Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class: Data Interpretation (DI) Quiz...

Night Class: Data Interpretation (DI) Quiz in Hindi for IBPS RRB and IBPS PO 2017

प्रिय छात्रों,

Quantitative-Aptitude-Questions-for-IBPS-RRBs-PO-Exam-2017

IBPS परीक्षा के लिए संख्यात्मक अभीयोग्यता के प्रश्न

आज हमने कुछ Data Interpretation Questions को शामिल किया. यह Quantitative Aptitude   के प्रश्न है और आपको इसे 20-21 मिनट में हल करने का प्रयास करना चाहिए. यदि आप निर्धारित समय में इसे पूरा करने में विफल रहते हैं, फिर से पूर्ण बल के साथ इसका प्रयास करें. यह  These quantitative aptitude questions IBPS RRB Exam, IBPS PO और IBPS RRB Exam, IBPS PO जैसी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.
Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर देने के लिए दी गयी तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें –

कंपनी
वर्ष
वर्षों में छः कंपनियों द्वारा
अर्जित लाभ प्रतिशत
P
Q
R
S
T
U
2004
11
12
3
7
10
6
2005
9
10
5
8
12
6
2006
4
5
7
13
12
5
2007
7
6
8
14
14
7
2008
12
8
9
15
13
5
2009
14
12
11
15
14
8

Q1. यदि वर्ष 2008 में कंपनी R द्वारा अर्जित लाभ 18.9 लाख रूपये था,तो उस वर्ष की आय कितनी थी?
(a) 303.7 लाख रूपये
(b) 264.5 लाख रूपये
(c) 329.4 लाख रूपये
(d) 228.9 लाख रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं

Q2. वर्ष 2004 में कंपनी T के लाभ में प्रतिशत वृद्धि कितनी है?
(a) 40
(b) 35
(c) 26
(d) 48
(e) इनमे से कोई नहीं

Q3. यदि 2007 में कंपनी P द्वारा अर्जित लाभ 2.1 लाख रूपये था, उस वर्ष में व्यय कितना था?
(a) 30 लाख रूपये
(b) 15 लाख रूपये
(c) 23 लाख रूपये
(d) 27 लाख रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं

Q4. सभी वर्षों में कंपनी S का औसत प्रतिशत लाभ कितना था?
(a) 13.5
(b) 11
(c) 12
(d) 14
(e) इनमे से कोई नहीं

Q5. वर्ष 2005 में कंपनी क्यू Q अर्जित लाभ प्रतिशत और उस वर्ष शेष कंपनियों द्वारा अर्जित औसत प्रतिशत लाभ के बीच कितना अंतर है?
(a) 4
(b) 2
(c) 1
(d) 3
(e) इनमे से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर देने के लिए दिए गये पाई चार्ट और तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें:
किसी संगठन के विभिन्न विभागों में काम कर रहे कर्मचारियों का प्रतिशत वितरण है और उनमे पुरुषों का महिलाओं से अनुपात 
कर्मचारियों की कुल संख्या = 1800

       कर्मचारियों का प्रतिशत वितरण
Night Class: Data Interpretation (DI) Quiz in Hindi for IBPS RRB and IBPS PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
पुरुषों का महिलाओं से अनुपात
विभाग
पुरुष
महिला
उत्पादन
11
1
एचआर
1
3
आईटी
5
4
मार्केटिंग
7
5
अकाउंट्स
2
7

Q6. मार्केटिंग विभाग में काम करने वाले पुरुषों की संख्या कितनी है?
(a) 132
(b) 174
(c) 126
(d) 189
(e) इनमे से कोई नहीं

Q7. संगठन के आईटी विभाग में कार्यरत महिलाओं की संख्या सभी विभागों के संगठनों में कर्मचारियों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 7
(b) 5
(c) 19
(d) 15
(e) 10

Q8. संगठन के एच आर विभाग में कार्यरत महिलाओं की संख्या और उस विभाग में कर्मचारियों की कुल संख्या के बीच क्रमशः अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 3 : 4
(b) 2 : 5
(c) 2 : 9
(d) 3 : 7
(e) इनमे से कोई नहीं

Q9. अकाउंट्स विभाग में कार्यरत पुरुषों की संख्या का समान विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की कुल संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये? 
(a) 9 : 2
(b) 7 : 6
(c) 2 : 9
(d) 6 : 7
(e) इनमे से कोई नहीं

Q10. संगठन के उत्पादन विभाग में कार्यरत पुरुषों की संख्या  उस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है? (दशमलव के बाद दो अंक तक पूर्णांकित करें)
(a) 89.76
(b) 91.67
(c) 88.56
(d) 94.29
(e) इनमे से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर देने के लिए ग्राफ का अध्ययन करें:

Night Class: Data Interpretation (DI) Quiz in Hindi for IBPS RRB and IBPS PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q11. वर्ष 2008 में कंपनी Y के लाभ में पिछले वर्ष की तुलना में प्रतिशत वृद्धि कितनी थी?
(a) 2
(b) 10
(c) 20
(d) 14
(e) इनमे से कोई नहीं

Q12. वर्ष 2005 में कंपनी Z के लाभ में पिछले वर्ष की तुलना में अनुमानित प्रतिशत वृद्धि कितनी थी?
(a) 14
(b) 21
(c) 8
(d) 26
(e) 19

Q13. यदि वर्ष 2004 में कंपनी X द्वारा अर्जित लाभ 2,65,000रुपये था, वर्ष 2006 में इसका लाभ कितना था?
(a) 6,21,560 रूपये
(b) 4,68,290 रूपये
(c) 7,05,211 रूपये
(d) 4,82,300 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं

Q14. दिए गये वर्षों में कंपनी Z के लाभ में औसत प्रतिशत वृद्धि कितनी है?
(a) 40 5/6
(b) 41 2/3
(c) 28 1/6
(d) 23 1/3
(e) इनमे से कोई नहीं

Q15. ग्राफ़ के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(a) कंपनी X को वर्ष 2004 में हानि हुई थी
(b) वर्ष 2006 और 2007 में कंपनी Y द्वारा अर्जित लाभ की राशि समान है
(c) कंपनी Z ने अन्य वर्ष की तुलना में वर्ष 2008 में उच्चतम लाभ अर्जित किया था
(d) वर्ष 2004 में कंपनी X द्वारा अर्जित लाभ उस वर्ष में कंपनी Z द्वारा अर्जित लाभ से कम है
(e) इनमे से कोई नहीं


Print Friendly and PDF