रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. NICL AO Mains Exam के लिए इन ट्विस्टेड वन रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (Q. 1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H को अलग-अलग मोबाइल फ़ोन पसंद है अर्थात एप्पल, गार्मिन, वर्टू, थुरैया, फॉक्सकॉन, पैन्टेक, विको और लैनिक्स परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इनमे से सभी एक आयताकार मेज के चारो ओर बैठे है. चार व्यक्ति मेज के प्रत्येक मध्य भाग में बैठे है, जबकि अन्य चार व्यक्ति मेज की कोनो पर बैठे है. इन सभी का मुख केंद्र की ओर है. D, लैनिक्स मोबाइल पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. E, पैन्टेक मोबाइल पसंद करने वाले व्यक्ति के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. F और G एक दूसरे के विपरीत बैठे है. C, विको मोबाइल पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है. B,एप्पल मोबाइल पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है. वह व्यक्ति जिसे थुरैया मोबाइल पसंद है, फॉक्सकॉन मोबाइल पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है और A के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है, जोकि विको मोबाइल पसंद करने वाले व्यक्ति के निकट नहीं बैठा है. G, छोटी साइड बैठा है और विको मोबाइल पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है. वह व्यक्ति जिसे फॉक्सकॉन और थुरैया मोबाइल पसंद है, मेज की समान साइड नहीं बैठे है. वह व्यक्ति जिसे थुरैया मोबाइल पसंद है, लैनिक्स मोबाइल पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जोकि गार्मिन मोबाइल पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत नहीं बैठा है. वह व्यक्ति जिसे थुरैया मोबाइल पसंद है, C के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. F, H के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जिसे गार्मिन मोबाइल पसंद है, फॉक्सकॉन मोबाइल पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है.
1. पैन्टेक मोबाइल पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) वह व्यक्ति जिसे फॉक्सकॉन मोबाइल पसंद है.
(b)A
(c)वह व्यक्ति जिसे विको मोबाइल पसंद है.
(d)इनमे से कोई नहीं
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
2. निम्न में से कौन D के विपरीत बैठा है?
(a) A
(b) C
(c)वह व्यक्ति जिसे लैनिक्स मोबाइल पसंद है.
(d)वह व्यक्ति जिसे गार्मिन मोबाइल पसंद है.
(e)निर्धारित नहीं किया जा सकता
3. निम्नलिखित में से कौन H के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) E
(b) D
(c) C
(d) B
(e) A
4. A को निम्न में से कौन सा मोबाइल पसंद है?
(a) वर्टू
(b) गार्मिन
(c) एप्पल
(d) थुरैया
(e) फॉक्सकॉन
5. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को पैन्टेक मोबाइल पसंद है?
(a) B
(b) C
(c) D
(d) E
(e) F
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में चार कथन दिए गए है जिनका अनुसरण तीन निष्कर्ष संख्या I, II और III द्वारा किया जाता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षो का अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष तर्कपूर्ण से कथन का अनुसरण करता है.
Q6.कथन:
कुछ पेन बुक है.
सभी बुक टेबल है.
कुछ टेबल कैट है.
सभी कैट डॉग है.
निष्कर्ष:
I. कुछ डॉग पेन है.
II. कुछ कैट पेन है.
III. कुछ डॉग बुक है.
IV. कुछ टेबल पेन है.
(a) कोई भी अनुसरण नहीं करता है
(b)केवल II अनुसरण करता है
(c)केवल IV अनुसरण करता है
(d)III और IV अनुसरण करता है
(e)केवल III अनुसरण करता है
Q7.कथन:
कुछ बेट मेट है.
कुछ मेट डेस्क है.
कुछ डेस्क चेयर है.
कुछ चेयर पिंस है.
निष्कर्ष:
I. कुछ पिंस डेस्क है.
II.कुछ चेयर बेट है.
III. कुछ चेयर मेट है.
IV. कुछ डेस्क बेट है.
(a) कोई भी अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) केवल IV अनुसरण करता है
Q8.कथन:
सभी कॉइन नोट है.
कोई नोट यूरो नहीं है.
कुछ यूरो दीनार है.
सभी दीनार डॉलर है.
निष्कर्ष:
I. कुछ डॉलर नोट है.
II. कुछ दीनार यूरो है.
III. कोई डॉलर नोट नहीं है.
IV. कुछ डॉलर कॉइन है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) या तो I या III अनुसरण करता है
(e) या तो I या III और II अनुसरण करता है
Q9.कथन:
सभी गोल्ड सिल्वर है.
कुछ सिल्वर आयरन है.
सभी आयरन गन है.
कुछ गन वाच है.
निष्कर्ष:
I. कुछ वाच आयरन है.
II. कुछ गन सिल्वर है.
III. कुछ सिल्वर गोल्ड है.
IV. कुछ गन गोल्ड है.
(a) I और II अनुसरण करता है
(b) II और III अनुसरण करता है
(c) I, II और III अनुसरण करता है
(d) सभी, I, II, III और IV अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10.कथन:
कुछ ग्रास फ़ील्ड है.
कुछ फ़ील्ड ग्रीन है.
सभी ग्रीन ट्री है.
सभी ट्री विलेज है.
निष्कर्ष:
I. कुछ विलेज फील्ड है.
II. कुछ विलेज ग्रास है.
III.कुछ ट्री ग्रास है.
IV. कुछ ट्री फील्ड है.
(a) I और II अनुसरण करता है
(b) II और III अनुसरण करता है
(c) I, II और III अनुसरण करता है
(d) सभी I, II, III और IV अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-12): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
बिंदु H, बिंदु G से 6 किमी पूर्व की ओर है. बिंदु R, बिंदु G से 8 किमी उत्तर की ओर है. बिंदु Q, बिंदु R और बिंदु G के ठीक मध्य में स्थित है. बिंदु K, बिंदु Q से 10 किमी दक्षिण में स्थित है. बिंदु L, बिंदु Q से 3 किमी पूर्व में स्थित है. बिंदु S, बिंदु G और बिंदु H के ठीक मध्य स्थित है.
Q11. यदि एक व्यक्ति बिंदु L से 4 किमी दक्षिण की ओर चलता है, दायें मुड़ता है और फिर से 3 किमी चलता है, तो वह किस बिंदु पर पहुंचेगा?
(a) Q
(b) G
(c) K
(d) H
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q12. यदि एक व्यक्ति बिंदु S से 8 किमी उत्तर की ओर चलता है, तो वह किस बिंदु को पार करेगा और वह बिंदु R से कितनी दूर है?
(a) G, 4 किमी
(b) H, 3 किमी
(c) L, 6 किमी
(d) L, 3 किमी
(e) G, 8 किमी
Directions (13-15):निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक परिवार में छ: सदस्य P, Q, R, S, T और U है. इस परिवार में दो विवाहित दम्पति है. Q,डॉक्टर है और T का पिता है. U, R के दादा है और ठेकेदार है, S, T की दादी है और हाउस वाइफ है. इस परिवार में एक डॉक्टर, एक ठेकेदार, एक नर्स, एक हाउस वाइफ, और दो छात्र है. R की माता नर्स है.
Q13. निम्नलिखित में से कौन P का पति है?
(a) R
(b) U
(c) Q
(d) S
(e) T
Q14. निम्नलिखित में से कौन T की बहन है?
(a) R
(b) U
(c) T
(d) जानकारी अपर्याप्त
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. P का पेशा क्या है?
(a) डॉक्टर
(b) नर्स
(c) डॉक्टर या नर्स
(d) हाउस वाइफ
(e) इनमे से कोई नहीं