यदि आपका लक्ष्य बैंक या बीमा क्षेत्र में नौकरी का हैं, तो क्वांटिटेटिव एप्टिड्यूड एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है जिसकी आपको तैयारी करना चाहिए. जैसे कि IBPS RRB PO Prelims के लिए सिर्फ 5 दिन शेष है, इन 15 प्रश्नों की मदद से आप क्वांट सेक्शन-Number Series, Arithmetic and Data Interpretation. के दो महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास कर सकते हैं.
Q1. 586 587 586 581 570 ? 522
(a) 545
(b) 543
(c) 551
(d) 557
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. 64 54 69 49 74 44 ?
(a) 89
(b) 69
(c) 59
(d) 99
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. 4000 2008 1012 ? 265 140.5 78.25
(a) 506
(b) 514
(c) 520
(d) 512
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. 5 5 15 75 ? 4725 51975
(a) 520
(b) 450
(c) 525
(d) 300
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. 52 26 26 39 78 ? 585
(a) 195
(b) 156
(c) 234
(d) 117
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): In निम्नलिखित प्रनों में दो समीकरण I और I दिए गए हैं. आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और —
उत्तर देना है (a) यदि x>y
उत्तर देना है (b) यदि x≥y
उत्तर देना है (c) यदि x<y
उत्तर देना है (d) यदि x≤y
उत्तर देना है (e) यदि x=y या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
(a) 68%
(b) 60%
(c) 65%
(d) 75%
(e) 78%
Q12. सभी शहरों से सिंडिकेट बैंक में काम कर रहे कर्मचारियों की औसत संख्या (लगभग) ज्ञात कीजिये?.
(a) 2356
(b) 2500
(c) 2650
(d) 3251
(e) 2542
Q13. यदि बैंगलोर शहर के सभी पांच बैंकों में काम कर रहे 40% कर्मचारी लड़कियां हैं, तो यह लड़कियां सभी शहरों के ऐक्सिस बैंक में काम कर रहे कर्मचारियों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 75.5%
(b) 65%
(c) 74%
(d) 72%
(e) 70%
Q14. कोलकाता शहर के सभी पांच बैंकों में काम कर रहे कर्मचारियों की कुल संख्या और चेन्नई शहर के सभी पांच बैंकों में काम कर रहे कर्मचारियों की कुल संख्या चेन्नई के बीच कितना अंतर है?
(a) 20500
(b) 15530
(c) 22540
(d) 17075
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15.मुंबई शहर के सभी पांच बैंकों में काम कर रहे कर्मचारियों की औसत संख्या का लखनऊ शहर के सभी पांच बैंकों में काम कर रहे कर्मचारी कर्मचारियों की औसत संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 7850 : 8753
(b) 8451 : 9853
(c) 8125: 9531
(d) 7952 : 9951
(e) इनमे से कोई नहीं