Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘stock market share if’ को ‘sv tz fx ti’,
‘cow eat grass share’ को ‘fx lx mt zt’,
‘purchase if cow sell’ को ‘nx zt lv sv’, और
‘sell an dream market’ को ‘pt tz fb nx’, लिखा जाता है.
Q1.दी गई कूट भाषा में ‘share’ का कूट क्या है
(a) sv
(b) tz
(c) fx
(d) ti
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q2. दी गई कूट भाषा में, ‘fb’ किसका कूट है?
(a) an
(b) या तो ‘an’ या ‘dream’
(c) dream
(d) sell
(e) market
Q3.दी गई कूट भाषा में ‘cow’ का कूट क्या है?
(a) nx
(b) zt
(c) lv
(d) sv
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4.दी गई कूट भाषा में ‘purchase’ का कूट क्या है?
(a) sv
(b) lv
(c) zt
(d) nx
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5.यदि ‘soaring dream’ को ‘fb mx’ के रूप में कूटित किया जाता है, तो ‘dream end’ का कूट क्या होगा?
(a) fb sv
(b) mx sv
(c) mx ty
(d) fb ty
(e) ti fb
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
A, B, C, D, E, F और G सात मित्र हैं. वे सभी एक ही वर्ष के विभिन्न महीनो अर्थात फरवरी, मार्च, अप्रैल, जून, अगस्त और सितम्बर और नवंबर में छुट्टी पर जायेंगे लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
A सितम्बर में छुट्टी पर जाता है. A और F के मध्य दो मित्र छुट्टी पर जाते हैं. F और B के मध्य केवल एक व्यक्ति छुट्टी पर जाता है. B और E के मध्य दो मित्र छुट्टी पर जाते हैं. C उस महीने में छुट्टी पर जाएगा जिसमें 30 दिन होते हैं.
C और D के मध्य दो मित्र छुट्टी पर जाते हैं. C, D से पहले छुट्टी पर जाता है.
Q6. G और C के मध्य कितने व्यक्ति छुट्टी पर जाते हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) पांच
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन नवम्बर में छुट्टी पर जाता है?
(a) A
(b) C
(c) E
(d) B
(e) D
8. निम्नलिखित में से कौन B और D के मध्य छुट्टी पर जाता है
(a) E
(b) G
(c) C
(d) B
(e) A
9. F के पहले कितने व्यक्ति छुट्टी पर जाते हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) चार
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं
10. निम्नलिखित में से कौन मार्च में छुट्टी पर जाएगा?
(a) E
(b) B
(c) G
(d) C
(e) A
Directions (11-15): निम्लिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आत व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, और H एक सीधी रेखा में बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. उनमें से कुछ का मुख उत्तर की ओर है जबकि कुछ का मुख दक्षिण की ओर है.
A, H के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है. दोनों A और H का मुख समान दिशा की ओर है. B, H के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. C और G के मध्य तीन से अधिक व्यक्ति बैठे हैं. C, B और H के आसन्न नहीं बैठे हैं. F, G के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जो अंतिम छोर पर बैठा है उसका मुख विपरीत दिशा की ओर है (विपरीत दिशा का अर्थ है यदि एक का मुख उत्तर की ओर है तो दूसरे के मुख दक्षिण की ओर होगा या इसके विपरीत). D, F जिसका मुख दक्षिण की ओर है उसके ठीक दायें बैठा है. D के निकटतम पडोसी का मुख D के समान दिशा में है (समान दिशा का अर्त्थ यदि D का मुख उत्तर की ओर है तो D के दोनों निकटम पड़ोसियों का मुख समान दिशा की ओर होगा). H के निकटतम पड़ोसियों का मुख विपरीत दिशा की ओर है (विपरीत दिशा का अर्थ है यदि एक का मुख दक्षिण की ओर है तो दूसरे के मुख उत्तर की ओर होगा या इसके विपरीत).
Q11. निम्नलिखित में से कौन B के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) H
(b) E
(c) G
(d) A
(e) कोई नहीं.
Q12. कितने व्यक्तियों का मुख दक्षिण की ओर है?
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) पांच
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन D के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) A
(b) H
(c) C
(d) B
(e) F
Q14. निम्नलिखित में से कौन अंतिम छोर पर बैठा है?
(a) D,A
(b) H,B
(c) C,A
(d) B,A
(e) F,B
Q15. निम्नलिखित में से कौन E के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) A
(b) D
(c) C
(d) B
(e) F