Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Reasoning for SBI PO

Night Class Reasoning for SBI PO

Reasoning-qiuz-new-pattern-sbi-po
Directions
(1-5):
निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
A, B, C, D, E और F छ: व्यक्ति है जोकि एक कंपनी में अलग-अलग पद पर
कार्य करते है
, अर्थात, पर्यवेक्षक,
ऑपरेटर, लिपिक, अकाउंटेंट, टाइपकर्ता और
अनुवादक
, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.इन सभी में से प्रत्येक को अलग-अलग रंग पसंद है, जैसे लाल, काला, गुलाबी, हरा, सफेद और पीला. वह तीन अलग-अलग प्रकार के वाहनों का प्रयोग करते है, जैसे स्कॉर्पियो, मर्सिडीज और होंडा अमेले, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
कम से कम दो व्यक्ति
समान वाहन का प्रयोग करते है
. A, स्कॉर्पियो का प्रयोग करता है और उसे हरा रंग पसंद है परन्तु वह न तो अकाउंटेंट है और न ही पर्यवेक्षक है. वह व्यक्ति जो टाइपकर्ता है स्कॉर्पियो प्रयोग करता है और वह व्यक्ति जो ऑपरेटर है मर्सिडीज का
प्रयोग करता है
. E, सफ़ेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के समान वाहन
का प्रयोग करता है परन्तु वह अनुवादक नहीं है
.
वह व्यक्ति जो अकाउंटेंट है मर्सिडीज का प्रयोग करता
है
. C,
टाइपकर्ता है और उसे न ही
काला न ही पीला रंग पसंद है
. होंडा अमेले उस व्यक्ति द्वारा प्रयोग की जाती है जो
अनुवादक है
. B,
ऑपरेटर है और उसे गुलाबी रंग पसंद है परन्तु वह, D के समान वाहन का प्रयोग नहीं करता. F को लाल या पीला रंग पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जो स्कॉर्पियो का प्रयोग
करता है न ही
अकाउंटेंट है न ही पर्यवेक्षक है. वह व्यक्ति जिसे गुलाबी रंग पसंद है और जिसे
काला रंग पसंद है समान प्रकार का वाहन प्रयोग करता है
.

Q1.निम्नलिखित में से कौन लिपिक है?
(a)B
(b)E
(c)C
(d)A
(e)इनमे से कोई नहीं
Q2.D को निम्न में से कौन सा रंग पसंद है?
(a)सफ़ेद
(b)लाल
(c)पीला
(d)काला
(e)इनमे से कोई नहीं
Q3.निम्नलिखित में से कौन सा युग्म होंडा अमेले का प्रयोग करता है?
(a)F, C
(b)D, E
(c)D, F
(d)E, B
(e)इनमे से कोई नहीं
Q4.निम्नलिखित में से किसे पिला रंग पसंद है?
(a)E
(b)B
(c)D
(d)C
(e)इनमे से कोई नहीं
Q5.काला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति का पेशा क्या
है
?
(a)लिपिक
(b)पर्यवेक्षक
(c)अकाउंटेंट
(d)अनुवादक
(c)निर्धारित नहीं किया जा सकता
Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन
कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
एक पार्टी में आठ
मित्र
A, B, C, D, E, F, G और H एक आयताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख
करके बैठे है
. इनमे से A,
C, D
और E महिला है और एक पुरुष और एक महिला समूह को होस्ट कर रहे है. तीन व्यक्ति, मेज की प्रत्येक लम्बी साइड बैठे है और होस्ट मेज की शेष साइड पर
स्थित है
. D,
G के दायें से तीसरे स्थान पर स्थित है,
जोकि एक होस्ट है और C बायें से दूसरे स्थान पर स्थित है. H और C एक-दूसरे के विपरीत बैठे हुए है. A, G के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है और F,
E के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है.
Q6. दी गयी व्यवस्था में C का स्थान कौन सा है?
(a) E के बायें से तीसरे
(b) B के दायें से तीसरे
(c) F के ठीक बायें
(d) G के बायें से दूसरे
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन D के बायें से दूसरे स्थान पर स्थित है?
(a) C
(b) A
(c) F
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन महिला होस्ट है?
(a) E
(b) A
(c) F
(d) C
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (9-15): नीचे दिए गए प्रत्येक
प्रश्नों में एक कथन दिया गया है जिसका अनुसरण तीन कार्यवाही
I, II और III द्वारा किया जाता है. समस्या, नीति के संबंध में सुधार, फॉलोअप या आगे की
कार्यवाही के लिए लिया गया प्रशासनिक निर्णय
,
कार्यवाही का एक
कदम है
. कथन में दी गई सूचना के आधार पर आपको सभी कथनों को सत्य
मानना है
, तब निर्णय करें की दिए गए
सुझावों में कौन सा तर्क सहित कार्यवाही का अनुसरण कर रहा है
.
उत्तर दीजिये:-
Q9. कथन: भारतीय रेलवे
पूरी तरह से सरकारी सब्सिडी पर निर्भर हैं और परिवहन गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित
नहीं है
.
कार्यवाही:
I. मामले की जांच के लिए एक
समिति का गठन किया जाना चाहिए
.
II. रेलवे को राजस्व प्राप्त
करने के लिए नए क्षेत्रों का पता लगाना चाहिए
.
III. रेलवे को निजी क्षेत्रों
में रोलिंग स्टॉक
, निर्माण, आवास आदि के डिजाइन और
निर्माण जैसे गैर-कोर गतिविधियों को बंद करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए
.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) I और II अनुसरण करता है
(c) II और III अनुसरण करता है
(d) सभी अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. कथन: मौसम ब्यूरो में
एक हालिया बुलेटिन के माध्यम से अगले सप्ताह के दौरान भारी वर्षा का पूर्वानुमान
किया है जिससे शहर के कई हिस्सों में जल भराव हो सकता है
.
कार्यवाही
I. बुलेटिन को मीडिया के
माध्यम से व्यापक प्रचार दिया जाना चाहिए
.
II. नागरिक अधिकारियों को इन
हिस्सों से पानी हटाने के लिए पंपिंग प्रणाली को तत्पर रखना चाहिए
.
III. लोगों को इस अवधि के
दौरान घर के अंदर रहने की सलाह दी जानी चाहिए
.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) I और II अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) II और III अनुसरण करता है
(e) इनमे से ओई नहीं
Q11. कथन: यह बताया गया है
कि कई शहरों में पानी का स्तर तेजी से घट रहा है और यह जल संकट का कारण है
.
कार्यवाही
I. इन शहरों में पानी दुरुपयोग
को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए
.
II. लोगों को इस समस्या से
अवगत कराने के लिए एक जागरूकता अभियान शुरू किया जाना चाहिए
.
III. बारिश के पानी के भंडार
का विकल्प का पता लगाया जाना चाहिए
.
(a) सभी अनुसरण करते है
(b) II और III अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं


Q12.
कथन: इराक पर अमेरिकी हमले के
कारण खाड़ी में बढ़ते तनाव के कारण भारत में तेल और गैस की कीमतें बढ़ने की
संभावना है
, इराक तेल का एक प्रमुख स्रोत है.
कार्यवाही
I. भारत के नए तेल के
स्रोतों का पता लगाना चाहिए
.
II. तेल और उसके उत्पादों का
कम से कम एक महीने का भंडार संग्रहित होना चाहिए
.
III. तेल की आपूर्ति आम तौर पर
दो सप्ताह में उच्च समुद्र पर पारगमन में होती है
, इसलिए चिंता करने की कोई बात नहीं है.
(a) केवल I
(b) I और II
(c) केवल III
(d) या तो 2 या 3
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. कथन: मिल के मालिक और
कर्मचारियों के बीच सक्रिय सहयोग के बिना
, यह लंबे समय तक लाभदायक
नहीं रह सकता.
कार्यवाहीं
I. मिल बंद होना चाहिए.
II. श्रमिकों को मालिकों के
साथ सहयोग करने के लिए कहा जाना चाहिए
.
III. मालिकों को कर्मचारियों
के साथ सहयोग करने के लिए कहा जाना चाहिए
.
(a) केवल I
(b) I और II अनुसरण करता है
(c) सभी अनुसरण करता है
(d) II और III अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. कथन: देश X ने भारतीय सॉफ्टवेयर
इंजीनियरों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है
.
कार्यवाहीं
I. भारतीय सॉफ्टवेयर
इंजीनियरों को विदेश जाने का विचार छोड़ देना चाहिए
.
II. भारत सरकार को इस मुद्दे
को सुलझाने के लिए देश
X की यात्रा के लिए एक
प्रतिनिधिमंडल बनाना चाहिए
.
III. भारतीय सॉफ्टवेयर
इंजीनियरों को भारत में या तो अपने चमत्कार साबित करना चाहिए या अन्य देशों में
अवसर तलाशना चाहिए
.
(a) या तो II या III अनुसरण करते है
(b) I और II अनुसरण करते है
(c) सभी अनुसरण करते है
(d) I और III अनुसरण करते है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. कथन: महाविद्यालयों, इसके कॉलेजो और विभिन्न
अधिकारियों के बीच समन्वय की कमी के परिणामस्वरूप छात्रों को एक कॉलेज से दूसरे में
दाखिला करने की मांग की है
.
कार्यवाहीं
I. अगर किसी छात्र को एक
कॉलेज से निकाल दिया गया है
,
तो यह जानकारी
विश्वविद्यालय के सभी अन्य कॉलेजों को भेज दी जानी चाहिए
.
II. विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजो
में प्रवेश सीधे विश्वविद्यालय द्वारा नियंत्रित किया जाना चाहिए
.
III. गैर-सामाजिक गतिविधियों
में शामिल छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए एक अलग अनुभाग बनाया जाना
चाहिए
.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) I और III अनुसरण करता है
(e) II और III अनुसरण करता है

Night Class Reasoning for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Night Class Reasoning for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_5.1Night Class Reasoning for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_6.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Night Class Reasoning for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_7.1