प्रिय उम्मीदवारो,
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ मित्र अर्थात राहुल, सुमित, राकेश, हितेश, संदीप, सूरज, आशुतोष और वैभव एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे है. इन सभी को अलग-अलग रंग पसंद है अर्थात नीले, बैंगनी, पीले, गुलाबी, नारंगी, हरे, काले और लाल परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
राहुल को बैंगनी रंग पसंद नहीं है. वैभव जोकि नीला रंग पसदं करता है, लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जो लाल रंग पसंद करता है, हितेश के ठीक बायें बैठा है, हितेश जोकि पीला रंग पसदं नहीं करता है. वह व्यक्ति जो गुलाबी और बैंगनी रंग पसंद करते है, नीला रंग पसंद करने वाले के निकटतम पडोसी है. सूरज और हरा रंग पसदं करने वाला व्यक्ति एक-दुसरे के विपरीत है. सुमित, नीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. राहुल, सूरज के ठीक बायें बैठा है, जोकि हितेश के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. राकेश, आशुतोष के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. सूरज को नारंगी रंग पसंद है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा रंग राहुल को पसंद है?
(a)लाल
(b)नीला
(c)बैंगनी
(d)गुलाबी
(e)इनमे से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन बैंगनी रंग पसंद करता है?
(a)राहुल
(b)संदीप
(c)वैभव
(d)हितेश
(e)इनमे से कोई नहीं
Q3.निम्नलिखित में से कौन सुमित के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a)राहुल
(b)संदीप
(c)वैभव
(d)हितेश
(e)इनमे से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सही है?
(a)राहुल-बैंगनी
(b)संदीप-गुलाबी
(c)वैभव-नारंगी
(d)हितेश-काला
(e)इनमे से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन पीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है?
(a)राहुल
(b)संदीप
(c)वैभव
(d)हितेश
(e)इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
“reebok call team” को “al ea bk” लिखा गया है
“maximum call close” को “ se al im ” लिखा गया है
“team effort mark ” को “ea ar fo” लिखा गया है
“close maximum seconds” को “im se co” लिखा गया है
Q6. ‘seconds’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a)fo
(b)ar
(c)se
(d)al
(e)co
Q7. ‘team call maximum’ के लिए संभावित कोड क्या है?
(a)fo im se
(b)ar fo bk
(c)ea im al
(d)al se ar
(e)fo im al
Q8. ‘ reebok seconds axis’ के लिए संभावित कोड क्या है?
(a)fo im se
(b)ax co bk
(c)ea im al
(d)al se ar
(e) al se fo
Q9. ‘maximum’ के लिए क्या कोड प्रयुक्त है?
(a)fo
(b)ar
(c)se
(d)im
(e)या तो (c) या ( d)
Q10. ‘effort’ के लिए क्या कोड प्रयुक्त है?
(a)al
(b)ar
(c)se
(d)im
(e)निर्धारित नहीं किया जा सकता
Directions (11-12): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ छ: व्यक्ति A,B,C,D,E और F है. इन सभी की अलग-अलग लम्बाई है. A, F और D से लम्बा है. B, A सहित केवल दो लोगो से छोटा है. A सबसे लम्बा नहीं है. C, D से लम्बा है परन्तु F से छोटा है. दुसरे सबसे लम्बे व्यक्ति और दुसरे सबसे छोटे व्यक्ति की लम्बाई क्रमशः 153 सेमी और 135 सेमी है.
Q11. F की संभावित लम्बाई क्या हो सकती है?
(a)152 सेमी
(b)165 सेमी
(c)100 सेमी
(d)134 सेमी
(e)130 सेमी
Q12. निम्नलिखित में से किसकी लम्बाई तीसरी सबसे छोटी है?
(a)A
(b)C
(c)B
(d)E
(e)F
Directions (13-14): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
अलोक, बिंदु A से चलाना शुरू करता है और 10 किमी अपने उत्तर-पूर्व में चलकर बिंदु B पर पहुँचता है. फिर वह दायें 45◦ मुड़ता है और 4 किमी बिंदु C पर पहुँचता है. बिंदु C से वह अपने बायें मुड़ता है और 6 किमी चलता है और अंततः दायें मुड़ता है और 2 किमी चलकर बिंदु D पर पहुँचता है.
Q13. बिंदु A के सन्दर्भ में बिंदु D किस दिशा में है?
(a)उत्तर
(b)दक्षिण-पश्चिम
(c)दक्षिण-पूर्व
(d)उत्तर-पश्चिम
(e)उत्तर-पूर्व
Q14. बिंदु B और बिंदु D के बीच की कुल दूरी कितनी है?
(a)10km
(b)6किमी
(c)12किमी
(d)4किमी
(e) 5किमी
Q15. प्रकाश 20 मीटर उत्तर की ओर चलता है. फिर वह दायें मुड़ता है और 30 मीटर चलता है. वह फिर से दायें मुड़ता है और 35 मीटर चलता है. फिर वह बायें मुड़ता है और 15 मीटर चलता है. वह फिर से बायें मुड़ता है और 15 मीटर चलता है. वह अपने मूल स्थान से किस दिशा में और कितने मीटर दूर है?
(a) 15 मीटर पश्चिम
(b) 30 मीटर पूर्व
(c) 30 मीटर पश्चिम
(d) 45 मीटर पूर्व
(e) इनमे से कोई नहीं