प्रिय पाठकों,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. NICL AO Mains Exam के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
A, B, C, D, E, F, G और H आठ व्यक्ति एक पंक्ति में बैठते हैं और उन सभी का मुख उत्तर दिशा की ओर है परन्तु इसी कर्म में हो यह आवश्यक नहीं. वे सभी एक बहु-मंजिला बिल्डिंग की अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं जैसे तीसरी, 6ठी, 13वीं, 19वीं, 27वीं, 31वीं, 43वीं और 47वीं परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. 13वीं मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति 6ठी मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. C 27वीं मंजिल पर रहता है. A, 47वीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है. D, H के निकट नहीं बैठा. न तो A और न ही 47वीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठे है. B, F के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. तीसरी मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति G और 47वीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है. G और 43वीं मंजिल में रहने वाले व्यक्ति के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं. H, 43वीं मंजिल में रहने वाले व्यक्ति के निकटतम बाईं ओर बैठा है. H और 31वीं मंजिल पर रहने वाले F के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं.
Q1.E किस मंजिल पर रहता है?
(a) 31वीं
(b) 6ठी
(c) 43वीं
(d) 27वीं
(e) 13वीं
Q2. A और B के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से D किस मंजिल पर रहता है?
(a) 6ठी
(b) 13वीं
(c) 19वीं
(d) 47वीं
(e) 43वीं
Q4. निम्नलिखित में से तीसरी मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के निकटतम बाएं कौन बैठा है?
(a) A
(b) F
(c) D
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से A के दाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) H
(b) C
(c) F
(d) G
(e) E
Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूटभाषा में-
“will encourage them to” को “ S@X M@U N#F T@U” के रूप में लिखा जाता है,
“help advance the common” को “ W@I X#B T#U M@D” के रूप में लिखा जाता है,
“roll out the corporate” को “M@S M#D G#P T#U” के रूप में लिखा जाता है,
Q6. “terrorism” के लिए कोड क्या है?
(a) W#U
(b)W#V
(c) W@U
(d) X#U
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. “promoting” के लिए कोड क्या है?
(a) J#Q
(b) J#B
(c) J@Q
(d) T#Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. ‘senior” का कोड क्या है?
(a) W@V
(b) W@T
(c) W#T
(d) X@T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. ‘relation’ के लिए कोड क्या होगा?
(a) W@T
(b) W@S
(c) W#S
(d) Y@S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. ‘agenda’ का कोड क्या है?
(a) U@C
(b)V@B
(c) U@B
(d)U#B
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-12): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
मोबाइल के पांच ब्रांडों के एक अध्ययन में C, P, A, G और B ब्रांड का परीक्षण और महंगाई के निमित्त रैंक किया गया. निम्नलिखित परिणाम प्राप्त किए गए –
(i) P और G सामान महंगे है.
(ii) इन सभी के बीच B सबसे कम महंगा ब्रांड है.
(iii) C, P से कम महंगा है.
(iv) G, A से कम महंगा है.
(v) A की महंगाई P से अधिक है.
Q11. यदि उपरोक्त विवरण सत्य हैं, तो निम्न में से कौन सा सत्य होगा?
(a) ) इन सभी में से A सबसे महंगा है.
(b) C, A से ज्यादा महंगा है.
(c) महंगाई के अवरोही क्रम में सेट करने पर G उन सभी के बीच में आता है.
(d) इन सभी में से C सबसे महंगा है.
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q12. यदि छठे ब्रांड F का परीक्षण किया जाता है और उसे A अधिक महंगा पाया जाता है, तो यदि अध्ययन का निष्कर्ष सही हैं, तो निम्न में से कौन सा सत्य होगा?
(a) छह ब्रांडों में से अधिकतम तीन F से कम महंगे हैं.
(b) F ज्यादा महंगा है.
(c) P, F से ज्यादा महंगा है.
(d) F, C से कम महंगा है.
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q13. A + B का अर्थ है कि A, B का पुत्र है; A – B का अर्थ है कि A, B की पत्नी है; A × B का अर्थ है कि A, B का भाई है; A ÷ B का अर्थ है कि A, B की माँ है और A = B का अर्थ है कि A, B की बहन है तो P + R – Q का क्या अर्थ होगा?
(a) Q, P का भाई है
(b) Q, P का पुत्र है
(c) Q, P का अंकल है
(d)Q, P का पिता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. सुरभी उत्तर की ओर 20 किमी तक चलती है. फिर वह दाईं ओर मुड़कर 30 किमी तक चलती है. फिर वह दुबारा दाईं ओर मुड़कर 35 किमी तक चलती है. फिर वह बाईं ओर मुडती है और 15 किमी तक चलती है. फिर वह दुबारा बाईं ओर मुड़कर 15 किमी तक चलती है. वह अपनी वास्तविक स्थिति से किस दिशा में और कितने किमी दूर है?
(a) 15 किमी, पश्चिम
(b) 30 किमी, पूर्व
(c) 30 किमी, पश्चिम
(d) 55 किमी, पूर्व
(e) 45 किमी, पूर्व
Q15. रोमिल पूर्व की ओर चलना शुरू करता है. 35 मीटर चलने के बाद, वह अपने दाईं ओर मुड जाता है और 40 मीटर की दूरी तक चलता है. फिर वह दुबारा दाईं ओर मुड़कर अन्य 35 मीटर की दूरी तक चलता है. अंत में, वह दाईं ओर मुड़कर 20 मीटर तक चलता है. वह आरंभिक बिंदु से किस दिशा में और कितनी दूर है?
(a) 20 मीटर, उत्तर
(b) 35 मीटर, दक्षिण
(c) 35 मीटर, उत्तर
(d) 20 मीटर, दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं
यह भी देखें: