a) 743@2
(b) 243@7
(c) 243@2
(d) 743@7
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7.ALFJHE
(a) 69$23@
(b) @9$23@
(c) 69$236
(d) @9$236
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8.FIKLRU
(a) 87#94$
(b) 57#94$
(c) 87#948
(d) $7#94$
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9.TFIKAR
(a) %$7#6%
(b) %$6#74
(c) 4$7#64
(d) 4$7#6%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10.MHEJKQ
(a) ©3@2#@
(b) 3@2#
(c) 3@2#©
(d) ©3@2#
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूट भाषा में
‘all candidates must qualify’ को ‘na li ja pa’ लिखा जाता है,
‘qualify in all subjects’ को ‘ta ja li ra’ और लिखा जाता है
‘candidate read all subjects’ को ‘sa li na ra’ लिखा जाता है.
Q11.इस कूट भाषा में ‘li’ किसका कूट है?
(a) Subject
(b) Qualify
(c) Must
(d) All
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12.इस कूट भाषा में ‘ja na’ किसका कूट है??
(a) Must qualify
(b) Candidate subjects
(c) Qualify subjects
(d) Can’t be determined
(e) Candidate qualify
Q13.इस कूट भाषा में ‘all subjects’ को किस प्रकार कूटित किया जाएगा?
(a) li sa
(b) li ra
(c) ra ja
(d) pa li
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14.इस कूट भाषा में ‘must’ का कूट क्या होगा?
(a) pa
(b) ka
(c) li
(d) na
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q15.इस कूट भाषा में ‘candidate should read all subjects’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) ka na pa li ra
(b) sa li ran a ja
(c) na aka sa li ra
(d) na ja sa li ra
(e) na pa sa li ra