प्रिय पाठकों,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. और उसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु हम 47 दिन के स्टडी प्लान के अनुसार आपको Seating Arrangement प्रश्न उपलब्ध करा रहे हैं. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
दस विद्यार्थी दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं, प्रत्येक पंक्ति में पांच विद्यार्थी इस प्रकार से बैठे हैं कि आसन्न विद्यार्थियों के बीच की दूरी बराबर है। पंक्ति 1 में, A, B, C, D और E बैठे हैं तथा उन सभी का मुख दक्षिण की ओर है एवं पंक्ति 2 में, P,Q, R, S और T बैठे हैं तथा उन सभी का मुख उत्तर की ओर है। प्रत्येक पंक्ति में एक सीट खाली है। अतः, दी गई बैठक व्यवस्था में एक पंक्ति में बैठे प्रत्येक विद्यार्थी का मुख दूसरी पंक्ति में बैठे अन्य सदस्य की ओर है। वे सभी विभिन्न पत्रिकाएं पढ़ रहे हैं, अर्थात- स्टारडस्ट, ग्राजिया, एली, स्पोर्टस्टार, डाटाक्विस्ट, फिल्मफेयर, फ्रंटलाइन, डिजिट, फेमिना और आउटलुक, लेकिन जरुरी नहीं कि समान क्रम में हों।
A, स्टारडस्ट पढ़ने वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। वह सीट, जो बिल्कुल अंतिम सिरे पर है, या तो A या स्टारडस्ट पढ़ने वाले व्यक्ति के आसन्न है। T पंक्ति के एक अंतिम सिरे पर बैठा है। T और S के बीच तीन विद्यार्थी बैठे हैं, जो ग्राजिया पढ़ता है। T के निकटतम पड़ोसी का मुख B की ओर है। B के एक निकटतम पड़ोसी का मुख R की ओर है, जो एली पढ़ता है। R के आसन्न कोई खाली सीट नहीं है। C स्पोर्टस्टार पढ़ता है और खाली सीट के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। R का एक निकटतम पड़ोसी Q है, जो डाटाक्विस्ट पढ़ता है। Q के एक निकटतम पड़ोसी का मुख D की ओर है, जो फिल्मफेयर पढ़ता है। जो व्यक्ति फ्रंटलाइन पढ़ता है, डिजिट पढ़ने वाले व्यक्ति के ठीक बाएं बैठा है। जो व्यक्ति फेमिना पढ़ता है, वह आउटलुक पढ़ने वाले व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) E
(b) C
(c) B
(d) F
(e) D
Q2. निम्नलिखित में से कौन आउटलुक पढ़ता है?
(a)P
(b)R
(c)Q
(d)T
(e)S
Q3. निम्नलिखित में से कौन T के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) S
(b) P
(c) R
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन C के विपरीत बैठा है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
(e) T
Q5. निम्नलिखित में से कौन फ्रंटलाइन पढ़ता है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E
Directions (6-8): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
B 5 R 1 @ E K 4 F 7 © D A M 2 P 3 % 9 H I W 8 * 6 U J $ V Q #
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा, उपर्युक्त व्यवस्था के बाएं सिरे से सत्रहवें के बाएं सातवाँ है?
(a) 7
(b) W
(c) *
(d) 4
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा, उपर्युक्त व्यवस्था में D और U के ठीक बीच में है?
(a) %
(b) H
(c) 9
(d) 3
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित पांच में से चार उपर्युक्त व्यवस्था में अपने स्थान के आधार पर किसी निश्चित प्रकार से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) PM3
(b) KFE
(c) 6J*
(d) 15@
(e) 7D4
Q9. यदि ‘पेड़’ का अर्थ ‘पर्वत’ है, ‘पर्वत’ का अर्थ ‘पानी’ है; ‘पानी’ का अर्थ ‘जंगल’ है, ‘जंगल’ का अर्थ ‘बस’ है; ‘बस’ का अर्थ ‘ट्रक’ है और ‘ट्रक’ का अर्थ ‘घर’ है; तो मछली कहाँ रहती है?
(a) पानी
(b) जंगल
(c) पर्वत
(d) बस
(e) ट्रक
Q10. एक निश्चित कूट में, MISTAKEN को SRHLOFLB के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट में GROUNDED को कैसे लिखा जाता है?
(a) CDCMTNQF
(b) TNQFCDCM
(c) EFEOTNQF
(d) TNQFEFEO
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और इन प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात मित्र P, Q, R, S, T, U और V, सोमवार से आरंभ करके रविवार तक, विभिन्न दिनों में एक स्टेज शो प्रस्तुत करते हैं, लेकिन जरुरी नहीं कि समान क्रम में हों।
कम से कम चार व्यक्ति P से पहले स्टेज शो प्रस्तुत करते हैं। दो व्यक्ति P और T के बीच स्टेज शो प्रस्तुत करते हैं। केवल एक व्यक्ति T और V के बीच स्टेज शो प्रस्तुत करता है। तीन से अधिक व्यक्ति Q और R के बीच स्टेज शो प्रस्तुत करते हैं। Q, R से पहले किसी दिन स्टेज शो प्रस्तुत करता है। U, S से ठीक पहले स्टेज शो प्रस्तुत करता है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन सोमवार को स्टेज शो प्रस्तुत करता है?
(a) Q
(b) T
(c) U
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि V, मंगलवार से संबंधित है और U, शुक्रवार से संबंधित है, तो उसी प्रकार से P किससे संबंधित है?
(a) सोमवार
(b) गुरुवार
(c) बुधवार
(d) रविवार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. P और R के बीच कितने व्यक्ति स्टेज शो प्रस्तुत करते हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) कोई नहीं
(d) चार
(e) पांच
Q14. U सप्ताह के किस दिन स्टेज शो प्रस्तुत करता है?
(a) बुधवार
(b) शनिवार
(c) मंगलवार
(d) गुरूवार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन रविवार को स्टेज शो दर्शाता है?
(a) R
(b) P
(c) Q
(d) S
(e) T
यहाँ भी देखें:
- More questions on Reasoning for Bank exams
- Reasoning ability study notes and tips
- Know all about IBPS RRB 2017 – Dates, Syllabus, Pattern & More!