Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Reasoning Questions for IBPS...

Night Class Reasoning Questions for IBPS RRB and IBPS PO 2017 in Hindi

प्रिय पाठकों, 
New-Pattern-Reasoning-Questions-for-RRB-PO-Exam
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. और उसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु हम 47 दिन के स्टडी प्लान के अनुसार आपको Seating Arrangement प्रश्न उपलब्ध करा रहे हैं. IBPS PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
सात इंस्टिट्यूट P, Q, R, S, T, U और V सात विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्रदान करते हैं, जैसे. इंजीनियरिंग, NET,CAT,“ SSC, बैंकिंग, मेडिकल और TET, लेकिन अवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. प्रत्येक इंस्टिट्यूट में सोमवार से रविवार सप्ताहा के एक दिन छुट्टी होती है लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हो. किसी भी दो इंस्टिट्यूट की एक ही दिन छुट्टी नहीं होती है.
इन्तितुते R, NET के लिए कोचिंग देता है और यह न तो शुक्रवार को न ही बुधवार को बंद रहता है.
इंस्टिट्यूट S इंजीनियरिंग के लिए कोचिंग देता है और गुरूवार को इसकी छुट्टी होती है.
इंस्टिट्यूट T और U बैंकिंग की कोचिंग प्रदान नहीं करते हैं और इन दोनों की बुधवार को छुट्टी नहीं होती है.
इंस्टिट्यूट Q, SSC के लिए कोचिंग देता है और रविवार को इसकी छुट्टी होती है.
वह जो मेडिकल के लिए कोचिंग देता है उसी मंगलवार को छुट्टी होती है.
इंस्टिट्यूट V, TET के लिए कोचिंग देता है और सोमवार को बंद रहता है.
इंस्टिट्यूट T, CAT के लिए कोचिंग नहीं देता है.

Q1. इंस्टिट्यूट R निम्नलिखित में से किस दिन बंद रहता है?
(a) रविवार
(b) सोमवार
(c) मंगलवार
(d) शनिवार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2.निम्नलिखित में से कौन सा इंस्टिट्यूट बैंकिंग की कोचिंग देता है?
(a) P
(b) T
(c) U
(d) T या U
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3.निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?
(a) बुधवार — Q — SSC
(b) बुधवार — Q — बैंकिंग
(c) शुक्रवार — U — CAT
(d) गुरूवार — S— मेडिकल
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4.निम्नलिखित में से कौन सा इंस्टिट्यूट मेडिकल की कोचिंग देता है?
(a) P
(b) U
(c) T
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. U निम्नलिखित में से किस दिन बंद रहता है?
(a) मंगलवार
(b) बुधवार
(c) रविवार
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘always create new ideas’ को “ba ri sha gi’ लिखा जाता है. 
‘ideas and new thoughts’ को ‘fa gi ma ri’ लिखा जाता है
‘Create thoughts and Insights’ को ‘ma jo ba fa’ लिखा जाता है
and ‘new and better solutions’ को ‘ki ri to fa’ लिखा जाता है.

Q6. ‘ideas’ का कूट क्या है?
(a) sha
(b) ba
(c) gi
(d) ma
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q7. ‘fa’ निम्नलिखित में से किसका कूट है?
(a) thoughts      
(b) insights
(c) new
(d) and
(e) solutions

Q8.’fa lo ba’ निम्नलिखित में से किसका कूट हो सकता है?
(a)thoughts and action
(b) create and innovate
(c) ideas and thoughts
(d) create new solutions
(e) always better ideas

Q9. ‘new’ का कूट क्या है?
(a) ki
(b) ri
(c) to
(d) fa
(e) ba

Q10.निम्नलिखित में से कौन सा ‘insights thoughts always’ को दर्शाता है?
(a) jo ki to
(b) ki to ri
(c) sha jo ri
(d) ma sha jo
(e) sha to ba

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन दिया गया है और दो कार्यविधि दी गई हैं. कार्यविधि एक तरीका एक कदम या प्रशासनिक निर्णय है जो समस्या, नीति आदि के संबंध में सुधार, अनुवर्ती या आगे की कार्रवाई के लिए लिया जाता है. कथन में दी गई जानकारी के आधार पर. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है. फिर निर्धारित कीजिये निम्नलिखित में से कौन सी दो कार्यविधि दिए गए कथनों का अनुसरण करती है.
उत्तर दीजिये
(a) यदि केवल I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों I और II अनुसरण करते हैं.

Q11.कथन: एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऊर्जा-गलती करने वाली प्रौद्योगिकियां जो हम घर पर करते हैं, पर्यावरण को नष्ट करते हैं.
कार्यविधि: 
I. ऊर्जा-गुज्ज्वल प्रौद्योगिकियों के उपयोग को हतोत्साहित करने के लिए एक प्रयास किया जाना चाहिए.
II. ऐसी तकनीकों के उपयोग पर एक विशेष कर लगाया जाना चाहिए.

Q12.कथन: आतंकवादी अब भारत के खुफिया नेटवर्क को और पुलिस को दबाने के लिए कई राज्यों में पुलिस पर हमले कर रहे हैं.
कार्यविधि: 
I. सरकार को अपने पुलिसकर्मियों को परिष्कृत हथियारों और उपकरणों के साथ सुसज्जित करने की योजना तैयार करनी चाहिए तथा शांतिपूर्ण तरीके से आतंकवाद को खत्म करने का प्रयास करना चाहिए.
II. पुलिस विभाग को सभी संबंधित पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश भेजना चाहिए कि ड्यूटी पर प्रत्येक पुलिस कर्मचारी को अचानक हमले का मुकाबला करने के लिए बुलेट प्रूफ बनियास्ट और स्वचालित हथियार दिए जाने चाहिए.

Q13.कथन: भारतीय विमानों को पार करने वाली अधिक एयरलाइंस और हवाई यात्रा अधिक सस्ती होने के साथ, हवाई अड्डों पर बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता काफी कम है.
कार्यविधि: 
I. भारत में सभी हवाई अड्डों का निजीकरण होना चाहिए.
II. इस मामले की जांच के लिए एक समिति की जानी चाहिए और स्थिति से निपटने के लिए उनकी सिफारिश की जानी चाहिए.

Q14.कथन: शहरों में कई ट्रैवल एजेंटों ने असहाय यात्रियों को परेशान किया और उतार दिया और पर्यटन उद्योग को नुकसान पहुंचाया.
कार्यविधि:
I. ऐसे सभी ट्रैवल एजेंटों को सज़ा देने के लिए एक प्रयास किया जाना चाहिए और सभी ट्रैवल एजेंटों को यात्रियों को अच्छी सेवाएं और उपचार प्रदान करने के लिए निर्देश दिए जाने चाहिए.
II. नियमों और विनियमों को प्रभावी रूप से कार्यान्वित करने के लिए एक प्रयास किया जाना चाहिए.

Q15.कथन: राज्य XYZ के कई कस्बों में बड़े इलाके कमर तक गहरे पानी के नीचे रहते हैं क्योंकि XYZ के कस्बों में चौथे दिन तक भारी वर्षा हुई.
कार्यविधि: 
I. सरकार को स्थिति की समीक्षा करनी चाहिए और अधिकारियों को राहत के वितरण को सक्षम करने के लिए तत्काल नुकसान की गणना करने के लिए कहा जाना चाहिए.
II. लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए.

यहाँ भी देखें: