प्रिय पाठकों,
यदि आपका लक्ष्य बैंक या बीमा क्षेत्र में नौकरी का हैं, तो क्वांटिटेटिव एप्टिड्यूड एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है जिसकी आपको तैयारी करना चाहिए. जैसे कि IBPS RRB PO Prelims के लिए सिर्फ 5 दिन शेष है, इन 15 प्रश्नों की मदद से आप क्वांट सेक्शन- सन्निकटन और संख्या श्रृंखला के दो महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास कर सकते हैं.
Directions (6-10): निम्नलिखित पाई चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
पाई चार्ट, 1992 में 4 शहरों (P, Q, R और S) की आबादी के बारे में आंकड़े दिखाता है. और नीचे दी गई तालिका चार शहरों में साक्षरों से निरक्षरों का और पुरुषों का महिलाओं से अनुपात दर्शाता है
1992 में दिए गए 4 शहरों की कुल जनसंख्या= 270 लाख
Q6. किस शहर में अधिकतम संख्या में शिक्षित हैं?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
(e) दोनों P और Q
Q7. 1993 में, S शहर की जनसंख्या में 10% की वृद्धि होती है और Q शहर की जनसंख्या में 20% की वृद्धि होती है, तो 2013 में S और Q की जनसँख्या का अनुपात क्या होगा?
(a) 2: 3
(b) 3: 2
(c) 18: 11
(d) 11: 18
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. शहर P में, यदि 50% पुरुष शिक्षित हैं, तो शहर P में लगभग कितनी प्रतिशत महिलाएँ शिक्षित हैं?
(a) 65
(b) 32
(c) 42
(d) 52
(e) 57
Q9. पुरुषों की कुल संख्या, महिलाओं की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है (लगभग)?
(a) 122
(b) 105
(c) 155
(d) 130
(e) 138
Q10. शहर P में कितनी शिक्षित महिलाएं हैं?
(a) 22.5 लाख
(b) 18 लाख
(c) 45 लाख
(d) 40 लाख
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Direction (Q11 – 15): निम्नलिखित जानकारी का अध्यन कीजिये और उसपर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
Q11. कंपनी P और Q, 2012 में अपने द्वारा निर्मित खिलौने के क्रमश: 80% और 85% बेचती है. उस वर्ष न बेचे गए खिलौने की संख्या ज्ञात कीजिये(हजारों में)?
(a) 42.25
(b) 31.15
(c) 41.15
(d) 45.15
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. दो कंपनी के कुल उत्पादन के मध्य का अंतर क्या है(हजारों में)?
(a) 27
(b) 22
(c) 30
(d) 28
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. दी गई कंपनियों में, अधिकतम उत्पादन न्यूनतम उत्पादन से लगभग कितने प्रतिशत कम है?
(a) 104%
(b) 107%
(c) 102%
(d) 108%
(e) 106%
Q14. कंपनी P द्वारा निर्मित खिलौने की औसत संख्या कंपनी Q द्वारा निर्मित खिलौने की औसत संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है?
Q15. 10,000 खिलौनों के लिए खिलौनों के निर्माण में 5 लाख रु की लागत होती है. यदि कंपनी P 2014 में अपने उत्पादन का 90% 80रु प्रति खिलौने पर बेचती है जबकि शेष को हटा दिया गया, तो 2014 में प्रतिशत लाभ ज्ञात कीजिये
(a) 42%
(b) 34%
(c) 40%
(d) 44%
(e) इनमें से कोई नहीं